
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 7th March Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 7th March Written Update गुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सई बोलेगी कि पाखी दीदी मैं मानती हूं मेरे से बहुत बड़ी गलती हुई है मुझे विराट सर पर शक नहीं करना चाहिए था पर मैंने वो किया मैंने उस समय जो कुछ भी किया ना मैंने कुछ गलत नहीं किया अगर मेरी जगह कोई और भी होता तो वही काम करत
मैंने अपना आत्मसम्मान बचाने के लिए जो भी फैसला लिया बिल्कुल सही लिया था लेकिन आत्मसम्मान स्वाभिमान की बातें आप क्या समझेंगी क्योंकि आपको तो इन शब्दों का मतलब ही नहीं पता है अगर स्वाभिमान और आत्मसम्मान का मतलब पता होता तो आप उस घर में करती क्या रहती हैं
आपको तो विराट सर ने धोखा दिया आप भी उस घर में बहुत बेइज्जत ही होती हैं फिर आप वहां पर पड़ी क्यों रहती हैं क्या किसी मौके की तलाश में है पाखी कहती है तुम क्या करती रहती हो वहां पर तुम्हें किस मौके की तलाश है तुम्हारा तो तलाक हो चुका है ना फिर तुम क्या चाहती हो हमेशा की तरह विराट को अपने इशारों पर नचाना चाहती हो किस वजह से तुम चौहान निवास में आना चाहती हो सई कहती है चौहान निवास तो दूर की बात है फिलहाल तो मैं एक डॉक्टर के हिसाब से इनका काम कर रही हूं
और आपकी भिजीटिंग आवर खत्म हो गए हैं तो आप के लिए बेहतर होगा कि आप इस कमरे से बाहर चली जाइए और मुझे मेरा काम करने दीजिए अगर आप नहीं जाएंगे तो पता है मैं क्या करूंगी सिक्योरिटी गार्ड को बुला दूंगी या फिर वॉर्ड वॉय को बुला लूंगी और आपको धक्के मार के यहां से निकलवा दूंगी पाखी कहती है मैं तो यहां से हीलूंगी नहीं तो जो तुम कर सकती हो ना करके दिखा दो सई गुस्से में अचानक से इमरजेंसी बटन दबा देती है
और पीछे से वॉर्ड वॉय आ जाता है सई कहती है इन मैडम को बता दीजिए कि वेटिंग एरिया कहां पर है वॉर्ड वॉय कहता है मैम आपकी विजिटिंग आवर खत्म हो गई है आप यहां से चलिए पाखी कहती है मैं यहां से हीलूंगी भी नहीं अगर किसी को ले जाना है तो इस लड़की को लेकर चाहिए और तभी वॉर्ड वॉय कहता है कि आप इनको नहीं निकलवा सकते एक तो ये डॉक्टर हैं और दूसरी बात कि ये इनकी पत्नी है इसलिए इस कमरे से बाहर तो आप ही को जाना होगा मैडम तभी पाखी कहती है
आज तो मैं जा रही हूं सई लेकिन कल सुबह जब सारे घर वाले यहां आएंगे ना तो तुम्हें तुम्हारी औकात याद दिला देंगे तब तुम कुछ नहीं कर पाओगी पाखी के जाते ही सई विराट क हाथ पकड़ लेती है और जोर जोर से रोने लगती है सई कहती है मुझे माफ कर दीजिए विराट सर मैंने आप पर शक किया मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी पर देखिए ना मैंने क्या से क्या कर दिया मेरी वजह से आपकी जान जोखिम में आ गई एक बार आंखे खोल लीजिए विराट सर मुझे माफ कर दीजिए
सई उठती और विराट के माथे पर बहुत प्यार करती है अचानक विराट अपनी आंखों लेता है विराट को देखता है और अचानक उसको देखते देखते रोने लगता है तुम ठीक हो ना सई कहती हां बिल्कुल ठीक होता है और सई अपने दोनों कान पकड़ कर लेती है और कहती है आई एम सॉरी विराट सर तभी विराट अपना हाथ नहीं चेक करता है और सई को एहसास होता है कि विराट तो अभी तक होश में आया ही नहीं सई चुपचाप फिर उस कमरे से बाहर चली जाती है
अगले दिन सुबह जब सई आती है तो देखती है कि विराट की सारी वाइपस नॉर्मल है सई कहती है कि आप मुजरिमों को पकड़ना चाहते हो ना तो लेटे लेटे कैसे पकड़ोगे अरे भाई अब आंखें खोल दीजिए आपके सारे वायपस नॉर्मल है विराट सर प्लीज आप होश में आइए तभी पीछे से काकू आती है और कहती है तुम्हें यहां पर बातचीत करने के लिए नहीं रोका गया है डॉक्टर होना बातें क्यों कर रही हो वैसे भी मैं तुम्हें या बताने आई हूं कि तुम्हें तुम्हारी नौकरी से निकलवा दिया गया है
और ये सब मैंने किया है इसलिए बेहतर होगा कि तुम अपने पास उठाओ और यहां से चली जाओ डॉक्टर पाटिल आप अंदर आइए ना डॉक्टर पाटिल अंदर आते हैं और सई से कहते हैं सई मैं जानता हूं कि तुम बहुत होशियार लड़की हो बहुत ब्रिलियंट लड़की हो लेकिन क्या करूं पेशेंट के फैमिली नहीं चाहते कि तुम मेरे साथ में इस केस में असिस्ट करो इसलिए तुम्हें यहां से जाना होगा काकू कहती है मैं आपको एक और बात बता दूं कि ये इसकी पत्नी नहीं है ये तो खुद विराट को तलाक दे चुकी है
अरे अभी कुछ दिन पहले ही तो इन दोनों का तलाक हुआ है तभी डॉक्टर पाटिल सुनकर चौक जाते हैं और कहते हैं अनबिलेबल तुमने तलाक दे दिया है तो तलाक देने के बावजूद अपने पति के लिए यानी कि यू बोलूं अपने एक्स पति के लिए अपनी जान पर खेलकर इंजेक्शन लेकर आए मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा पर क्या करूं सई हमें पेशेंट के फैमिली को भी ध्यान में रखना पड़ता है और इसलिए अब तुम नहीं कर सकती फिलहाल मुझे जाना होगा मैं चलता हूं यहां से चली जाना इतना कहकर डॉक्टर पाटिल वहां से चले जाते हैं
सई जाने लगती है लेकिन अचानक वो पलट के देखती है तो विराट धीरे-धीरे अपनी आंखें खोलता है सही और एकटक देखती रहती है सई कहती है ओ माय गॉड आपको तो होश आ गया ये तो बहुत बड़ी खबर है मैं अभी पुलकित जीजू को मैसेज करके बताती हूं सई पुलकित को मैसेज ड्रॉप् करती है इधर पाखी कहती है काकू आपने तो सई को निकलवा दिया था ना फिर सई अभी तक कमरे से बाहर क्यों नहीं आई है हमें चल कर देखना चाहिए कि आखिर वो कमरे में क्या कर रही है तभी भवानी काकू कहती है कि
बिल्कुल ठीक कह रही हो पत्रलेखा वो भी तक बाहर आई क्यों नहीं और फिर दोनों लोग अंदर जाते हैं और विराट की आंखें खुले देखकर उन्हें यकीन ही नहीं होता कि विराट को होश आ गया काकु कहती है विराट बार-बार आंखें खोल रहा है बंद कर रहा है बेहतर होगा कि इसके रहते रहते हमें इसको यहां से निकलवा देना चाहिए अगर सई को उसने देख लिया ना तो उसे जाने नहीं देगा अभी विराट पुरी तरह से होश में नहीं आया है तभी पाखी कहती है रहने दीजिए कोई फायदा नहीं है
अपनी जान जोखिम में डालकर इसने सई की जान बचाई है अगर इसे हम निकालेंगे बिना तो इसे ढूंढ लेगा इसलिए कोई फायदा नहीं है पता नहीं क्यों हर बार मेरी किस्मत गोता खाती है मैं जब भी कुछ करना चाहती हूं सई मुझसे आगे कैसे निकल जाती है विराट अपनी पूरी आंखें खोलता है और फिर सई से कहता है सई क्या कर रही हो और तुम हो कौन तुम यहां खड़ी क्यों हो सई जोशी मैं तुम्हें अपने आसपास भी नहीं देखना चाहता क्योंकि मेरी पत्नी ने मुझे तलाक दे दिया है सई कहती है
मैं जानती हूं विराट सर कि आप मुझसे बहुत नाराज है अरे जब से मुझे सच्चाई का पता चला है हजार बार कोशिश कर चुकी हूं आपसे माफी मांगने की पर मुझे मौका ही नहीं मिल पा रहा मेरे से बहुत बड़ी गलती हो गई विराट सर हो सके तो मुझे माफ कर दीजिए मैं हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगती हूं प्लीज एक मौका दे दीजिए तभी विराट सई से कहता है गेट आउट सई मैं तुम्हारी शक्ल भी नहीं देखना चाहता और इसी के साथ एपिसोड दी एंड हो जाता है