
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 4th february Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 4th february Written Update गुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे किजब विराट श्रुति को सुनाएगा तभी श्रुति विराट से कहेगी कि वाह विराट तुमने मेरी कितनी बेइज्जती कर दि ना मैंने तो कभी मन में भी नहीं सोचा था कि मैं सई की जगह लूंगी पर तुमने तुमने मेरी केयर को इतनी गंदा नाम दे दिया विराट कहता है आई एम सॉरी श्रुति मैं बिलकुल भी होश में नहीं हूं
मैं जानता हूं कि मुझे तुमसे इस तरह से नहीं बोलना चाहिए था लेकिन मैं क्या करूं मुझे कुछ होश नहीं है श्रुति उठती है और विराट का जब माथा छूती है तब कहती है हे भगवान तुम्हें तो फीवर है
जैसे ही श्रुति विराट के माथे पर हाथ रखती है विराट श्रुति का हाथ झटक देता है और उससे कहता है ये तुम क्या कर रही हो श्रुति क्या हो क्या गया है तुम्हें तभी श्रुति कहती है मुझे कुछ नहीं हुआ है विराट मैं सिर्फ तुम्हारी केयर करना चाहती हूं विराट कहता है कि मैं तुमसे हाथ जोड़ता हूं
श्रुति इस कमरे से चली जाओ श्रुति कहती है विराट इससे अच्छा तो ये होता कि मैं जेल ही चली जाऊं जब ये सब मेरे आंखों के सामने हो रहा है मैं कुछ कर भी नहीं पा रही हूं तो बेहतर होगा कि मैं और मेरा बच्चा जेल में ही रहे कम से कम ये दर्द तो नहीं देखना पड़ेगा मैं चाहती हूं कि
तुम खाना खा कर दवाई खा लो पर तुम मेरी सुन ही नहीं रहे हो विराट कहता है श्रुति मुझे तो ऐसा लगने लगा है कि मैं पागल हो जाऊंगा जिस सई से मैंने इतना प्यार किया जिस सई ने मुझसे कहा था मुझसे वादा किया था कि वो मुझ पर कभी शक नहीं करेगी आज उसने इस बात पर यकीन कर लिया कि मेरा किसी और के साथ अफेयर चल रहा है उसने मुझे छोड़ दिया श्रुति छोड़ दिया इतना कहकर विराट फूट-फूट कर रोने लगता है तभी श्रुति कहती है थैंक्यू तुमने कम से कम अपने दिल की बात तो मुझसे शेयर कि
मैं बस ये जानती हूं कि तुम अपने दिल की बात मुझसे शेयर करा करो मैं तुम्हारी दोस्त हूं तुम्हारी दुश्मन नहीं अब प्लीज खाना खा लो विराट कहता है सॉरी श्रुति पर मुझे अभी जाना होगा वहीं दूसरी और पुलकित सई से कहता है कि मैं विराट को बदलते हुए देखा था सई पर आज पहली बार मैं सई को बदलते हुए देख रहा हूं वह सई जो हमेशा सच का साथ देती है आज वो उस धोखेबाज आदमी का साथ दे रही है जिसने हर पल पर सिर्फ तुम्हें धोखा ही दिया है पहले उसने पत्रलेखा को धोखा दिया
और तुमसे शादी करके अपनी जिंदगी को मूव ऑन कर लिया अब उसने वही चीज दोहराया है उसने श्रुति के साथ संबंध बना लिया और तुम्हें धोखा दे दिया और छोड़ दिया यहां तक कि उसके साथ शादी कर ली और एक बच्चा भी पैदा कर लिया तुम्हें शर्म नहीं आती सई कि तुम उस आदमी को बचा रही हो जो बचाने लायक है ही नहीं और तुम तुम सिर्फ उसको हर तरीके से बचाने में लगी हुई हो ऐसा क्यों कर रही हो तुम तुम्हें क्या लगता है विराट के मन में साहस के लिए कोई फीलिंग है मुझे तो नजर आती नहीं है
देखना तुम मेरी बात गौर करके सुन लो 1 दिन ऐसा आएगा जब विराट साहस और श्रुति दोनों को छोड़ेगा और किसी और के पास चला जाएगा क्योंकि उसकी तो फितरत हो गई पर मुझे ऐसा लग रहा है कि तुम्हारे मन में अभी भी विराट के लिए फीलिंग है सई कहती है देखिए पुलकित जीजू मैं नहीं जानती क्या है क्या नहीं वो हो सकता है मेरे मन में विराट सर के लिए फीलिंग हो लेकिन फिलहाल उनकी जॉब बचाना मेरी जिम्मेदारी है और अपने करियर को आगे बढ़ाना बस यही मेरा एम है बस उसके अलावा मेरे दिमाग में कुछ नहीं चल रहा है
और उसके बाद अगले सुबह सई सबसे पहले सारे डॉक्यूमेंट लेती है और डीआईजी सर से मिलने उनके ऑफिस जाती है कमिश्नर साहब जैसे ही सई को देखते हैं उससे पूछते हैं कि अब क्या तुम विराट को बचाने आई हो सई कहती है नहीं सर मैंने अखबार में विराट सर के बारे में जो जो पढ़ाना उसके बाद मैंने सोचा कि एक बार आपसे मिल लेना चाहिए मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि मेरी विराट सर से शादी से पहले ही विराट सर का श्रुति के साथ अफेयर चल रहा था मुझे तो जरा सा भी इस बारे में पता नहीं था
लेकिन जैसे ही मुझे पता चला हम दोनों ने अपने अपने रास्ते अलग कर लिए हम लोग का डिवोर्स हो गया है और इसलिए मैं आपको ये बताने आई हूं कि विराट सर के ऊपर जो लगे इल्जाम है ना वो गलत है ये देखिए मैं डिवोर्स पेपर भी लेकर आई हूं देखिए इसको चेक कर लीजिए इसमें जो डेट लिखी है
ना उससे आपको पता चल जाएगा कि हमारा डिवोर्स हुए 1 साल से ज्यादा हो गया है कमिश्नर साहब पेपर देखते हैं और कहते हैं हां वो तो है लेकिन अगर चलो मैं तुम्हारी बात अगर मान भी लेता हूं तो तुम विराट के घर पर क्यों रह रही थी
और वो भी इतनी खुश होकर क्या बात क्या है से तभी सई कहती है कोई बात नहीं है कमिश्नर साहब घरवालों की वजह से मुझे वहां रुकना पड़ा मैं अनाथ हूं ना मेरा और कहीं ठिकाना नहीं था उन्होंने मुझसे बहुत मिन्नतें मांगी थी इस वजह से मैं वहां रुक गई थी और कोई बात नहीं है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 4th february Written Update तभी कमिश्नर साहब कहते हैं सई ऑफिस लेले तुम जो डॉक्यूमेंट लेकर आए उसे देख कर मैं तुमसे कुछ नहीं कह सकता लेकिन अगर पर्सनली मुझे कहने का मौका मिले तो पहली बार मैं तुमसे कहूंगा कि तुम झूठ बोल रही हो
मेरी आंखों में आंखें डाल कर तू एक बार बोली भी नहीं क्योंकि तुम हमेशा सच का साथ देते हो लेकिन आज जो उसे झूठ का साथ दे रहे हैं सई कमिश्नर साहब के बातों को सुनते हैं और बिना कुछ बोले ही सारे डॉक्यूमेंट को वहीं छोड़ कर चुपचाप वहां से जाने लगती है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 4th february Written Update तभी उसका सामना विराट से होता है और एक दूसरे को देखते हैतो विराट कहता है कि अब तुम यहां क्या करने आए थे कमिश्नर साहब से ऐसे कौन से शिकायत रह गई थी जो अब करने आई हो ये मैंने तुम्हारे साथ कितना बुरा किया
तभी विराट की बात सुनकर सई विराट से कहती है कि मैं आपको क्यों बताऊं कि मैं यहां पर क्या करने आई थी और मुझे क्या बात करनी चाहिए और क्या बात नहीं करनी चाहिए इस बात से आपको क्या फर्क पड़ता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 4th february Written Update आप अपनी बीवी और बच्चों के बारे में सोचने लगता है कि आपकी बीवी आपका ध्यान नहीं रख रही है तभी तो आपका चेहरा इतना मुरझा गया है विराट कहता है श्रुति मेरा ध्यान रखे ना रखे तुम्हें उससे क्या सई कहती हैं ठीक है
और उसके बाद सई अपने फाइल से डाइवोर्स का डॉक्यूमेंट निकालती है और कहती है ये लीजिए डाइवोर्स के डॉक्यूमेंट आपके काम आएगा इसको संभाल कर रखिएगा क्योंकि अब आगे चलकर आपको इसी की जरूरत पड़ेगी इतना कहकर सई वहां से चली जाती है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 4th february Written Update और मेरा चुपचाप उसे देखता रह जाता है कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि विराट हॉस्टल में सई से मिलने जाता है तो सई चौक जाती है और विराट पूछती है कि आप यहां पर क्या कर रहे हैं
तभी विराट कहता है ये डॉक्यूमेंट वापस करने आया हूं मुझे तुम्हारे किसी भी तरह से फेवर की तरस की और दया की कोई जरूरत नहीं है विराट वापस अपने पुलिस स्टेशन जाता है और कमीशन दे देता है और फिर बोलेगा कि मैं अपने जॉब करने को तैयार है इसके बदले आपको जो भी मुझे सजा देनी है मैं उसके लिए भी तैयार हूं देखेंगे हम कल के आने वाले एपिसोड में Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 4th february Written Update