
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 30th December Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 30th December Written Updateगुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि डीएन सर फंक्शन की शुरुआत करते हैं तभी अनिकेत सई के पास आकर बैठता है और सई से कहता है सई मुझे ये तो पता था कि तुम बहुत होशियार हो अच्छे नंबरों से पास भी होओगी पर रैंक होल्डर बनोगी ये नहीं सोचा था लेकिन तुमने अपना फेश ऐसे फेलियर बच्चों जैसा क्यों बना रखा है तू फेल थोड़ी ना हुई हो इधर सनी मोहित से कहता है मोहित क्या हुआ तेरा चेहरा क्यों उतरा हुआ है अरे यार पार्टी का टाइम है क्यों ना घर से बाहर पार्टी करें सम्राट कहता है
सनी बस कर ये कोई मजाक का वक्त नहीं है ये बता कि तेरा दोस्त कहां है विराट का कहीं कोई अता-पता नहीं है तुझे पता है कि वो कहां गया है सनी कहता है विराट कहां गया मतलब मुझे कैसे पता होगा विराट कहां गया हैं मैंने उसे फोन किया था मैसेज भी किया था पर वो कोई जवाब ही नहीं दे रहा है सम्राट कहता है विराट का कुछ भी अता पता नहीं है ये बता कि श्रुति कौन है तभी सनी चौक जाता है और कहता है श्रुति मुझे नहीं पता कि कौन है यू श्रुति उस दिन जब भाभी ने फोन तोड़ा था
तभी मैंने पहली बार उसका नाम सुना था और मुझे लगा कि वो श्रुति का कोई पंगा हुआ है क्या अगर ऐसा कुछ है तो हंड्रेड परसेंट श्रुति किसी फ्रेंड या कोलीग की वाइफ होगी जिसकी विराट मदद कर रहा है इस से ज्यादा कुछ नहीं सम्राट कहता है अगर उसको मदद ही करनी होती तो कम से कम श्रुति को घर ही ले आता हम सब मिलकर मदद करते पर उसने बात पता नहीं कहां से कहां पहुंचा दी है तभी पाखी सम्राट की बात सुनकर चौक जाती है
और सम्राट से कहती है रियली सम्राट मतलब तुम चाहते हो कि विराट श्रुति को भी घर ले आए जैसे वो सई को लेकर आ गया था विराट ने क्या औरतों की मदद करने के लिए धर्मशाला खोल रखी है क्या तुम सच अपने दिमाग से बाहर चले गए हो तुम होश में तो हो बोलने से पहले सोचते हो कि क्या बोल रहे हो सम्राट कहता है पाखी हर चीज में तुम्हारा बोलना बहुत जरूरी है क्या पाखी गुस्से में पूछती है और वहां से चली जाती है
तभी सब कुछ देख कर मोहित से और रहा नहीं जाता और मोहित कहता है आई एम सॉरी पर अब मैं और चुप नहीं रह सकता मैं काफी दिनों से सोच रहा था कि आप दोनों को यह बात बता दूं लेकिन हिम्मत नहीं हो रही थी मुझे नहीं पता था कि बात इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी उस दिन वो मैं सीरियल के डायरेक्टर से मिलने गया था ना उस होटल में जो नागपुर और अमरावती के बीच में है वहां मैंने विराट दादा को उस औरत के साथ देखा वो उस औरत के साथ रूम से बाहर निकल रहे थे Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 30th December Written Update
मैंने सोचा कि मैं जाकर सई भाभी को सब कुछ बता दूंगा लेकिन क्या करूं उनको देखकर मेरी हिम्मत ही नहीं हो रही थी मोहित की बात सुनकर सनी और सम्राट दोनो ही चौक जाते हैं और सनी मोहित से कहता है मोहित ये सब क्या बोल रहा है तू बेकार की बातें मत कर विराट ऐसा नहीं कर सकता और वो भी इतनी गिरी हुई हरकत जरूर इसके पीछे कोई राज होगा सम्राट कहता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 30th December Written Update
जो भी हो पर अब विराट से आमने सामने पूछताछ करनी होगी इधर विराट नर्सरी में जाता है साहस को देखने के लिए साहस को देखकर विराट की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता वो सई की फोटो भी साहस को दिखाता है और कहता है ये तुम्हारी सई काकी है ये सुंदर है ना फिर विराट जाता श्रुति से मिलने तभी श्रुति आंख खुलती है तो विराट कहता है बधाई हो श्रुति बेटा हुआ है यानी कि तुम्हारा साथ वापस आ गया ये देखो मैंने उसकी फोटो भी खींच ली अभी वह नर्सरी में है
तू थी जब साहस की फोटो देखती है तो उसके आंसू रुकने का नाम ही नहीं लेते वो विराट का हाथ पकड़ लेती है और कहती है विराट मैं तुम्हारे हाथ जोड़ती हूं प्लीज मुझे मेरे बेटे के पास में जाओ मैं उसे गले लगाना चाहती हूं उसे प्यार करना चाहती हूं तभी नर्स कहती है देखिए अभी आपको रेस्ट की जरूरत है अब सब कुछ नॉर्मल है एक बार आप ठीक हो जाए फिर अपने बेटे को गले लगा लीजिएगा इतना बोलने के बाद ना श्रुति को इंजेक्शन लगा दी है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 30th December Written Update
जिसके बाद श्रुति को एक बार फिर से नींद आ जाती है नर्स कहती है मिस्टर विराट अगर आपको कहीं जाना है या कोई जरूरी काम है तो आप अपना काम कर सकते हैं या फिर सब कुछ नॉर्मल है विराट ये सुनकर खुश हो जाता है और कहता है रियली मैं जा सकता हूं विराट फटाफट घड़ी देखता है और कहता है अभी तो टाइम बचा हुआ है मैं पहुंच सकता हूं सई के पास विराट भागा भागा बाहर निकलता है अपनी गाड़ी खुलता है और जैसे ही बैठता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 30th December Written Update
उसको स्टार्ट करने की कोशिश करता है लेकिन गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होती है विराट पार्किंग एरिया में जाता है और एक आदमी को अपना आईडी दिखाता है विराट उसकी बाइक लेता है और सीधे कॉलेज की तरफ निकल पड़ता है विराट टाइम से पहले कॉलेज पहुंच जाता है और फिर कहता है थैंक गॉड मैं टाइम से पहुंच तो गया मैं आ गया सई मैं तुम्हें अवार्ड लेते हुए देखने आ गया इधर डीएन सर अनाउंस करते हैं और सई को स्टेज पर बुलाते हैं
सई स्टेज पर आती है लेकिन एक बार फिर से उसका मूड बहुत ऑफ होता है डीएन सर ट्रॉफी लेकर खड़े होते हैं और वो कहते हैं मैं चाहता हूं कि ये ट्रॉफी सई को पुलकित दे मैं जानता हूं कि मिस्टर पुलकित ने कितनी मेहनत की है अपने बच्चों पर पुलकित खुशी-खुशी सई को ट्रॉफी देता है लेकिन सई का मुड फिर भी ऑफ रहता है इधर विराट किसी तरह अंदर घुसता है और सई को ट्रॉफी लेता देख खुश हो जाता है पर सई खुश नहीं होती इसी के साथ एपिसोड का दी एंड हो जाता है