Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein upcoming story | latest gossip GHKKPM | future story | latest news | new promo and upcoming twist | गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग स्टोरी
Ghum hai kisi key pyaar meiin upcoming story स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी अब एक अलग ट्रैक पर जाने वाली है जी हां दोस्तों हाल ही में सीरियल गुम है किसी के प्यार में का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिस प्रोमो को देखने के बाद गुम है किसी के प्यार में के फैंस को बहुत बड़ा झटका भी लगने वाला है तो क्या है प्रोमो आइए आपको बताते हैं –
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein upcoming story दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है विराट और सई के बीच में अभी अभी सब कुछ ठीक ही हुआ था और विराट अपने दिल की बात बताने के लिए सई को अपने साथ हील स्टेशन पर लेकर जाता है जहां के रोमांटिक मौसम में विराट और सई एक दूसरे में खो जाते हैं लेकिन तभी होता है कुछ ऐसा जिससे कि विराट सई पाखी सब की जिंदगी एक अलग ही मोर ले लेती है
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein upcoming story प्रोमो में दिखाया गया है कि जैसे ही विराट सई को अपने दिल की बात बताने ही वाला होता है कि उसे कुछ धुंधला सा नजर आता है और जब विराट गौर करके देखता है तब उसे सम्राट नजर आता है और सम्राट आते के साथ ही एक बहुत बड़ा धमाका भी कर देता है सम्राट विराट के पास आकर बोलता है

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein upcoming story कि वो अब पत्रलेखा से तलाक लेना चाहता है और विराट से कह देता है कि मुझे उम्मीद है कि तुमने जो वादा किया था वह तुम अच्छे से निभाओगे और विराट को सम्राट ये भी बता देता है कि उसे ये मालूम है कि विराट और सई का रिश्ता सिर्फ और सिर्फ एक समझौता है और उनके इस रिश्ते के बारे में उसे मालूम भी चल गया था
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein upcoming story इसीलिए तो वो वापस घर लौट कर नहीं आ रहा था लेकिन अब सम्राट खुद विराट से उसका वादा निभाने बोलता है और सम्राट किसी फैसले से अब विराट एक बहुत बड़ी दुविधा में फंस चुका है क्योंकि अब उसे सई से प्यार जो हो गया है
वो तो हिल स्टेशन सई को अपने दिल की बात करने को लाया था तो अब आने वाले एपिसोड में यह देखना काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है कि आखिर विराट अब कौन सा फैसला लेगा क्या वो सई को छोड़कर अपने वादे निभाएगा तो दोस्तों इसके के बारे में आपकी क्या राय है अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं
इसे भी पढ़ें :
- Splitsvilla 1 to 13 Winners List of All Seasons with photos : Winning Couple, Hosts & Locations
- Top 10 Biggest Films To Look Forward To In 2023
- Top 10 Court Room Drama Movies of Indian Cinema: ये हैं बॉलीवुड की 10 बेहतरीन कोर्ट रूम ड्रामा फिल्में
- आलिया भट्ट, दीया मिर्जा, महिमा चौधरी… शादी से पहले प्रेग्नेंट हो चुकी हैं ये 12 बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज
- MTV Splitsvilla Season 14 Contestants 2022 Names Full List with Real Age, Bio Splitsvilla14