Table of Contents
How To Remove Pigmentation From Face Permanently |10 Ways To Remove Pigmentation From Face | एक हफ्ते के भीतर झाइयों से छुटकारा पाने का 10 अद्भुत घरेलू उपाय
How To Remove Pigmentation From Face Permanently अपने चेहरे की खूबसूरती कौन नहीं चाहता किसे नहीं लगता उसका शीशे की तरह चमकती रहे और चेहरे पर झाइयां होने से त्वचा के रंग में एक प्रकार की असमानता दिखनी शुरू हो जाती है, जिससे त्वचा का रंग कभी हल्का तो कभी गहरा हो जाता है। इस समस्या के लिए बाजार में कई तरह के महंगे कॉस्मेटिक उत्पाद मौजूद है, लेकिन उनके इस्तेमाल के बाद भी अच्छे परिणाम सामने नहीं आते है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिनका इस्तेमाल कर झाइयों से जल्द निजात मिल सकता है READ: 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs
1.कच्चा आलू

ऐसा माना जाता है कि झाइंयों व काले धब्बों जैसे निशानों पर आलू काफी प्रभावशाली काम करता है। How To Remove Pigmentation From Face Permanently ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इसमें कैटकोलेस एंजाइम होता है, जो मेलानोसाइट्स को नियंत्रित करते हैं ।
चेहरे पर लगाने का तरीका
एक धुला व साफ-सुथरा आलू लें और उसे आधा काट लें। आलू के कटे हुए हिस्से पर कुछ बूंद पानी की डालें। How To Remove Pigmentation From Face Permanently अब इस आलू को सर्कुलर मोशन में अपने चेहरे पर रगड़ें। फिर 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें। आप एक महीने तक अपने चेहरे पर दिन में तीन से चार बार आलू रगड़ें। झाइयां हटाने के उपाय में ये तरीका काफी प्रचलित है।
2.नींबू

नींबू के रस में ब्लीचिंग के प्राकृतिक गुण होते हैं और शहद मॉइस्चराइजर का काम करता है। How To Remove Pigmentation From Face Permanently ये गुण झाइयों का इलाज ये कर सकते हैं। आपको बता दें कि नींबू में विटामिन-सी होता है और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव से बचाते हैं।
चेहरे पर लगाने का तरीका
नींबू को काटकर एक कटोरी में उसका रस निकाल लें। फिर नींबू में शहद मिलाएं इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से मुंह धो लें। How To Remove Pigmentation From Face Permanently
3.नींबू का रस और हल्दी पाउडर

आमतौर पर भारतीय घरों में हल्दी का इस्तेमाल एक फेसपैक के रूप में किया जाता है, क्योंकि यह धब्बों को दूर करते हुए त्वचा को चमक प्रदान करता है। यह आपकी त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखने में भी मदद करता है। How To Remove Pigmentation From Face Permanently झाइयां हटाने का ये तरीका वाकई में काफी कारगर साबित होता है।
चेहरे पर लगाने का तरीका
एक कटोरी में एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। अब अपना चेहरा साफ करके इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। इसे 15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें। How To Remove Pigmentation From Face Permanently फिर गुनगुने पानी से मुंह धो लें।
4.सेब का सिरका

सेब के सिरके में मैलिक और लैक्टिक एसिड पाए जाते हैं, जो झाइयों को दूर करने में सहायक होते हैं।
चेहरे पर लगाने का तरीका
इसके लिए एक चम्मच सेब के सिरके में एक चम्मच पानी मिला लें। अब रुई की मदद से अपने चहेरे पर लगाएं। ऐसा रोजाना नहाने से पहले करें। कुछ ही दिनों में इसका फर्क दिखने लगेगा। How To Remove Pigmentation From Face Permanently त्वचा के लिए एक बेस्ट टोनर की तरह काम करता है। जो हमारी त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में हमारी मदद करता है।
5.नींबू और शहद

एनसीबीआई में मौजूद एक रिसर्च के मुताबिक, विटामिन-सी से चेहरे की झाईं को कम किया जा सकता है।
त्वचा में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए नींबू कारगर उपाय है। How To Remove Pigmentation From Face Permanently हालांकि, इसे यूज़ करने से पहले आप अपने हाथों पर जरूर लगाएं। अगर त्वचा पर कोई खुजली नहीं होती है। इसके बाद ही चेहरे पर लगाएं।
चेहरे पर लगाने का तरीका
इसके लिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू के रस को अच्छी तरह से मिलाकर अपने चहेरे पर लगाएं। कुछ समय बाद अपने चेहरे को धो लें। How To Remove Pigmentation From Face Permanently इस उपाय को करने से आपको झाइयों की समस्या से निजात मिल सकता है।
6.मुलेठी

मुलेठी लिक्विरेटिन नामक कार्बनिक यौगिक पाया जाता है। इसका इस्तेमाल करने से ये त्वचा पर मौजूद भूरे रंग के पिगमेंट को कम करके त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। How To Remove Pigmentation From Face Permanently इसके अलावा, मुलेठी में ग्लाब्रेन, आइसोलिकिरिटजेनिन लाइसुरसाइड, आइसोलिकिरिटिन और लाइसोक्लेकोन ए जैसे बायोएक्टिव यौगिक होते हैं। ये यौगिक टायरोसिनेस गतिविधि को रोकते हैं, जो मेलानिन को बढ़ाने का काम करती है।
चेहरे पर लगाने का तरीका
एक चम्मच मुलेठी पाउडर लें। इसमें चुटकी भर हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाएं, ताकि पेस्ट तैयार हो जाए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए। त्वचा साफ, स्वस्थ और मुलायम बनी रहेगी। How To Remove Pigmentation From Face Permanently और कुछ दिनों में आपके चेहरे से झाइयां भी खत्म हो जाएगी
7.दूध

दूध भी चेहरे की झाइयां हटाने का तरीका है। कच्चे दूध में एंटी-टैनिंग एजेंट पाए जाते हैं, सूरज की रोशनी से होने वाले सांवलेपन, सनबर्न और टैनिंग, से निजात पाने के लिए कच्चे दूध की मदद ली जा सकती है। How To Remove Pigmentation From Face Permanently दूध चेहरे को हाइड्रेटेड करता है।
चेहरे पर लगाने का तरीका
एक कटोरी में दूध लेकर उसे रूई की मदद से चेहरे पर लगाने से झाइयों को कम किया जा सकता है। दूध, मलाई या दूध पाउडर का इस्तेमाल करने से चेहरे में चमक बनी रहती है How To Remove Pigmentation From Face Permanently और ये त्वचा को काले धब्बों व झाई से बचने का काम कर सकता है। दरअसल, दूध चेहरे में मौजूद दाग को ब्लीच करके त्वचा को फायदा पहुंचाता है |
8.टमाटर

टमाटर में मौजूद लाइकोपीन चेहरे को झाइयों से बचाव कर सकता है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों की वजह से होता है । झाइयां सूरज की किरणों की वजह से होती हैं। साथ ही टमाटर चेहरे पर ब्लीचिंग एजेंट की तरह भी काम करता है, How To Remove Pigmentation From Face Permanently जो त्वचा के रंग को साफ करने में मदद कर सकता है। ये गुण दाग-धब्बों को दूर करके भी चेहरे को निखार सकता है। इसके अलावा, टमाटर में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं,
चेहरे पर लगाने का तरीका
टमाटर को मिक्सी में ब्लेंड करके पेस्ट बना लें। इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरा पानी से धो लें। How To Remove Pigmentation From Face Permanently ऐसा सप्ताह में 3 दिन करने से धीरे-धीरे आपकी झाइयां खत्म हो जाएगी
9.काली चाय

शोध के आधार पर कहा जाए तो काली चाय त्वचा को रिपयेर करती है। साथ ही ये हानिकारक यूवीए और यूवीबी रेज से त्वचा को बचाने में मदद कर सकती है। How To Remove Pigmentation From Face Permanently इसी वजह से काली चाय से बने जेल का भी उपयोग त्वचा के लिए किया जाता है । साथ ही साथ यह चेहरे पर काले धब्बों को कम करने में मदद करती है।
चेहरे पर लगाने का तरीका
इसके लिए चाय पत्ती को उबाल कर के पानी को ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दें और जब यह पानी ठंडा हो जाए तो एक तौलिया इस पानी में डुबाकर अपने चेहरे पर पांच 5 मिनट के लिए रखें और How To Remove Pigmentation From Face Permanently यह प्रक्रिया कम से कम दो-तीन बार दोहराएं और उसके बाद सारे ठंडे पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। काली चाय को चार हफ्ते तक लगाने से काले धब्बे हल्के हो चाहते हैं |
10.बेकिंग सोडा

अगर आप दाग-धब्बों और झाइयों को एक हफ्ते के अंदर हटाना चाहते हैं तो आप बेकिंग सोडा का उपयोग कर सकते हैं इसमें ऐंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी होती हैं जो फिर से चेहरे पर कील-मुंहासे नहीं पनपने देतीं। How To Remove Pigmentation From Face Permanently इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं और इसी वजह से बेकिंग सोडा को स्किन लाइटनिंग झाइयों को हटाने के लिए परफेक्ट माना जाता है।
चेहरे पर लगाने का तरीका
तो एक चम्मच बेकिंग सोडा में तीन चम्मच पानी मिलाइए. इस मिश्रण को दाग पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. How To Remove Pigmentation From Face Permanently इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से एक-दो सप्ताह में आपके चेहरे की झाइयां धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगी |Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar