Table of Contents
How To Remove Facial Scars Naturally At Home | 5 उपाय से चेहरे के दाग धब्बे हटाए | how to remove pimples scars naturally and permanently
How To Remove Facial Scars Naturally At Home स्किन पर किसी भी तरह का कोई भी दागधब्बा किसी को भी पसंद नहीं होता है, लेकिन दाग धब्बा तो दूर स्किन पर जब बड़ेबड़े ओपन पोर्स दिखाई देने लगते हैं तो स्किन का अट्रैक्शन कम होने के साथ ही स्किन काफी ज्यादा भद्दी भी दिखने लगती हैं. साथ ही और ढेरों स्किन प्रॉब्लम्स जैसे ऐक्ने, ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं भी पैदा होने लगती हैं.
वैसे तो इस समस्या से निबटने के लिए मार्केट में ढेरों सोलूशंस उपलब्ध हैं, लेकिन हम “आप की स्किन को कैमिकल्स से दूर रख कर आप की कुछ ऐसी होममेड रेमेडीज के बारे में बताएंगे, जो उपलब्ध होने में आसान होने के साथ ही आप की स्किन को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी. Also Read : उडारियाँ voot
1] आइस क्यूब

How To Remove Facial Scars Naturally At Home क्या आप जानते हैं कि बर्फ में स्किन टाइटनिंग प्रौपर्टीज होती हैं, जो बड़े पोर्स को छोटा करने व ऐक्सैस औयल को कम करने का काम करती है, साथ ही ये फेशियल ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव कर के स्किन की हैल्थ को भी इंप्रूव करने का काम करती है, इसे अप्लाई करने के कुछ देर बाद ही स्किन स्मूद व सौफ्ट नजर आने लगती है.
चेहरे पर अप्लाई करने का तरीका
एक साफ कपड़े में बर्फ को ले कर उस से कुछ देर चेहरे की अच्छे से मसाज करें या फिर बर्फ के ठंडे पानी से स्किन को वाश कर सकती हैं. ऐसा आप एक महीने तक रोजाना कुछ सैकंड तक करें, फर्क आप को खुद दिखाई देने लगेगा.
2]एप्पल साइडर विनेगर

How To Remove Facial Scars Naturally At Home ऐप्पल साइडर विनेगर में ऐंटीइनफ्लैमेटरी व ऐंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज होने के कारण ये ऐक्ने को ट्रीट करने के साथ-साथ स्किन के पीएच लैवल को भी बैलेंस में रखता है. साथ ही बड़े पोर्स को छोटा कर के स्किन टाइटनिंग का भी काम करता है.
चेहरे पर अप्लाई करने का तरीका
एक बाउल में 1 छोटा चम्मच ऐप्पल साइडर विनेगर ले कर उसमें 2 छोटे चम्मच पानी मिलाएं. फिर रुई की मदद से तैयार मिक्स्चर को फेस पर अप्लाई कर के 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर फेस को धो कर उस पर मौइस्चराइजर अप्लाई कर लें.How To Remove Facial Scars Naturally At Home ऐसा आप कुछ महीनों तक हफ्ते में 2-3 बार करें. इस से बड़े पोर्स श्रिक होने लगेंगे और आप का खोया अट्रैक्शन फिर लौटने लगेगा.
3]शुगर स्क्रब

वैसे तो आप ने यही सुना होगा कि अगर आप के चेहरे पर बड़ेबड़े पोर्स हैं तो आप को स्क्रबिंग को अवौइड ही करना चाहिए, लेकिन आप को बता दें कि हफ्ते में एक बार स्क्रबिंग हर किसी के लिए जरूरी है क्योंकि इससे स्किन में को जमी हुई गंदगी व जर्म्स निकल जाते हैं.अगर बात करें शुगर स्क्रब की तू यह स्क्रीन को बहुत अच्छी तरीके से ऐक्सफोलिएट कर पोर्स से अतिरिक्त औयल व गंदगी को रिमूव करने का काम करता है. यह स्किन के पोर्स को भी कुछ ही हफ्तों में छोटा करने में मदद करता है.How To Remove Facial Scars Naturally At Home
चेहरे पर अप्लाई करने का तरीका
इस के लिए आप नीबू के छोटे टुकड़े पर शुगर लगाएं.
फिर इसे हलके हाथों से चेहरे पर रब करते हुए जूस व शुगर क्रिस्टल्स को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें. महीने भर में आप को स्किन में सुधार नजर आने लगेगा. How To Remove Facial Scars Naturally At Home
4] बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में स्किन के पीएच लैवल को बैलेंस में रखने की क्षमता होती है. इस में ऐंटीइनफ्लैमेटरी व ऐंटीबैक्टीरियल प्रौपर्टीज होने के कारण ये ऐक्ने और पिंपल्स को ट्रीट करने का काम करता है.
चेहरे पर अप्लाई करने का तरीका
2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडे में 2 बड़े चम्मच पानी मिला कर इस मिक्स्चर से चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें.फिर इसे चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगा छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को क्लीन कर लें. How To Remove Facial Scars Naturally At Home
5] टोमेटो स्क्रब

How To Remove Facial Scars Naturally At Home टमाटर में ऐस्ट्रिजेंट प्रौपर्टीज होने के कारण यह स्किन के अतिरिक्त औयल को कम करने के साथ-साथ स्किन को टाइट कर बड़े पोर्स को छोटा करने का काम करता है, साथ ही टमाटर में बड़ी मात्रा में ऐंटीऑक्सीडेंट्स होने के कारण यह ऐजिंग प्रोसैस को भी धीमा करता है.
चेहरे पर अप्लाई करने का तरीका
1 चम्मच टमाटर के रस में 3-4 बूंदें नीबू के रस की डाल कर इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक अप्लाई करें, फिर ठंडे पानी से धो लें.आप को एक ही यूज के बाद अपने चेहरे पर ग्लो नजर आने लगेगा और बड़े पोर्स की प्रॉब्लम भी 1-2 महीनों में ठीक हो जाएगी. लेकिन इस लिए आप को इस पैक को हफ्ते में 3 बार जरूर अप्लाई करना होगा. How To Remove Facial Scars Naturally At Home