
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 9th March Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 9th March Written Update गुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि अश्विनी काकू हाथ जोड़कर बोलेंगी भगवान बस एक बार मुझे अपने विराट से बात करने का मौका मिल जाए वो मुझसे बात करेगा ना नीनाद दादा कहते हैं ये कैसी बातें कर रही हो अश्विनी वो क्यों नहीं बात करेगा वो हमारा बेटा है हमें माफ भी करेगा
और हमसे बात भी करेगा वो उन बातों को लेकर हमसे नाराज नहीं होगा तुम देखना सब ठीक हो जाएगा तभी नर्स विराट के कमरे से बाहर आती है और सभी लोगों से कहती है आप लोग प्लीज अंदर जा सकते हैं और बात भी कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखिएगा कि पेशेंट पर ज्यादा जोर ना पड़े सब लोग अंदर जाते हैं
विराट सब को देख कर मुंह फेर लेता है तभी काकू कहती हैं विराट तुम्हें यहां देखकर वो भी बिल्कुल सही सलामत बहुत खुशी हो रही है तुमने सबसे अच्छा काम तो ये किया कि तुमने उस अजनबी लड़की पराई लड़की को यहां से निकाल कर फेंक दिया सई यहां पर रहती ना तो कुछ भी अच्छा नहीं होता कौन है वो क्या रिश्ता है तूने बिल्कुल सही क्वेश्चन करें उससे अब वो हमारे घर से चली गई है अब देखना सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा बेटा हम सब पहले जैसे रहते थे ना वैसे रहा करेंगे तुझे किसी भी चीज की कोई भी परेशानी नहीं होगी विराट कहता है
अच्छा काकू क्या सच में आप ही थी ना जिसने मुझे उस घर से दफा होने को कहा था आपको मेरे लिए इतनी चिंता क्यों हो रही है क्या सिर्फ सई की वजह से आपने ये सब कहा था काकू कहती है और क्या और यही तो समझाने की कोशिश कर रही हूं कि उस लड़की ने हम सब का ब्रेनवाश कर दिया था इसलिए मुझे ये फैसला लेना पड़ा लेकिन तू तो जानता है ना तेरे अंदर मुझे मेरे पति नजर आते हैं तेरे काका साहेब विराट कहता है काका साहेब के बुरे वक्त में तो आप ने उनका साथ दिया था
काकू लेकिन जब मेरा बुरा वक्त आया तो आपने मुझ से मुंह फेर लिया घर से बाहर फेंक दिया अरे सई के कहने पर आप ऐसी हो गई कि आपने मेरी बात पर यकीन ही नहीं किया जो बच्चा आपके साथ बचपन से रहा है उस खून पर अपने शक किया और अब सई का नाम लगा रही हैं और सम्राट तुम तो यहां पर चुपचाप क्यों खड़ा है कुछ करेगा नहीं कुछ बोलेगा नहीं तू क्या चाहता था यही तो चाहता था ना कि मैं मर जाऊं मेरा गला दबाना चाहता था
फिर अब इतना दूर दूर क्यों खड़ा है और सिर्फ देख रहा है तुझे तेरे भाई की बहुत चिंता हो रही है क्या तू पास क्यों नहीं आता देख देख मैं लेटा हुआ हूं आजा आजा मेरा गला दबा दे क्यों इतना दूर खड़ा है सम्राट कुछ नहीं बोलता और चुपचाप खड़ा रहकर विराट को देखता रहता है विराट कहता है मोहित तू तो अंदर घुसते ही मुझसे बोला था विराट दादा कैसे हो क्या तू भूल गया कि मैं तेरा दादा नहीं हूं ना बेटा मैं तो विराट विराट तू मुझे हथकड़ी लगाने वाला था पुलिस बुलवाने वाला था
अब क्या हुआ पुलिस नहीं आई फोन कर दे पुलिस को फोन कर ले और उसके बाद विराट देवयानी से कहता है क्या हुआ देवी ताई मैं तो आपका भाई नहीं हूं ना फिर आप मेरे पास क्यों आईएगा मुझे देखने के लिए विराट की बात सुनकर देवी ताई रोने लगती हैं और कहती हैं मुझे माफ कर दो प्लीज मान जा बेटा प्लीज मान जा आप सभी में से कोई भी ऐसा नहीं है जिसने मुझ पर यकीन किया हो सबको मैं बहुत बुरा लगता था आंखों को चूभा था फिर आज आप लोग यहां पर आकर क्यों खड़े हो गए हैं
तमाशा देखने के लिए और बाबा आप आप भी बाबा कहते हैं देख बेटा मैं मानता हूं कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई प्लीज मुझे माफ कर दे विराट कहता है बेटा मत बोलिए आपके लिए तो मैं मर चुका हूं ना आपका तो कोई बेटा ही नहीं है फिर आप मुझे बेटा क्यों बोल रहे हैं आप गलती कर रहे हैं मुझे तो आपको अंतिम संस्कार देने का हक नहीं है आप लोग यहां पर क्यों खड़े हो गए हैं मेरी तो समझ नहीं आता आप लोगों से क्या चाहते हैं फिर चले जाइए यहां से ओंकार काका कहते हैं
बस विराट बस बहुत हो गया बेटा देख मैं तेरे औधे में भी बड़ा हूं और उम्र में भी मैं सब की तरह से तेरे से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं हम सब को माफ कर दे जो हो गया सो हो गया अब बीती हुई बातों को भूल और अब आगे की सोच विराट कहता है वाह ओमकार काका वाह आप तो अखबार में मेरी फोटो छपवाने वाले थे ये लिखवाना चाहते थे कि मैं चौहान निवास में ना जाऊ मैं अब कोई चौहान नहीं हूं सिर्फ विराट हूं मैं अब कोई चौहान नहीं हूं अब सिर्फ विराट हूं आपके बिजनेस में तो बहुत लॉस हो जाएगा अगर आप इस तरह की बातें करेंगे
और करिश्मा भी आई है करिश्मा मेरा रिपोर्ट कार्ड बनवाया क्या कौन पर उसे कितना हसा किस पड़ोसी ने क्या कहा एक रिपोर्ट कार्ड बना दो जरा काका को सबमिट कर देना ताकि उनका बिजनेस तो बचा रहे अब मेरी आप लोगों से एक रिक्वेस्ट है इसे विनती समझिए या फिर मेरी मर्जी पर मैं आप लोगों से कोई बात नहीं करना चाहता इसलिए आप लोग प्लीज यहां से चले जाइए मुझे अकेला छोड़ दीजिए वरना मेरी तबीयत और बिगड़ जाएगी इसी के साथ आज के एपिसोड का दिन हो जाता है
कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि विराट को डिस्चार्ज मिल जाता है और सई शनि के साथ विराट को लेने आती है विराट गुस्सा में भड़क जाता है और सई से कहता है तुम चाहे कुछ भी कर लो पर मेरा अब तुम से कोई लेना देना नहीं है इसलिए बेहतर होगा कि तुम यहां से चली जाओ पर सई हार मानने वालों में से नहीं है ये सब देखेंगे हम कल के एपिसोड में