
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 3rd March Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 3rd March Written Update गुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सई की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है सई कहती है कि भाऊ मुझे माफ कर दीजिए मुझसे गलती से हो गया मुझे पता नहीं था कि ऐसे टक्कर लग जाएगी लेकिन वो आदमी किसी की नहीं सुनता और अपनी गाड़ी से नीचे उतरता है और सई के गाड़ी के पास जाकर उससे कहता है
नीचे आ उतर बाहर देख तूने मेरी गाड़ी का क्या हालत बना दिया है डैमेज कर दिया है सई अपनी गाड़ी से उतरती है तो देखती है कि उसके गाड़ी को कोई डैमेज नहीं होता है तभी वो उस आदमी से कहती है डैमेज कर दिया है
पर भाऊ कोई डैमेज ही नहीं हुआ तभी भाऊ कहते हैं गाड़ी चलाने आती नहीं है और पता नहीं कौन तुझे गाड़ी दे देता है और तू चलाने लगती है हालत देखी है तूने अपनी तू इस हालत में कैसे गाड़ी चला रही थी और एक तो मेरा गाड़ी डैमेज करती है और ऊपर से अकर इतनी दिखा रही है रुक अभी तुझे बताता हूं और भाऊ आगे बढ़ता है और सई की गाड़ी की चाबी निकाल लेता है सई कहती है बस बहुत हो गया मुझे मेरी चाबी वापस करो भाऊ कहते हैं
पहले पैसे दो तभी पीछे से शिव जी के भक्त गण गाना गाते हुए निकल रहे होते हैं तभी सई जोर से चिल्लाती है और हाथ जोकड़ कहती है जय जय महादेव, हर हर महादेव भाऊ कहते हैं ठीक है अगर तू इन का सहारा लेना चाहती है तो ले ले जितना मन है बुला ले पर मैं भी देखता हूं कि मुझे पैसे लेने से कौन रोकता है कौन तेरी मदद करता है सई की आवाज सुनकर भक्त जनों की टोली सई के पास आते हैं पंडित जी आते हैं और कहते हैं बेटा क्या बात है
क्यों हाथ जोड़कर खड़ी हो ये लड़का तुम्हें परेशान कर रहा है क्या और उसके बाद पंडित जी भाऊ से कहते हैं क्यों लड़के इसको परेशान कर रहा है तू तभी भाऊ कहता है जाओ यहां से अपना काम करो मुझे पैसे लेना है मैं बिना पैसे लिए यहां से नहीं जाऊंगा तभी सभी भक्तजन कहने लगते हैं ऐ लड़के ज्यादा अकड़ दिखा रहा है तू जैसे ही भाऊ देखता है कि सभी लोग उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं तब वो अंदर ही अंदर घबरा जाता है और मन ही मन सोचता है यहां से निकलने में ही भलाई है
और सई से कहता है माफ कर दीजिएगा बहन जी गलती हो गई इतना कहकर वहां से निकल जाता है उसके निकलते ही सई सभी से कहती है थैंक यू सो मच आज मेरा जल्दी पहुंचना बहुत जरूरी है पंडित जी कहते हैं तुम जिस काम के लिए जा रही है ना वो काम जरूर होगा तेरा सई सबको धन्यवाद करते हुए वहां से सीधे निकल जाती है इधर डॉक्टर कहते हैं नर्स से की नर्स एक काम करो विराट की मेडिकेशन डबल कर दो और हां जल्द पता लगाओ कि इंजेक्शन का अरेंजमेंट हुआ या नहीं
अगर 1 घंटे में विराट को इंजेक्शन नहीं लगा तो इस को बचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा इधर पुलकित घर पहुंचता है और कहता है आप लोगों को लिंक मिली क्या इंजेक्शन का कुछ पता चला तभी भवानी काकू पुलकित से कहती हैं तुम तो बहुत बड़े डॉक्टर हो फिर भी इंजेक्शन नहीं दिला पाए पुलकित कहता है काकू मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं पर मैं क्या करूं आज स्ट्राइक की वजह से मुझे कहीं भी इंजेक्शन नहीं मिल रहा है मुझसे जो बन पड़ा मैंने किया वहीं दूसरी ओर सई गाड़ी चलाते-चलाते वेयरहाउस पहुंच जाती है
लेकिन तब तक वेयरहाउस बंद हो जाता है सई कहती है चौकीदार से मुझे किसी ने भेजा है मुझे एक इंजेक्शन चाहिए जो मेरे पति के लिए बहुत जरूरी है अगर आपको मेरी बात पर यकीन ना हो तो मैं एक काम करती हूँ मैं आपकी बात करा देती हूं शायद आप तब मुझे अंदर जाने देंगे सई अनिकेत को फोन करती हो फिर कहती है अनिकेत मैं यहां पर आ चुकी हूं क्या तुम्हारी उस आदमी से बात हुई तभी अजिंक्य कहता है आई एम सॉरी सई पर मैं बहुत देर से उस आदमी को फोन ट्राई कर रहा हूं
लेकिन वो फोन ही नहीं उठा रहा है और अब तो उसका नंबर भी स्विच ऑफ हो गया है मैं उससे बात ही नहीं कर पा रहा हूं सई अपना फोन देखती है और बहुत ज्यादा परेशान हो जाती है और कहती है हे भगवान मेरे पास तो सिर्फ 50 मिनट बचे हैं महादेव आपने मुझे डेस्टिनेशन तक तो पहुंचा दिया पर अब मुझे कम से कम ये तो बताइए कि मैं इंजेक्शन लू तो लू कहां से ये चौकीदार तो मुझे अंदर जाने ही नहीं देगा है शिवजी मैं खाली हाथ नहीं जाना चाहती प्लीज मेरी मदद कीजिए चौकीदार पीछे से चिल्लाता है और कहता है
लड़की तू कब तक यहां खड़ी रहेगी जाएगी नहीं क्या सई कुछ नहीं बोलती और चुपचाप गाड़ी को घूमाती है और पीछे ले जाकर पार्क कर देती है सई गाड़ी से उतरती है और दीवार फांद कर नीचे अंदर कूद जाती है सई अंदर जाती है और कहती है अंदर तो आ गई
पर अब मैं ऊपर कैसे जाऊं ये कमरा तो ऊपर बना है सई देखती है बहुत बड़े-बड़े पाइप होते हैं सई बिना कुछ सोचे समझे पाइप पर चढ़ना शुरु कर देती है चौकीदार को किसी के चलने की आवाज आती है चौकीदार आता है और वो देख लेता है सई को दीवार पर चढ़ते हुए चौकीदार सई को रोकने की कोशिश करते हैं
लेकिन सई जैसे ही देखती हैं वो जोर से चिल्लाती है और कहती है मैं बिना इंजेक्शन लिए यहां से नहीं जाऊंगी सई छत पर बने कमरे में पहुंच जाती है पर देखती है कि वहां गेट बंद होता है वो फिर से बहुत ज्यादा परेशान हो जाती है लेकिन तभी देखती है कि आस पास बहुत सारी सरिया पड़ी है एक सरिया उठाती है और गेट पर बने कांच को तोड़ देती है सई फिर कुंडी खोलती है और अंदर निकल जाती है सई सीढ़ियों से नीचे उतरती है और कमरे में पहुंचकर लाइट ऑन करती है सई एक एक डिब्बे को देखना शुरु कर देती है पीछे से चौकीदार आता है
और कहता है देख मैंने पुलिस को तो फोन कर दिया है लेकिन अगर तूने दरवाजा नहीं खोला ना तो मैं सच कहता मैं दरवाजा तोड़ दूंगा सई कुछ नहीं सोचती एक एक कार्टून में देखती है और तभी उसे इंजेक्शन मिल जाता है सई इंजेक्शन को क्रॉस चेक करती है तो देखती है कि सेम इंजेक्शन होता है उस इंजेक्शन को देखकर वो बहुत ज्यादा खुश हो जाती है लेकिन तभी पीछे से चौकीदार दरवाजा खोलकर अंदर आ जाता है
और कहता है कि अब मैं तुझे यहां से बाहर ही जाने नहीं दूंगा तभी सई को कुछ समझ नहीं आता और अपने आप को बचाने के लिए और वहां से भागने के लिए सई चौकीदार पर सीढ़ियां फेंक देती है
और कहती है मेरे पास कोई और रास्ता नहीं था और मुझे यहां से निकलना बहुत जरूरी है इसलिए मुझे माफ कर दीजिएगा वहां से भागकर सई सीधे अपने गाड़ी के पास जाती है और बैठकर 100 की स्पीड में गाड़ी चलाने लगती है सई कहती है मेरे पास वक्त बहुत कम बचा है इधर डॉक्टर विराट को इमरजेंसी में ऑपरेशन थिएटर में लेकर जा रहे होते हैं तभी पाखी देख लेती है और पाखी विराट के पास आकर बहुत ज्यादा रोने लगती है और विराट के पीछे पीछे भागती और कहती है प्लीज विराट आंखें खोलो डॉक्टर कहते हैं देखिए आप लोगों को खुद को संभालना होगा आम हम पूरी कोशिश कर रहे हैं
विराट को बचाने की ओटी में पहुंचते ही अचानक विराट के नाक से खून बहने लगता है डॉक्टर कहते हैं ना अब हमारे पास कोई दूसरा चारा नहीं बचेगा विराट के सभी रिलेटिव को यहां बुला लो क्योंकि अब इन्हें बचाना नामुमकिन है इधर सई देखती है कि पीछे पीछे पुलिस वाले उसका पीछा करें सही अपनी गाड़ी को और तेज कर दी है लेकिन पुलिस वालों की गाड़ी की गाड़ी को रोक लेती है सई घबरा जाती है और इसी के साथ आज के एपिसोड का दि एंड हो जाता है
कल के एपिसोड में आप देखेंगे कि पुलिस वालों के आगे गिड़गिड़ाती है कि इंजेक्शन उसके पति तक पहुंचना बहुत जरूरी है वरना उसका पति मर जाएगा पुलिस वाले एक नहीं सुनते और कहते हैं इस लड़के को जीत में बैठा हूं यह सब हम देखें कल के एपिसोड में