Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 29th December Written Update : Sai Thinks About Virat

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 29th December Written Update

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 29th December Written Update, written Episode On Bollyjagat.in

Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on  Hotstar

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 29th December Written Updateगुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सब के कहने पर सई कॉलेज चली जाती है और पुलकित फंक्शन की शुरुआत करते हैं और इधर सई का मूड बहुत ऑफ होता है उसकी नजर बार-बार दरवाजे पर रहती है सई को परेशान देखकर निनाद अश्विनी से कहते हैं अश्विनी हद ही हो गई ये विराट को हो क्या गया है कितनी बार फोन कर रहा हूं पर मेरा एक बार भी फोन नहीं उठा रहा है अश्विनी कहती है निनाद मुझे तो लगता है कि सई जो कह रही थी बिल्कुल ठीक कह रही थी मुझे लगता है कि

हम ही अपने बेटे को पहचान नहीं पाए विराट ने तो हद कर दिया बात इतना आगे बढ़ जाएगा मैंने तो सोचा भी नहीं था विराट जब भी घर आए आपको फौरन उससे पूछताछ करनी होगी क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि बात हद से आगे बढ़ जाएगी इधर भवानी काकू कहते हैं ये पुलकित बार-बार सई कि इतनी तारीफ क्यों कर रहा है अरे हमारे परिवार का नाम पहले ही सम्राट और विराट ऊपर कर चुके हैं एक आर्मी में गया तो दूसरा पुलिस ऑफिसर बना है

थोड़े बहुत नंबर लाकर कोई इसने तोप थोड़ी ना गाड़ी है पता नहीं क्या हो गया है इधर सई विराट को मैसेज टाइप करती है और कहती है फंक्शन स्टार्ट हो गए लेकिन फिर वो विराट को शेयर नहीं करती और चुपचाप मोबाइल को नीचे रख देती है उधर विराट भी मैसेज टाइप करता है और लिखता है आई एम सॉरी सई पर मैं किसी जरूरी काम से फस गया हूं और इस वजह से कॉलेज नहीं आ सका विराट मैसेज सेंड करने वाला होता है कि तभी डॉक्टर आ जाती है

और विराट मैसेज सेंड नहीं कर पाता डॉक्टर जल्दी से आकर विराट से कहती है आज तो चमत्कार ही हो गया मिस्टर विराट एकदम चमत्कार हो गया हम मां और बच्चे दोनों को बचाने में कामयाब हो गए आपको बहुत-बहुत बधाई हो क्योंकि आप को बेटा हुआ है विराट की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच जाती है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 29th December Written Update विराट कहता है डॉक्टर साहब क्या श्रुति ने अपने बेटे को एक झलक देखा डॉक्टर कहती है

नहीं अभी नहीं क्योंकि अभी उन्हें होश नहीं आया है पर घबराइए नहीं बहुत जल्द उन्हें होश आ जाएगा इधर सोनाली मामी कहती है बस भाई बहुत हो गया कितना बोरियत वाला फंक्शन है ये घर चले क्या ये सई की तारीफ सुन सुनकर कान पक गए हैं तभी सम्राट की आई मानसी बुआ कहती हैं कि सोनाली कैसी बातें कर रही हो अभी तो फंक्शन चल रहा है ना अभी क्यों जाना चाहती हो वैसे भी अभी विराट भी नहीं आया है

तभी पाखी कहती है आई रहने दीजिए क्योंकि विराट अब नहीं आने वाला विराट तो जहां जाना था वहां चला गया गया होगा उसी औरत के पास देखिए ना बात कितना आगे बढ़ गई है और आप हैं कि विराट के आने की उम्मीद लगा बैठे हैं Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 29th December Written Update तभी सोनाली मामी कहते बिल्कुल सही कह रही हो तुम पत्रलेखा देखा नहीं वो औरत कैसे जब चाहे मनाए विराट को फोन कर लेती है और अपने पास बुला लेती है

और वैसे भी मियां बीवी में कितना तमाशा हुआ है सई ने तो विराट का फोन तक तोड़ दिया इधर देवी भवानी काकू से कहती है आई सब लोग बिल्कुल सही कह रहे हैं और आपको पता है आज सई मुझसे कह रही थी कि अगर विराट ने अपनी हरकत नहीं छोड़ी ना तो वो एक बार फिर से घर छोड़ कर चली जाएगी इधर करिश्मा कहती Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 29th December Written Update है क्या बात इतना आगे बढ़ गया है बेचारी सई भाभी अब तो मुझे उन पर तरस आने लगा है

कहां एक तरफ उन्हें तारीफें मिल रही है और दूसरी तरफ उनका पति उसे छीन रहा है तभी भवानी काकू कहती है बस कर करिश्मा बहुत हो गया तेरी जबान ना कैंची की तरह चल रही है मेरा विराट ऐसा कर ही नहीं सकता मैं नहीं मानती अरे होगा कोई जरूरी काम ऑफिशियल काम रुका होगा तभी पाखी कहती है बड़ी मामी आई एम सॉरी पर अब आप सच्चाई मान लीजिए क्योंकि सबको आपको दिखा दिख रहा है

पर पता नहीं क्यों आप इस बात को एक्सेप्ट ही नहीं कर रही है मोहित मन ही मन सोचता है हद हो गई विराट दादा सुधरने का नाम नहीं ले रहे क्या करूं सम्राट दादा को बता दूं क्या कि विराट दादा की जिंदगी में एक औरत है इधर सम्राट कहता है बड़ी मम्मी बस करिए चुप हो जाइए सब लोग हमारी बातें सुन रहे हैं ये आपका घर नहीं है बल्कि सई का कॉलेज है बड़ी मम्मी कहती है सम्राट मुझे नहीं अगर चुप कर आना ही है ना तो इस सोनाली को चुप कराओ देखो तब से क्या बोले जा रही है

मुझे नहीं पता था कि सई और विराट के बीच में बात इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी लगता है अब मुझे इस मामले में बोलना ही होगा उसके तह तक जाना होगा इधर फंक्शन में एक डांस कंपटीशन शुरू होता है एक लड़का लड़की आकर परफॉर्मेंस देते हैं तो सई को ऐसा लगता है जैसे वो और विराट परफॉर्मेंस दे रहे हैं सई विराट के बारे में सोचती रहती है लेकिन जब तालियों की गड़गड़ाहट होती है तो उसे समझ में आता है कि सामने विराट नहीं बल्कि कोई और है और इसी के साथ एपिसोड का दी एंड हो जाता है

Leave a Reply