Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 2nd March Written Update
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 2nd March Written Update

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 2nd March Written Update

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th february Written Update
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 1st March Written Update

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 2nd March Written Update, written Episode On Bollyjagat.in

Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on  Hotstar

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 2nd March Written Update गुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि इधर चौहान निवास में घर के सभी सदस्य विराट के लिए प्रार्थना करते हैं और सबकी आंखों में आंसू होते हैं भवानी काकू महादेव से प्रार्थना करती हैं और कहती हैं महादेव बस मेरे विराट को घर भेज दीजिए इधर डॉक्टर कहते हैं बस वक्त आ गया है कि मुझे अब डॉक्टर पुलकित से बात करनी होगी उसके बाद डॉक्टर पाटिल नर्स से कहते हैं जाओ और डॉक्टर पुलकित को बुलाओ और उनसे कहिए कि इमरजेंसी है इधर सई डॉ पुलकित से विराट के बारे में पूछने की कोशिश करती है

तभी पुलकित से कहता है सई डॉक्टर पाठक मुझे बुला रहे हैं कुछ बात करनी है मैं उम्मीद करता हूं कि तुम मेरे साथ साथ नहीं आओगी मेरा तब तक इंतजार करोगी जब तक मैं बात ना कर लूं तभी सई कहती है ठीक है जीजू मैं आपका यही पर इंतजार करती हूं डॉक्टर पाटिल के पास जाकर पुलकित पहुंचते हैं तभी डॉक्टर पाटिल कहते हैं आई एम सॉरी टू से डॉक्टर पुलकित लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम विराट को ज्यादा समय तक बचा पाएंगे उसकी हालत बहुत क्रिटिकल हो रही है

तभी डॉक्टर पुलकित कहते हैं ये क्या तमाशा बना रखा है आपने उसकी हालत क्रिटिकल हो रही है और आप बाहर आ गए आप सर्जरी क्यों नहीं शुरू करते डॉक्टर पाटिल तभी डॉक्टर पाटिल कहते हैं कि सर्जरी कैसे शुरू करें सर्जरी करने से पहले हमें एक इंजेक्शन चाहिए जो इन्हें देना होगा और अनफॉर्चूनेटली इंजेक्शन हमारे हॉस्पिटल में अवेलेबल नहीं है आपको तो पता है ना स्ट्राइक चल रही है जिसके चलते क्रसेस हो रहे हैं और तभी सम्राट पुलकित और डॉक्टर पाटिल की बात सुन लेता है

और गुस्से में कहता है वाउ इतने बड़े मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक इंजेक्शन अवेलेबल नहीं है कोई रेस्टोरेंट है क्या आज सब्जी खत्म हो गई है डॉक्टर पाटिल कहते हैं देखिए मैं समझ सकता हूं सर लेकिन आप मेरी प्रॉब्लम समझइए हम आर्डर प्लेस कर चुके हैं डिस्पैच भी हो चुका है लेकिन वो सुबह से पहले नहीं आ पाएगा हमें 2 घंटे के अंदर अंदर पहले वो इंजेक्शन देना होगा नहीं तो इन्हें बचाना नामुमकिन हो जाएगा आप लोग का मुझसे लड़ने से बेहतर होगा अपने कांटेक्ट में कॉल कीजिए शायद कोई जुगाड़ हो जाए

सब लोग डॉक्टर पाटिल की बात मान लेते हैं और फोन करना शुरू कर देते हैं सम्राट कहता है मुझे लगता है कि ग्रुप में मैसेज डाल देना चाहिए फैमिली ग्रुप में सब को पता चल जाएगा मोहित फैमिली ग्रुप में मैसेज पढ़ता है जिसमें लिखा रहता है कि मुझे इंजेक्शन की जरूरत है निनाद मामा से बोलो मिलिट्री हॉस्पिटल में पता लगाएं उस इंजेक्शन के बारे में सई को भी फैमिली ग्रुप का मैसेज मिलता है सई सोचती है कि मुझे अजिंक्य को कॉल करना चाहिए शायद उसके कोई कांटेक्ट हो जो हमारे कोई काम आ सके

और उसके बाद सई अजिंक्य से बात करती है तभी अजिंक्य कहता है कि मेरी एक दोस्त है जिसके फादर डॉक्टर है उनका हॉस्पिटल भी है और वहां ये इंजेक्शन अवेलेबल है लेकिन अनफॉर्चूनेटली वो जो हॉस्पिटल है वो नागपुर के आउटस्कर्ट में है अंबापुर में अब आज तो शिवरात्रि है तो कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी नहीं चल रहा है वहां जाना मुश्किल होगा तुम बोलो तो मैं आ जाता हूं तुम्हें अपने साथ ले जाता हूं जैसा तुम्हें ठीक लगे सई तभी सई कहती है नहीं नहीं तुम्हें आने की जरूरत नहीं है

तुम मुझे एड्रेस और फोन नंबर मैसेज कर दो मैं यहां किसीको भी फैमिली मेंबर के साथ चली जाऊंगी वो इंजेक्शन हमें जल्दी ही चाहिए सई कहती है क्यों ना मोहित भैया को फोन किया जाए शायद वो मेरे साथ चले सई फोन करती है तो मोहित फोन नहीं उठाता और मोहित कहता है अब क्या करूं काकू कहती है अब क्या करूं तूने तो विराट का नंबर फौरन ब्लॉक कर दिया था फिर इस लड़की का नंबर तूने ब्लॉक क्यों नहीं किया मोहित क्या सोच रहा है मोहित कहता है

कुछ नहीं काकू आप जैसा ठीक समझे मैं सई बहिनी को ब्लॉक कर दूंगा तभी करिश्मा आती है और मोहित के हाथ से फोन लेकर कहती है की सई बहिनी फैमिली ग्रुप में कोई मैसेज टाइप कर रही है इससे पहले कि तुम उस मैसेज को पढ़ो मैंने उनका नंबर ही रिमूव कर दिया सई सोचती है अब क्या करूं इन लोगों ने तो मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया मैं सम्राट दादा को कॉल करती हूं वो तो कम से कम फोन उठाएंगे सम्राट के पास फोन आता है जिसे पाखी देख लेती है पाखी बिना सम्राट को बताएं चुपचाप सई का नंबर ब्लॉक कर देती है

और सम्राट को पता भी नहीं चलता इधर देवी ताई की हालत बिगड़ जाती है और वो मन ही मन सपना देखती है कि विराट को बचाना मुश्किल हो गया है और विराट की डेड बॉडी घर आ रही है देवी ताई अग्रेसिव हो जाती है और सामान की तोड़फोड़ शुरू कर देती है तभी पुलकित कहता है देवी की हालत बहोत बिगड़ गई है विराट के बारे में सोच सोच कर उसके दिमाग पर असर होने लगा है उसने बहुत बुरा सपना देखा है मुझे घर जाना होगा सम्राट क्या तुम हॉस्पिटल में सब चीजें संभाल लोगे मैं फोन करता रहूंगा

सम्राट कहता है पुलकित आप बेफिक्र होकर जाइए मुझे इसी बात का डर था कि कहीं देवी ताई अपना मानसिक संतुलन खो बैठे आप जाइए देवी ताई को संभालिए मैं यहां पर सब कुछ देख लूंगा इधर सई के हाथ से उसका हैंडबैग गिर जाता है और हैंडबैग गिर जाने से चाबी निकल कर बाहर आ जाती है सई कहती है ये तो विराट सर की गाड़ी की चाबी है जो मुझे कमिश्नर साहब ने दी थी इसका मतलब ये महादेव का इशारा है मुझे गाड़ी लेकर जाना ही होगा चाहे कोई मेरे साथ जाए या ना जाए पर मुझे गाड़ी चलाने आती भी नहीं है

चाहे कुछ भी हो सई तू हार नहीं मानेगी सई पार्किंग एरिया में जाती है और विराट की गाड़ी को लेती है और अपना जीपीएस ऑन करती है उसको फिक्स करती है और उसकी अब क्या करूं सई अपना सीट बेल्ट लगाती है और फिर कहती है गाड़ी स्टार्ट कैसे करूं मैं तो भूल गई तभी उसे लगता है कि बगल में विराट आ गया है विराट कहता है क्या हुआ कंफ्यूज हो गई फिर भूल गई इतना अच्छा था तुम्हारे पास इतना सिखाया तुम्हें याद ही नहीं है अरे एबीसी रिवर्स गियर मारो ना यार क्लच ब्रेक और स्लेटर और देखो गाड़ी चल गई सई खुश हो जाती है

और कहती है मैंने गाड़ी चला ली थैंक यू सो मच तभी विराट कहता है थैंक्यू बाद में लेकिन तुम्हारे तो पैर में चोट लगी है ना रास्ता भी बहुत लंबा है क्या तुम इतना लंबा सफर तय कर लोगी तुम्हें दर्द नहीं हो रहा है तुम चाहो तो किसी की हेल्प भी ले सकती हो सई कहती है विराट सर आप मेरे साथ है तो मुझे किसी की हेल्प की जरूरत नहीं है बस आप मेरे साथ ही रहिएगा देखना ये रास्ता कब कट जाएगा पता भी नहीं चलेगा सई फिर ध्यान से देखती है तो उसे विराट नजर ही नहीं आता अचानक से एक ही गाड़ी किसी और गाड़ी से जाकर टकरा जाती है

एक लड़का उस गाड़ी में बैठा रहता है जो बहुत गुस्से में उतरता है और नीचे उतर जिससे सई बहुत ही ज्यादा डर जाती है और आज के एपिसोड का दि एंड वहीं पर हो जाता है वही कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि वो लड़का बाहर निकल कर सई से बहुत ज्यादा लड़ता है और कहता है मैं तुझे कहीं भी नहीं जाने दूंगा चाहे कितनी भी इमरजेंसी क्यों ना हो जब तक तू मेरी गाड़ी की भरपाई नहीं करेगी तू कहीं नहीं जाएगी और वो सई की गाड़ी की चाबी भी छीन लेता है ये सब देखेंगे हम कल के एपिसोड में

Leave a Reply