
Imlie 24th December 2021 full episode Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Imlie 24th December 2021 full episode written update सीरियल इमली के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सभी लोग एक साथ बैठे होते हैं तभी अनू कहती है कि जब शादी का थीम फिल्मी तरीके से रखा गया है तो गेम भी तो एकदम फिल्मी होना चाहिए ना और उसके बाद अनु सबको बताती है कि मैंने यहां पर सभी लोगों पार्टनर के नाम और फिल्म के नाम की कुछ चिट रख दी है। एक एक कर सभी लोग जाएंगे चिट् उठाएंगे और अपने पार्टनर का नाम बताएंगे और फिर अपने पार्टनर को दूसरे चिट् में लिखें फिल्म के नाम को इशारों में गैस करने को कहेंगे
और अगर उसका पार्टनर नाम गेस कर लेगा तो दोनों साथ में डांस करेंगे और अगर नाम गेस नहीं कर पाए तो पनिशमेंट मिलेगी और उसके बाद सबसे पहले अनु पंकज को बुलाती है पंकज आते हैं और चिट् उठाते हैं तो उनका पार्टनर हरीश होते हैं और हरीश फिल्म के नाम को भी गेस कर लेते हैं और उसके बाद अर्पिता आती है जिसका पाटनर सुंदर होता है और एक बार फिर से सुंदर अर्पिता के ख्यालों में खो जाता है और फिर अनु मालिनी को बुलाती है
और जानबूझकर अनु मालिनी के पार्टनर में आदित्य का नाम लिख देती है लेकिन आदित्य फिल्म का नाम गेस नहीं कर पाता है और उसके बाद मालिनी आदित्य को जाने को कहती है और आदित्य जब अपना चिट् खोलता है तो उसकी पार्टनर इमली रहती है लेकिन आदित्य कहता है कि मेरी पार्टनर इमली है पर जब रियल लाइफ में पार्टनर चेंज हो गई है तो यहां भी तो चिट् चेंज करना ही होगा ना और इतना कहकर आदित्य वहीं पर चिट् रख कर चला जाता है
और इमली की आंखों में आंसू आ जाते हैं तभी अनु एक बार फिर से इमली को ताना मार दी और उसे कहती है अरे नौकरानी जूनियर तुम फिर से अकेली रह गई वैसे भी अब एक नौकरानी का पार्टनर कौन बनना चाहेगा इमली को बुरा लगता है और उसकी आंखों में आंसू आ जाती इमली वहां से जाने लगती है लेकिन तभी आर्यन वहां पर आ जाता है और इमली का हाथ पकड़ लेता है ।
और आर्यन एकदम डीडीएलजे कि राहुल के गेटअप में तैयार होकर आता है। इमली उसे डीडीएलजे राज के गेट अप में देखकर हैरान हो जाती है। आर्यन चिट् उठाता है और इमली और आर्यन को साथ में देखकर मालिनी अपने मन में कहती है कि अब इन लव बर्ड्स ने भी इसी तरह के कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। इधर आर्यन और इमली मेहंदी लगा के रखना गाने पर साथ में डांस करते हैं
और सभी लोग इमली और आर्यन को डांस करता देखकर एकदम चौक जाते हैं साथ ही साथ बहुत खुश भी होते हैं। नर्मदा इमली और आर्यन को जब एक साथ देखती है। उसके मन में फिर से आर्यन को लेकर ख्याल आने लगते हैं और नर्मदा अपने मन में कहती है कितने प्यारे लग रहे हैं दोनों साथ में मैं इस सपने से कभी बाहर ही नहीं आना चाहती हूं मेरा आर्यन कितना खुश लग रहा है
तभी अर्पिता कहती है वहां आप ऐसे सपने मत देखा कीजिए क्योंकि आपको पता है इमली अभी किस सिचुएशन से गुजर रही है और मैं जानती हूं आर्यन के दिल में ऐसा वैसा कुछ नहीं है आप तो आर्यन को इतने अच्छे से जानती है ना तभी नर्मदा कहती है तुम देखो अर्पिता आर्यन कितना ज्यादा खुश लग रहा है मुझे पता है कि इमली अभी किस सिचुएशन से गुजर रही है लेकिन जब मुझे पता नहीं था कि इमली के साथ इतना सब कुछ प्रॉब्लम है
उसके पहले से ही मैंने आर्यन और इमली दोनों को साथ में देखने का मन बना लिया था। वहीं दूसरी ओर आदित्य को इमली और आर्यन को साथ में देखकर बहुत गुस्सा आ रहा होता है और आदित्य वहां से उठकर जाने लगता है तभी अपर्णा भी उसके पीछे-पीछे जाती है इधर हरीश को एक बार फिर से फोन आता है और हरीश बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं आर्यन भी समझ जाता है कि हरीश कुछ ना कुछ तो गड़बड़ जरूर कर रहे हैं और आर्यन हरीश का पीछा करते हुए उनके पीछे पीछे जाता है। Imlie 24th December 2021 full episode written update
इधर अपर्णा आदित्य से पूछती है कि तुम इस तरह से अपना मेहंदी का फंक्शन छोड़कर कहां जा रहे हो आदित्य कहता है फंक्शन भले ही मेरा लेकिन ध्यान हमारी तरफ किसी का भी नहीं है सब का ध्यान इमली और आर्यन पर ही है हमारे मन में तो एक ख्याल भी आ रहा है कि इमली और आर्यन को भी हमारे ही मंडप में शादी कर लेनी चाहिए तभी अपर्णा कहती है हां तुम्हारा ये आइडिया बहुत ही अच्छा है आदित्य,
और वैसे भी इमली अकेले सब कुछ संभाल रही है। तो कम से कम उसकी शादी की जिम्मेदारी और उसके घर बसाने की जिम्मेदारी तो हम सब ले ले सकते हैं इंग्लिश घर की बेटी है और इसने इस घर के बारे में इतना कुछ सोचा है तो हमें भी उसके बारे में कुछ सोचने का फर्ज बनता है अपर्णा आदित्य से कहती है तुम इमली को आर्यन के साथ क्यों नहीं देख सकते हो तुम्हें बुरा क्यों लगता है Imlie 24th December 2021 full episode written update
तो इस बात को क्यों नहीं समझ रहे हो कि तुम और इमली इस तरह से अलग नहीं हो सकते ना तुम दोनों एक दूसरे के हो सकते हो और ना ही किसी के होने दे सकते हो फिर तुम इस बात से क्यों मुंह कर रहे हो आदि लेकिन आदित्य अपने मन के गुस्से को काबू में नहीं कर पाता और अपर्णा से कहता है हम इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहते और अपना फैसला हम खुद ले सकते हैं और इतना कहकर आदित्य वहां से चला जाता है। Imlie 24th December 2021 full episode written update
अपर्णा की आंखों में आंसू आ जाते हैं तभी पंकज वहां पर आते हैं और अपना को संभालते हैं तभी अपना कहती है कि मुझे अभी भी विश्वास है और उम्मीद भी है कि आदित्य और इमली एक साथ जरूर आएंगे इस तरह से दोनों का रिश्ता नहीं टूट सकता इमली अपने दर्द को संभाल रही है तो मेरा आदि भी इस दर्द की कारण अंदर ही अंदर घुट घुट के जी रहा है मुझे पता है कि आदित्य मालिनी से शादी नहीं करेगा। Imlie 24th December 2021 full episode written update
इधर हरीश घबराते हुए बाहर आते हैं तभी आर्यन भी हरीश को देख रहा होता है हरीश कुछ गुंडों से बात करते हैं और कहते हैं प्लीज कुछ मत करो हमारे घर में शादी का फंक्शन चल रहा है लेकिन गुंडे उसे धमकाते हैं और उससे पैसे मांगते हैं तभी हरीश पैसे के बदले घर के कागजात उन गुंडों को दे देते हैं पेपर लेकर गुंडे वहां से चले जाते हैं तभी पंकज और इस को बुलाने आते हैं और हरीश बहाना बना देते हैं और आज के एपिसोड का दी एंड वहीं पर हो जाता है।
वही कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि मेहंदी का “ए” अक्षर गलती से इमली के हाथ पर लग जाता है। और इमली उसे हटाने के लिए जाती है तभी मालिनी भी किचन में होती है और मालिनी उससे कहती है कि जब तुम हमारे हर फंक्शन में शामिल हुई हो तो शादी में भी कल जरूर आना तभी इमली कहती है जब आप की पहली शादी हमारे गैरमौजूदगी में नहीं हुई तो इस बार कैसे होगी हम आपकी शादी में जरूर आएंगे तो ये सब होगा कल के आने वाले एपिसोड में। Imlie 24th December 2021 full episode written update