Jersey (2021) Trailer Review
Jersey (2021) Trailer Review

Jersey 2021 Trailer Review: कबीर सिंह के बाद, जर्सी(Jersey) से दिल जितने आये शाहिद कपूर

Jersey 2021 Trailer Review: कबीर सिंह के बाद जर्सी(Jersey) से दिल जितने आये शाहिद कपूर

Jersey 2021 Trailer Review कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी की धमाकेदार कामयाबी के बाद शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) हाजिर है जर्सी के साथ जी हां शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म जर्सी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो कि 31st दिसंबर को रिलीज होने वाला है फिल्म के ट्रेलर में शाहिद कपूर(Shahid Kapoor), मृणाल ठाकुर(Mrunal Thakur) और पंकज कपूर(Pankaj Kapoor) मेन रोल में दिखाई दे रहे हैं और ट्रेलर देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि इस साल का आखिरी धमाका जर्सी के साथ होगा और ये धमाका भी कबीर सिंह की तरह सॉलिड धमाकेदार होगा जैसा कि सब जानते हैं ये फिल्म साउथ फिल्म का रीमेक है जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी

Jersey (2021) Trailer Review
फोटो इंस्टाग्राम

जिसके स्टार कास्ट में आपको देखने को मिलते हैं रोहित कामरा(Rohit Kamra), श्रद्धा श्रीनाथ(Shardha Shrinath) और सत्यराज(Satyaraaz) ये मूवी एक स्पोर्ट्स बेस्ट फैमिली ड्रामा मूवी है जो कि बहुत ज्यादा इमोशनल करती है और इसकी पूरी कहानी से लोग वाकिफ हैं लेकिन शाहिद कपूर ने अपने आने वाली अपकमिंग फिल्म जर्सी में कमाल कर दिखाया है कबीर सिंह में एक पैशनेट लवर के किरदार के साथ सबका दिल जीता था लेकिन अब शाहिद जर्सी में पैशनेट फादर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे जिनकी दुनिया उनके बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है

Jersey (2021) Trailer Review

अपने बेटे के छोटी सी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए एक बाप चोरी तक कर डालता है और बात करें कहानी की तो जर्सी में शाहिद को रणजी के कई मैच खेलने के बाद भी टीम इंडिया में नहीं चुना जाता है हार कर वो क्रिकेट खेलना छोड़ देता है खिलाड़ी कोटे से मिली नौकरी भी हाथ से फिसल जाती है Jersey 2021 Trailer Reviewउनका 7 साल का बेटा बस एक छोटी सी ख्वाहिश जर्सी की करता है और जर्सी खरीदने के लिए रुपए चाहिए और उसी रकम के लिए शाहिद कपूर का किरदार एक बार फिर से मैदान में उतरता है

Jersey (2021) Trailer Review
Jersey (2021) Trailer Review

लेकिन जीतने के बाद उसके दिल की धड़कनें थम जाती है और जिस तरह से शाहिद ने ट्रेलर में एक इमोशनल लवेबल केयरिंग फादर का रोल प्ले किया है वो देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे फिल्म में शाहिद के रियल लाइफ फादर पंकज कपूर भी है जो उनके कोच के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनकी प्रेजेंट्स भी ट्रेलर में जान डाल देती है वही मृणाल ठाकुर एक इंडिपेंडेंट वर्किंग वुमन के किरदार में नजर आ रही हैं और वो भी अपने परफॉर्मेंस से छाप छोड़ती हैं

कुल मिलाकर कहा जाए तो जर्सी फिल्म जो साउथ में बनी है वह डेफिनेटली सुपरहिट फिल्म है लेकिन हिंदी रीमिक्स में शाहिद ने जो अपना एफर्ट दिखाया है वह इस फिल्म को जरूर ब्लॉकबस्टर बनाएगा और कहीं ना कहीं यह मूवी शाहिद कपूर के लिए लकी साबित होने वाली है आपको बता दें कि फैंस को भी ट्रेलर बेहद पसंद आया है उम्मीद करते हैं कि ओरिजिनल डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी की फिल्म जर्सी को साउथ में जितना प्यार मिला

उस से डायरेक्शन में बने इस हिंदी रिमेक को भी ढेर सारा प्यार मिले अगर आपने भी देख लिया है तो इस पर अपनी राय शेयर कीजिए कमेंट सेक्शन में कि आपको यह कितना पसंद आया और कैसी लगी आपको इस फिल्म में शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस

Leave a Reply