Kacha badam singer Bhuban Badyakar पर हुई पैसों की बरसात, म्यूजिक कंपनी से मिले लाखों रुपये, पुलिस ने भी किया सम्मानित

Kacha badam singer Bhuban Badyakar ‘काचा बादाम’ (Kacha Badam) गाना गाकर रातों-रात स्टार बने भुवन बादयाकर (Bhuwan Badyakar) पर पैसों की बरसात हो गई है जिस सिंगिंग कंपनी से भुवन को शिकायत थी वो इतने दिनों के इंतजार के बाद आखिर सब दूर हो गई है जिस सिंगिंग कंपनी ने भुवन से गाना गवाया था अब उसी कंपनी ने भुवन को लाखों रुपए का चेक दिया है भुवन इस वक्त पूरी दुनिया में इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं भारत से लेकर दुनिया के कोने कोने में लोग उनके गाने पर नाच रहे हैं आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी तक कच्चा बादाम गाने पर वीडियो बना रहे हैं

पिछले दिनों भुवन ने आज तक को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने एक म्यूजिक स्टूडियो के साथ गाना शूट किया है और उसका ऑडियो वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है पर उन्हें पैसे नहीं मिले हैं साथ ही साथ भुवन ने कहा कि जो भी आता है उनके साथ वीडियो शूट कर के चला जाता है
पर उन्हें उनका हक नहीं मिलता देखते ही देखते ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई लोग मांग करने लगे कि भुवन को उनका हक और उनकी रॉयल्टी दी जाए इतना ही नहीं भुवन के गांव वालों ने बाहर से आने वाले हर शख्स पर भुवन से मिलने पर पाबंदी लगा दी थी गांव वालों का कहना था कि

उनकी इजाजत के बगैर कोई भी भुवन नहीं मिल सकेगा क्योंकि उनका शोषण किया जा रहा है लोग आकर उनके साथ वीडियो बनाते हैं और बिना पैसे दिए चले जाते हैं लेकिन अब इस बीच उसी म्यूजिक कंपनी ने भूवन बादयाकर को लाखों रुपए दिए हैं जिसके साथ भुवन ने कच्चा बादाम गाने का रीमिक्स भर्जन रिकॉर्ड किया था गुरुवार को एक म्यूजिक कंपनी की तरफ से भूबन वादियाकर को ₹300000 का चेक दिया गया Kacha Badam

और इसके साथ ही उन्होंने भुवन साथ कंपनी ने एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया म्यूजिक कंपनी की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने भुवन को डेढ़ लाख रुपए पहले ही दे दिए हैं बाकी बचे हुए पैसे उन्हें अगले हफ्ते दे दिए जाएंगे पैसे मिलने से भुवन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है Pushpa 2 Bollywood Hindi Remake

इससे पहले भुवन को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने भी सम्मानित किया था बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल पुलिस हेडक्वार्टर्स में भुवन को बुलाया गया और पश्चिम बंगाल पुलिस ने उन्हें पुरस्कृत किया. भुवन ने सम्मानित होने के बाद कहा कि उन्होंने सपने में भी यहां तक पहुंचने के बारे में नहीं सोचा था.