
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 28th December Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 28th December Written Updateगुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि अश्विनी काकू और देवयानी मिलकर सई को समझाने की कोशिश में लगे होंगे लेकिन सई किसी की बात नहीं सुनेगी तभी निनाद दादा कमरे में आएंगे और सई को कहेंगे अरे सई देखो मैं तैयार हो गया और तुम्हें क्या हुआ तुम अभी तक तैयार क्यों नहीं हुई और तुम रो क्यों रही हो सई कहती है थैंक यू सो मच बाबा मेरी खुशी में आप इतना खुश हैं पर मैं कॉलेज नहीं जाऊंगी विराट सर तो वहां आ ही नहीं रहे
विराट सर को मेरे मार्क्स मेरे सर्टिफिकेट से कोई फर्क नहीं पड़ता जब वो ही नहीं होंगे तो मैं कॉलेज ये अवार्ड लेने क्यों जाऊं तभी निनाद दादा कहते हैं तुम्हारे कॉलेज फंक्शन में विराट सर नहीं होंगे अगर विराट कॉलेज नहीं आ रहा है तो विराट गया कहां है कुछ तो बता कर गया होगा हो सकता है कि वो डायरेक्टली वहां पहुंचे सई कहती है नहीं पहुंचेंगे बाबा आप इस झूठी उम्मीद में मत रहिए क्योंकि विराट सर अभी जहां है वो सिर्फ मैं जानती हूं Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 28th December Written Update
वो श्रुति के पास है तभी निनाद दादा चौक जाते हैं और कहते हैं श्रुति ये श्रुति कौन है और विराट उसके पास क्यों जा रहा है मेरी तो समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर विराट के दिमाग में चल क्या रहा है वो किसी को बताता क्यों नहीं कि ये सब हो क्या रहा है आने दो उसे मैं उसकी खबर लेता हूं सई कहती है बाबा एक बात बताइए उन्होंने मुझे तो कुछ नहीं बताया सिर्फ ये बताया कि श्रुति उनके दोस्त की बीवी है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 28th December Written Update
लेकिन एक बात बताइए जब वो श्रुति उनके दोस्त की बीवी है तो उनका दोस्त कभी भी उन्हें फोन क्यों नहीं करता क्यों हर वक्त उसकी बीवी ही विराट सर को फोन करती है और एक बीवी क्या एक शादीशुदा मर्द को अपने घर आधी रात 12:00 बजे बुलाएगी और पूरी रात वहीं रोकती है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 28th December Written Update आखिर ये सब चल क्या रहा है मैंने तो ये तय कर लिया है कि अगर विराट सरकार श्रुति के साथ कोई भी संबंध है तो मैं उनसे अपने सारे संबंध तोड़ लूंगी
मैं सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि इस घर को छोड़कर चली जाऊंगी क्योंकि मैं अब उन्हें दूसरा मौका नहीं दूंगी ना सफाई देने का और ना ही अपनी बात रखने का मैं अब और कब तक तो हूं मैं अब और नहीं सह सकती बाबा बस बहुत हो गया तभी देवी ताई कहती है चुप कर सई तू कहीं नहीं जाएगी तेरे और विराट के बीच में टेंशन मिशन के बाद से शुरू हुआ है ना क्योंकि तुम दोनों अलग-अलग थे तुम इस बात को समझो कि तुम दोनों कभी अलग हो ही नहीं सकते
तो विराट को नहीं छोड़ सकती और विराट तुम्हें नहीं छोड़ सकता बस मैंने बोल दीया इधर विराट हॉस्पिटल में बहुत ज्यादा परेशान होता है और वॉशरूम में रहता है तभी वो कहता है सई मुझे माफ कर दो पर मैं तुम्हारे कॉलेज नहीं पहुंच सकता विराट जाता है श्रुति के कमरे में तो देखता है उसे लेबर पेन हो रहा है विराट भागकर नर्स को बुला कर लाता है और कहता है देख लेना इन्हें क्या हो रहा है नर्स कहती है हमें ऑपरेशन करना होगा
अब हम और वेट नहीं कर सकते आप फौरन रिसेप्शन एरिया में जाइए और जो भी फॉर्म भरना है उसे फॉर्म भर दीजिए इधर सनी विराट को कॉल करता है तो विराट फोन नहीं उठाता दोबारा ट्राई करता है तो विराट गुस्से में शनि का नाम देखता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 28th December Written Update और फोन कट कर देता है सनी मन ही मन सोचता है कि पता नहीं विराट को क्या हो गया है कम से कम फोन उठाकर इतना तो बता देता है कि मैं सीधे ऑडिटोरियो पहुंचु या चौहान निवास आऊ
दूसरी ओर रिसेप्शन एरिया में नर्स विराट से कहती है आपकी वाइफ की हालत बहुत ज्यादा क्रिटिकल है ऑपरेशन करना होगा और आप है की आईडी प्रूफ ही नहीं दे रहे हैं मुझे आपकी वाइफ का आईडी प्रूफ चाहिए ताकि हम उनके मेडिकल हिस्ट्री जा सके आप समझते क्यों नहीं तभी बाबा का कॉल आ जाता है विराट समझ जाता है कि बाबा क्यों कॉल कर रहे हैं विराट श्रुति को जाते हुए देखता है तो उनका फोन भी कट हो जाता है
विराट चौथे के पास जाता है और कहता है श्रुति मेरा विश्वास रखो तुम्हें कुछ नहीं होगा श्रुति विराट का हाथ पकड़ लेती है और कहती है प्रॉमिस करो जब तक मेरे डिलीवरी नहीं होगी तुम कहीं नहीं जाओगे विराट कहता है प्रॉमिस जब तक तुम्हारे डिलीवरी नहीं हो जाती तब तक मैं यहां से हीलूंगा भी नहीं इधर अश्विनी काकू कहती है सई ठीक है अगर तुम्हें किसी के बारे में नहीं सोचना मत सोचो तुम्हें नहीं जाना मत जाओ लेकिन वो जो फोटो में तुम्हारे आवा है
उनकी खुशियों के बारे में भी नहीं सोच रही हो तुम यह अवार्ड नहीं लोगी तो तुमने सोचा है कि उन्हें कितना बुरा लगेगा बेटा किसी और के लिए ना सही पर कम से कम अपने आवा के लिए जाओ और तैयार होकर आओ बेटा ये अवार्ड लो क्योंकि इस पर तुम्हारा हक है और इसे तुम्हारे बाबा को बहुत खुशी होगी प्लीज कॉलेज चलो इधर सम्राट कहता है यार मोहित हम लोग तैयार हो गए पर ये विराट कहां है सम्राट विराट को फोन करता है
तो विराट सम्राट का भी फोन कट कर देता है सम्राट कहता है बड़ा अजीब हो गया है ये विराट मेरा भी फोन काट दिया मोहित टेंशन में आ जाता है और कहता है कहीं दादा उस प्रेग्नेंट औरत के पास तो नहीं चले गए फिर से हे भगवान मैं सबको ये बात कैसे बताऊं इधर डॉक्टर विराट से कहती है देखिए मिस्टर विराट आपकी वाइफ की हालत बहुत क्रिटिकल है और ऐसे कंडीशन में हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम दोनों को बचाने पर अनफॉर्चूनेटली हमें या तो मां को बचाना होगा या तो सिर्फ बच्चे को
आप कंसर्न पेपर पर्स प्लीज साइन कर दीजिए और हमें बता दीजिए कि आप मां को बताना चाहते या बच्चे को और यह जाने के लिए हमारे पास ज्यादा वक्त नहीं है विराट सोच में पड़ जाता और सोचता है कि अगर साहस को नहीं बताया तो श्रुति का क्या होगा लेकिन अगर साहस को बचा लिया तो बिना मां बाप के उस बच्चे का क्या होगा कौन पा लेगा उसे नहीं मुझे बहुत सोच समझ कर फैसला लेना होगा
दोनों में से किसी एक को बचाना ही होगा मैंने फैसला ले लिया है डॉक्टर आप मां को बचाइए सिर्फ मां को जो भी कंसर्न पेपर है मुझे दे दीजिए मैं साइन करने को तैयार हूं विराट कंसर्न पेपर पर साइन कर देता है डॉक्टर लेकर चले जाती है ऑपरेशन शुरू हो जाता है और इसी के साथ आज के एपिसोड का दी एंड हो जाता है