
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 24th february Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 24th february Written Update गुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि
बड़ी मामी सई को हाथ पकड़ के घर के अंदर लेकर आती है और कहती हैं ए लड़की ये क्या तमाशा कर रही थी तुम तूने खुद अपने को मंगलसूत्र गले से उतार कर फेंका था ना फिर आज तो सड़क पर ये सारा तमाशा क्यों कर रही थी सई कुछ नहीं बोलती है और चुपचाप गणेश जी के पास जाकर खड़ी हो जाती है और फिर कहती है आई आप शादीशुदा है ना मैं चाहती हूं कि ये मंगलसूत्र आप मुझे फिर से पहनाए अपने हाथों से आई मेरे पास वक्त बहुत कम है
जल्दी जल्दी कीजिए अश्विनी काकु कुछ समझ नहीं पाती हैं और सई को मंगलसूत्र पहना देती है शिवानी बुआ कहती है सई ये सब चल क्या रहा है तुम बताओगी नहीं तो हमे पता कैसे चलेगा तुम तो खुद विराट से दूर जाना चाहती थी और फिर ये सब क्यों निनाद बाबा कहते हैं सई तुझे विराट ने फोन किया है क्या उसने कुछ किया है क्या तू अचानक ऐसे क्यों कर रही है मैं तो कुछ समझ में नहीं पा रहा है कि आखिर चल क्या रहा है तभी रोते हुए सई कहती है नहीं बाबा विराट सर ने कुछ भी नहीं किया है
मुझे सदा ने किडनैप कर लिया था जो विराट सर का दोस्त है उसने मुझे किडनैप कर लिया था आज मैं जिंदा खड़ी हूँ तो वो भी विराट सर की वजह से और वो जो श्रुति हैं जिसके साथ विराट सर रह रहे थे वो विराट सर की नहीं बल्कि सदा की वाइफ है तभी पाखी कहती है अच्छा तो इसका मतलब विराट ने उसके दोस्त की बीवी के साथ बच्चा कर लिया सई कहती है नहीं पाखी दीदी आप गलत सोच रही हैं साहस और श्रुति ये दोनों सदा का हीं परिवार है और साहस सदा का बेटा है विराट सर दिवाली के बाद जिस मिशन पर गए थे सदा को पकड़ने गए थे
पकड़ने के चक्कर में उन्होंने सदा पर गोली चला दी थी सदा मरा नहीं पर विराट सर को लगा कि वो मर रहा है उसने जाते-जाते विराट सर से सदा ने वादा लिया था कि उसके जाने के बाद विराट सर और साहस दोनों का ध्यान रखेंगे विराट सर ने वही किया उस वादे को निभाने के लिए विराट सर ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी अपने परिवार तक छोड़ दिया और यहां तक कि उन्होंने अपनी बीवी को भी छोड़ दिया और मैं मैंने विराट सर पर शक किया विराट सर ने मुझसे कहा था कि
वक्त आने पर वो मुझे सारी सच्चाई बता देंगे पर मैं कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी और आज मेरी वजह से विराट सर जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे हैं तभी मानसी बुआ कहती अच्छा इसका मतलब विराट में धोखा नहीं दिया मैंने कहा था तुम लोग मेरी बात मानने को तैयार ही नहीं थे मैंने हजार बार बोला था कि विराट ऐसा काम कर ही नहीं सकता कोई बात है जो छुपा रहा है लेकिन विराट है कहां बेटा तभी भवानी काकु एकदम परेशान हो जाती हैं और रोते हुए सई के पास आती है
और कहती हैं कि लड़की तेरी वजह से हुआ है ये सब तेरी वजह से हमने विराट को घर से बाहर निकाल दिया तूने जैसे जैसा बोला हमने वैसा वैसा ही ने कहा था कि विराट की दूसरी औरत के साथ चक्कर चल रहा है और हमें विराट को सफाई देने का मौका तक नहीं दिया जो कुछ भी हुआ सब तेरी वजह से हुआ अब बता कि हमारा विराट है कहां सई कहती है विराट सर मुझे बचाने आए थे और खुद लैंड माइट के ऊपर गिर गए विराट सर अभी हॉस्पिटल में है
और जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं मेरे से बहुत बड़ी गलती हो गई काकू तभी अश्विनी काकु कहती है क्या कहा तुमने मेरा बेटा जिंदगी और मौत के बीच में जुड़ना है हे भगवान वो अस्पताल में है कैसे हो गया ये सब निनाद दादा कहते हैं बस करो तुम लोग एक मौका मिलता नहीं की फिर से शुरू हो जाते हो मैं मानता हूं कि सई की गलती है लेकिन विराट भी कम नहीं था अरे कितना पूछने पर वो बता तो सकता था ना कम से कम मुझे ही बता देता मैं रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर हूं
उसके बाद समझता उसका साथ देता लेकिन उसने बाप तक को नहीं बताया मेरे से बहुत बड़ी गलती हो गई मैंने क्या-क्या बोल दिया तभी अश्विनी काकू कहती है सई बेटा तुमने ही बताया था ना कि विराट का किसी औरत के साथ अफेयर चल रहा है मैंने तेरी बात मानी विराट के क्या क्या कह दिया मैं बहुत बुरी मॉ हूँ बहुत बुरी मा हूं सई अश्विनी काकु को रोकने की कोशिश करती है तभी अश्विनी काकु सई का हाथ झटक देती है और कहती बस दूर रहो मुझसे पास आने की जरूरत भी नहीं है
सई मानसी बुआ जी ने काकू से कहती है खुद को संभालो अश्विनी कैसे कर रही हो तुम मैं मानती हूं कि गलती हुई है गलती तो हमसे भी हुई है ना इस वक्त एक दूसरे से लड़ने झगड़ने का नहीं बल्कि अस्पताल जाने का है चल के विराट के पास जाते उससे माफी मांगेंगे तुम देखना बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा और हमें माफ भी कर देगा लेकिन तुम खुद को संभालो नहीं तो कैसे काम चलेगा तभी भगवान को कहती हो रहा है ना उसकी जिम्मेदार सिर्फ को कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार भी तू ही होगी इसी के साथ आज के एपिसोड का दिया जाता है
कल के एपिसोड में हम सभी देखेंगे कि पुलकित बोलेगा मैंने हजारों का केस की है हजारों परिवारों की काउंसलिंग भी किया लेकिन इस बार नहीं कर सकता मैं ये तभी सई कहती है इस बार ऐसी क्या मुश्किल है जीजू तभी पुलकित कहता है इस बार मुश्किल है विराट का बचना ये सब देखेंगे हम कल के एपिसोड में