Table of Contents
how to remove pimples naturally and permanently in one day at home in hindi how to remove pimples at home naturally in hindi | 10 घरेलु उपाय जो चेहरे के दाग धब्बे यानी पिग्मैंटेशन को दूर करने में करेंगे मदद
how to remove pimples naturally and permanently in one day at home in hindi पिंपल्स यानी मुँहासे त्वचा की एक सामान्य समस्या हैं।आज कल लड़का हो या लड़की सभी अपने चेहरे पर होने वाले मुहांसों से परेशान रहते हैं और जिसके लिए डॉक्टर्स को दिखाते हैं और महंगे- महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं कई बार इन ट्रीटमेंट्स के गलत परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं .
जिससे रोग कम नहीं होता बल्कि अन्य गलत परिणाम सामने आ जाते हैं .यह समस्या शरीर में हार्मोन वृद्धि के स्तर की वजह से युवा लोग मुँहासों से सबसे अधिक पीड़ित होते हैं। इसलिए मुहांसे की परेशानी से निजात पाने के लिए मुँहासे हटाने के लिए घरेलु उपाय करें . ALSO READ: 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs
1.तुलसी की पत्तिया

तुलसी की 15-20 ताज़ी हरी पत्तियों को लेकर एक कप पानी में डाल ले और 10-15 मिनट तक के धीमी आँच पर रख दें, और जब पानी हो जाए काढ़ा बन जाएगा. इस काढ़े को ठंडा होने पर इसे मुहांसों पर दिन में 4 से 5 बार लगाये इससे मुहाँसे में आराम मिलता हैं.how to remove pimples naturally and permanently in one day at home in hindi
2.एलोवेरा

ग्वारपाठा जिसे एलोवेरा भी कहा जाता हैं, इसकी ताज़ी पत्ती की उपरी सतह को छिलने पर अंदर एक जेल मिलता हैं. इस जेल (5 ग्राम) को निकाल कर इसमे 1 ग्राम बेसन और चुटकी भर हल्दी मिला लें how to remove pimples naturally and permanently in one day at home in hindi और मुहांसों पर लगा ले जिससे मुहासे बैठ जाते हैं और जल्दी आराम मिलता हैं.इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लामेट्री गुण बैक्टीरिया की वजह से होने वाले पिंपल को पनपने से रोकने के साथ ही इससे संबंधित सूजन को कम कर सकते हैं। ALSO READ:11 Best Ways To Remove Nail Polish Without Remover
3.गरम पानी की भाप

चेहरे की त्वचा को साफ़ पानी से धो ले और इस पर कॉटन से नींबू का रस लगाए तो चेहरे के पोर्ज़ से आयिल और डेड स्किन को आसानी से हटाया जा सकता हैं, जिससे स्किन और ज़्यादा खूबसूरत नज़र आएगी. how to remove pimples naturally and permanently in one day at home in hindi कुछ हर्बल एक्सपर्ट चेहरे पर गरम पानी की भाप लेने की सलाह देते हैं. इनके अनुसार एक चौड़े बर्तन में खौलता हुआ पानी डाल ले
और पूरे सीर पर तौलिया डाल कर खौलते पानी से निकल रही भाप को चेहरे के संपर्क में लाए तो पोर्ज़ में जमी गंदगी और आयिल बाहर निकल जाते हैं. कुछ देर बाद चेहरे को कॉटन से हल्का-हल्का रगड़कर साफ़ कर ले how to remove pimples naturally and permanently in one day at home in hindi और फिर चेहरे पर नींबू का रस लगाए तो बहुत जल्द फ़र्क नज़र आने लगता हैं. हफ्ते में केवल एक बार ऐसा किया जाना ही काफ़ी हैं, मुहासे जल्द ठीक हो जाते हैं और साथ ही चेहरे के दाग-धब्बे भी मिट जाते हैं.इसे भी देखें: 5 उपाय से चेहरे के दाग धब्बे हटाए
4.ककड़ी का रस

ककड़ी को छिल कर इसको मिक्स्चर ग्राइंडर में डालकर इसका जूस निकाल ले. इस रस को चेहरे पर लगाने से काफ़ी आराम मिलता हैं. how to remove pimples naturally and permanently in one day at home in hindi एक्सपर्ट्स के अनुसार हर रोज 3-4 कप अगर ककड़ी का जूस पाने से मुहाँसे को बहुत जल्दी आराम मिलता हैं.
5.नीम की पत्तिया

नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं और हर्बल एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर हर रोज 5-10 नीम की ताज़ी पत्तियो को चबाने से स्किन और ब्लड से रिलेटेड कई तरह की प्रॉब्लम्स से राहत मिलती हैं.. लगातार सेवन करने से चेहरे पर ताज़गी के इलावा इम्यूनिटी सिस्टम सही बना रहता हैं. चेहरे पर होने वाले मुहासे, ब्लैक हेड्स और दाग-धब्बे मिट जाते हैं.नीम की कुछ पत्तियों को पीसकर एक्ने पर लगा सकते हैं। how to remove pimples naturally and permanently in one day
at home in hindiइसके अलावा, नीम को पानी में उबालकर उसके ठंडे काढे से चेहरा धो सकते हैं | नीम के साथ ही तुलसी और ग्रीन टी को एक साथ पिसकर भी इस लेप को चेहरे पर लगाया जा सकता है।
6.कच्चा लहसुन

कच्चे लहसुन को कुचल कर मुहांसों पर लगाने से बैक्टीरियल इन्फेक्शन ख़त्म होता हैं और आराम मिलने लगता हैं. लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. इसके लिए पहले लहसुन को कुचल ले और फिर शहद और पानी की कुछ बूंदें डालकर चेहरे पर लगा लें। मिश्रण लगाने के बाद जब सूख जाए तो त्वचा को धो लें। how to remove pimples naturally and permanently in one day at home in hindi
7.बेसन

चेहरे पर साबुन के इस्तेमाल की बजाए बेसन लगाना चाहिए. हाथों में थोड़ा सा बेसन लेकर इसमे हल्का सा पानी मिला कर पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को साबुन की तरह चेहरे पर लगाए. बेसन का हल्का सा खुरदुरापन बंद पोर्ज़ को खोलने में मदद करता हैं. how to remove pimples naturally and permanently in one day at home in hindi और चने के एंटी-बैक्टीरियल गुणों की वजह से रोम (पोर्ज़) में मौज़ूद बैक्टीरिया ख़त्म या मर जाते हैं।
8.अजवाइन

आधा-आधा चम्मच अजवाइन दाने, धनिया के दाने और सौंफ को लेकर 2 कप पानी में डालकर 10 मिनट तक धीमी आँच पर उबाले how to remove pimples naturally and permanently in one day at home in hindi और इसे छानकर रोजाना सुबह, दोपहर और शाम को चाय की तरह पिया जाए तो मुहांसों से जल्द ही छुटकारा मिलता हैं
9.नारियल का तेल

नारियल के तेल में जीवाणुरोधी यौगिक के साथ ही विटामिन-ई होता है। इसी वजह से नारियल के तेल का इस्तेमाल पिम्पल हटाने के उपाय और इसकी वजह से चेहरे में पड़ने वाले धब्बों के उपचार के रूप में किया जाता है । इसके अलावा, नारियल तेल त्वचा को मॉस्चराइज करके नरम रखने के साथ ही स्किन इंफेक्शन से बचाने में भी मदद कर सकता है how to remove pimples naturally and permanently in one day at home in hindi पिंपल हटाने के लिए नारियल तेल की कुछ बूंदों में थोड़ा सा शहद मिलाएं।फिर इसे अच्छे से फेंटकर चेहरे पर लगा लें। और कुछ देर बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
10.सेब का सिरका

त्वचा के पीएच लेवल में असंतुलन की वजह से भी मुंहासे हो सकते हैं । इसी वजह से पिम्पल हटाने के उपाय के रूप में सेब के सिरके का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, सेब का सिरका त्वचा के पीएच को संतुलित करने का काम कर सकता है। इसके अलावा, सेब के सिरके एटीबैक्टीरियल गुण एक्ने बैक्टीरिया को खत्म करके मुंहासे को कम करता है how to remove pimples naturally and permanently in one day at home in hindi इसके लिए एक चम्मच सेब के सिरके में आधा चम्मच पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो लें। उडारियाँ voot