Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 2nd february Written Update: Sai takes a big decision

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 2nd february Written Update

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 2nd february Written Update, written Episode On Bollyjagat.in

Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on  Hotstar

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 2nd february Written Update गुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि विराट बहुत ही ज्यादा डरा हुआ रहता है और एकदम डरे हुए चेहरे के साथ घर के अंदर आता है तभी उसकी नजर अचानक से घर में बैठे वकील पर पड़ती है विराट देखता है कि वकील पेपर पर अपना काम कर रही होती है विराट अंदर आता है और सबसे कहता है कि

मैं जानता हूं कि आप लोग मेरी शक्ल भी नहीं देखना चाहते इनफेक्ट मैं तो यहां आना भी नहीं चाहता था लेकिन मुझे आना पड़ा सई ने मुझसे कहा कि उसे मुझसे कुछ जरूरी बात करनी है क्या काम है सई तभी पाखी कहती है कि

विराट तुम्हारा श्रुति से एक बच्चा भी है मुझे तो तुम पर शर्म आती है विराट लेकिन विराट पाखी की बातों पर ध्यान नहीं देता है और सई से कहता है सई बोलो क्या काम है तुम्हें मुझसे मैं तुमसे पूछ रहा हूं तुमने मुझे यहां पर क्यों बुलाया है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 2nd february Written Update सई आगे आती है वकील से उन पेपर्स को लेती है और विराट के पास आकर बोलती है विराट सर ये डाइवोर्स के पेपर है मैंने आपको यहां पर इस लिए बुलाया था क्योंकि मुझे इन पेपर पर आपके सिग्नेचर चाहिए ज्यादा मत सोचिए इस में साफ-साफ लिखा है कि हम आपसी सहमति से डाइवोर्स ले रहे हैं

आप इन पेपर पर सिग्नेचर कर दीजिए क्योंकि आपके बीवी और बच्चे आपका इंतजार कर रहे होंगे विराट डायवोर्स का नाम सुनकर अचानक शौक हो जाता है वो सई के साथ बिताए हुए अपने उन पलों को याद करता है जिसमें वो दोनों खुशी-खुशी रहा करते थे उसको एहसास होता है कि सई उसके बच्चे की मां बनने वाली है और विराट अपने बच्चे को किस कर रहा है लेकिन अचानक ही वो प्रेजेंट में लौटता है और फिर देखता है कि वो सब सपना था सई कहती है विराट सर किस सोच में डूब गए आप

मुझे आपके सिग्नेचर चाहिए प्लीज ईपेपर्स पढ़िए और इस पर साइन कर दीजिए अश्विनी काकू आगे आकर कहती है काश विराट तुम एक नोट की तरह होते कम से कम असली और नकली कभी तो पता चल जाता हम तो पागल ही बन गए तुम्हारे चक्कर में भवानी काकू कहती हैं ये खोटा सिक्का खोटा ये कभी नोट नहीं बन सकता मन तो कर रहा है अखबार में मैं भी अखबार में इश्तहार डलवा दूं कि ये लड़का हमारे लिए मर चुका है इससे हमारा दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है

मानसी बुआ कहती है देख बेटा चाहे कुछ भी हो जाए पर मेरा मन अभी भी नहीं मान रहा है साहस के बर्थ सर्टिफिकेट पर उसके पिता का नाम के जगह पर तुम्हारा नाम लिखा है लेकिन अगर कोई और बात है तो अभी भी वक्त है बोल दे बेटा सबको बता दे पता नहीं क्यों अंदर से घबराहट हो रही है मुझे ऐसा लग रहा है कि कुछ गलत हो रहा है मेरी बातों को सच कर दे बेटा पाखी कहती है सई तुम्हें इतनी जल्दी क्यों विराट से डाइवोर्स लेने की तभी मोहित कहता है विराट से कि

जब सई बहिनी कह रही है साइन कर दीजिए तो आप क्या सोच रहे हैं विराट दादा आई एम सॉरी मेरा मतलब है विराट चौहान विराट कुछ नहीं बोलता है तभी मोहित की बात सुनकर मानसी बुआ को बहुत तेज गुस्सा आता है और मानसी मुआ मोहित से कहते हैं मोहित जुबान संभाल कर बात करो बड़े छोटे का फर्क भूल गए हो तुम कोई छोटा भाई बड़े भाई का नाम लेकर उसे बुलाता है क्या विराट कहते रहने दीजिए मानसी बुआ कुछ मत बोलिए किसी से भी वैसे भी आप लोग मेरे शक्ल नहीं देखना चाहते ना

एक दिन ऐसा आएगा जब आप लोग खुद मुझे इस घर में आने को मनाएंगे मेरे से मिन्नतें करेंगे लेकिन तब मैं लौट कर नहीं आऊंगा और रहा सवाल मेरे और सई के रिश्ते का तो जिस रिश्ते में भरोसा ही ना हो उस रिश्ते को ढोकर चलने की जरूरत ही क्या है तुम्हें डाइवोर्स चाहिए ना ठीक है मैं दे दूंगा डाइवोर्स तभी पाखी कहती है विराट रिश्तो की दुहाई तुम्हारे मुंह से ये सारे शब्द सुनने में बहुत अजीब लग रहा है तुम तो इस मैटर में नहीं बोलो विराट कहता है

मैं तब साइन करूंगा सई जब पहले इन पेपर पर तुम साइन करोगी इसलिए पहले तुम साइन करो फिर बाद में ये पेपर्स मुझे देना तभी भवानी काकू की आंखों में आंसू आ जाता है और काकू कहती है बेटा अभी भी सोच लो कागज पर साइन करने से ना तो कभी रिश्ते बनते हैं और ना ही टूटते हैं रिश्तो को बचा लो आपस में बैठकर बात कर लो मैं हाथ जोड़ती हूं मत तोड़ो इस रिश्ते को तभी सई कहती है काकू जैसे जब शरीर से आत्मा चली जाती है ना तो हम उसका अंतिम संस्कार कर देते हैं

इन डायवोर्स पेपर पर साइन करके मैं हमारे रिश्ते का अंतिम संस्कार कर रही हूं और विराट सर अगर आप यही चाहते हैं तो मैं साइन कर देती हूं इसी के साथ एपिसोड का दि एंड हो जाता है इस हफ्ते के आने वाले एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सई जाकर मिलती है कमिश्नर साहब से और कहती है ये देखिए डायवोर्स पेपर मेरा और विराट सर का तो रिश्ता कब का टूट चुका है अखबार में आपने इश्तिहार छपवा दिया था कि विराट सर का श्रुति के साथ चक्कर चल रहा है पर एक्चुअली वो लीगल है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 2nd february Written Update

क्योंकि अगर आप ध्यान से देखें तो हमारा डाइवोर्स 1 साल पहले हो चुका है उनका रिश्ता जायज है कमिश्नर साहब ये पढ़ते ही कमिश्नर साहब एकदम चौक जाते हैं तो ये सब होगा आने वाले इस सप्ताह में Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 2nd february Written Update

Leave a Reply