
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 24th December Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 24th December Written Updateगुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सई जैसे ही श्रुति को फोन उठाती है सई की आवाज सुनकर श्रुति कुछ नहीं बोल पाती और चुप हो जाती है इधर विराट श्रुति के लिए 8:00 बजे का अलार्म लगा था जैसे ही विराट का अलार्म बजता है विराट अपने फोन को ढूंढने लग जाता है तभी सम्राट और मोहित वहीं पर चले आते हैं सम्राट कहता है विराट तुम्हें क्या हुआ तुम क्या हम सभी से कुछ छुपा रहे हो ऐसी क्या प्रॉब्लम है जो तुम हमसे शेयर नहीं कर सकते लेकिन विराट कुछ भी नहीं बताता और कहता है
कि कुछ पर्सनल प्रॉब्लम है तुम लोग टेंशन मत लो सारी चीजें ठीक हो जाएगी मैं ऐसा कुछ भी नहीं छुपा रहा हूं इधर सई को काफी ज्यादा गुस्सा आ जाता है और वो श्रुति पर बार-बार चिल्लाती है और कहती है श्रुति तुम बोल क्यों नहीं रही हो तुम विराट सर से क्या बात करना चाहती हो श्रुति उधर से कहती है तुम विराट की बीवी हो ना सई कहती है हां तभी श्रुति कहती है प्लीज मेरा विराट से बात करवा दो बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है सई कहती है जब तुम्हारा मन होता है तुम विराट सर को कॉल कर देती हो तुम दोनों के बीच में क्या चल रहा है
मुझे बताओ सई जोर-जोर से चिल्लाने लग जाती है और सारे घर वाले सुन लेते हैं और सोचते हैं कि आखिर सई को हुआ क्या है भवानी काकु सई के पास आती है और कहती है अरे जंगली मुर्गी तुम्हारे साथ हुआ क्या है तुम इतना चीख क्यों रही हो तभी सई कहती है तुम विराट सर की दोस्त की बीवी हो ना तो विराट सर को बार-बार कॉल क्यों करती हो अपने पति को क्यों नहीं करती है बोलो तुम दोनों के बीच में क्या चल रहा है श्रुति कहती है अच्छा मेरे बारे में तुम्हें विराट ने बताया है सई कहती है
हां मेरे पति मुझसे सारी बातें शेयर करते हैं वो ऐसा कुछ भी नहीं है तो मुझसे छुपाते हैं और जब सई श्रुति बोलती है विराट को पता चल जाता है कि सई किसी और से नहीं बल्कि श्रुति सई बात कर रही है विराट बार-बार फोन मांगने लग जाता है सारे घर वालों को भी श्रुति के बारे में पता चल जाता है सम्राट कहता है जीवा ये श्रुति कौन है लेकिन विराट कुछ नहीं कहता और कहता है बस ऐसे ही कोई ऑफिशियल कॉल है वहीं दूसरी ओर श्रुति सई से कहती है
सई प्लीज मेरी विराट से बात करवा दो बहुत इंपॉर्टेंट है तू मेरी कंडीशन नहीं जानती हो कि अगर मेरे साथ कुछ भी हुआ ना तो उसका जिम्मेदार विराट होगा और कुछ हद तक तुम भी होगी और इतना कहकर श्रुति फोन को कट कर देती है और सिस्टर सिस्टर चिल्लाने लग जाती है सई हैरान हो जाती है कि श्रुति ने ऐसा क्यों बोला इधर विराट बार-बार सई से अपना फोन मांगता है पर सई फोन नहीं देती है और सई जोर से विराट पर चिल्लाती है
और कहती है कि आपके और श्रुति के बीच में क्या चल रहा है जो आप मुझे नहीं बता रहे हो पाखी भी विराट का फोन मांगती है तभी सई कहती है पाखी दीदी इस मामले में आप चुप ही रहे तो बेहतर होगा इधर विराट बार-बार अपने फोन को मांगता है सई को काफी ज्यादा गुस्सा आता है और चिल्ला कर बोलती है बस फोन फोन फोन बस दिन भर आप फोन फोन करते रहिए और इतना कहकर सई गुस्से में विराट का फोन जमीन पर पटक देती है विराट को काफी ज्यादा गुस्सा आता है और सई से कहता है
सई तुमने मेरा फोन पटक दिया तुमने ऐसा क्यों किया सई सई कहती है तो आप मुझे क्यों नहीं बताना चाहते कि आपके जिंदगी में क्या चल रहा है आखिर ये श्रुति है कौन सई गुस्से में वहां से जा रही होती तभी अश्विनी सई को पकड़ लेती है और कहती है सई ये जितने भी फंक्शन ऑर्गेनाइज्ड हुए हैं ना सब तुम्हारे लिए है प्लीज यहां पर से मत जाओ फिर भी सई कुछ भी नहीं सुनती और कहती है अगर आपको कुछ पूछना है ना आई तो अपने बेटे से पूछिए मुझसे मत पूछिए
कि आखिर ये श्रुति है कौन सई गुस्से में वहां से चली जाती है सारे घर वाले भी विराट से श्रुति के बारे में पूछते हैं विराट कुछ भी नहीं बताता है और कहता है कि ये मेरा ऑफिशियल काम है तो आप लोग बीच में ना ही पड़े तो बेहतर होगा वक्त आने पर मैं सभी को सच-सच बता दूंगा विराट भी सई के पीछे-पीछे चला जाता है तभी करिश्मा पाखी के कहती है पाखी वहिनी मुझे तो लगा था कि विराट की जिंदगी में आपके अलावा कोई और नहीं है पर ये श्रुति तीसरी कहां से आ गई आप उनकी फेवरेट दोस्त हो ना
तो उन्होंने आपको जरूर बताया होगा पाखी गुस्से में करिश्मा को देखने लगती है इधर विराट जैसे ही सई के कमरे में जाता है सई बहुत ज्यादा गुस्से में होती है और वो विराट से बात भी नहीं करना चाहती थी विराट से कहती है ठीक है आप मुझे श्रुति के बारे में कुछ नहीं बताना चाहते हैं ना पर उसने ऐसा क्यों बोला कि वह कुछ चीजें बस आप ही को बताएगी मुझे नहीं आखिर मैं आपकी बीवी हूं तो मुझे तो हर सच्चाई पता होना चाहिए ना विराट कहता है कि तुम भी एक पुलिस ऑफिसर की बेटी हो और तुम्हें पता है
ना कि बहुत सारी चीजें ऐसी होती है जो हमें नहीं बताना चाहिए तभी सई कहती है कि इस बेहूदा लॉजिक के पीछे बार-बार आप अपनी गलती को छुपाने की कोशिश मत कीजिए मैं आपकी बीवी हूं उसे हर साथ जाने का पूरा हक है विराट कहता है कि कुछ ऑफिशियल काम है 2 से 3 दिनों में खत्म हो जाएगा मैं तुम्हें बता दूंगा सई को और भी ज्यादा गुस्सा आता है और उसके बगल में जो फ्लावर पॉट होता है उसे हाथ से नीचे तोड़ देती है विराट कहता है सई ये तुम क्या कर रही हो
वहीं दूसरी ओर अश्विनी और निनाद भी बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं निनाद कहते हैं तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया कि विराट और सई के बीच में इतना ज्यादा प्रॉब्लम चल रहा था अश्विनी कहती है कि मुझे लगा था कि 2 से 3 दिनों में अपने आप सॉल्व हो जाएगा पर मुझे लगता है कि ये जो प्रॉब्लम है वो काफी बड़ी है कहीं विराट और सई एक दूसरे से अलग ना हो जाए वहीं दूसरी ओर सई विराट से कहती है आपने अपने दोस्त सदानंद के बारे में मुझे बताया था ना मैंने किसी को बोला था
क्या प्लीज मुझे बता दीजिए ना मैं उसके बारे में भी किसी को नहीं बताऊंगी प्लीज विराट सर मुझे बता दीजिए लेकिन विराट अपने मन में सोचता है कि सही मैं तुम्हें श्रुति के बारे में कुछ भी नहीं बता सकता मैं श्रुति के साथ कोई भी रिस्क नहीं ले सकता ऐसे ही पुलिस उसे ढूंढ रही है उसके अपने लोग भी उसे ढूंढ रहे हैं और अगर वह से ढूंढ लेंगे तो मैं जेल जाऊंगा क्योंकि मैंने श्रुति की मदद की है लेकिन अगर मैंने तुम्हें बता दिया तो तुम भी सजा होगी क्योंकि ये सच तुम्हें पता होगा तो प्लीज सई मुझे माफ कर दो
मैं तुम्हें कुछ भी नहीं बता सकता वहीं दूसरी ओर दिखाया जाता है कि हाॕल में सभी लोग बैठे होते हैं और खाना खा रहे होते हैं तभी पाखी कहती है मुझे सही का समझ में नहीं आता है छोटी-छोटी बातों पर इतना ड्रामा करना शुरू कर देती है सम्राट कहता है उसके लाइफ में ऐसे ही प्रॉब्लम चल रहा है और तुम ये सब बोल रही हो तभी भवानी काकू पाखी का साथ देती है और कहती है सही तो बोल रही है यह तभी पाखी कहती है सई विराट के लिए कभी सही थी ही नहीं वह हमेशा से उसके लिए गलत ही थी
और सम्राट गुस्से से पाखी को घूरने लगता है जब वो विराट की तारीफ कर रही होती है वहीं दूसरी और मोहित भी काफी ज्यादा परेशान होता है कि विराट दादा ने श्रुति के बारे में सभी को क्यों नहीं बताया करिश्मा आती है और कहती है मोहित तुम्हें भी वही लग रहा है ना जो मुझे लग रहा है दादा की जिंदगी में कोई तीसरी आ गई है ना मोहित करिश्मा पर चिल्लाता है और कहता है तुम ये बकवास करना बंद करो विराट दादा ऐसे नहीं है और गुस्से में मोहित वहां से चला जाता है
वहीं दूसरी ओर सई गुस्से में बैठी होती है विराट कहता है तुम्हें यही लगता है ना कि श्रुति के साथ जो मैं काम कर रहा हूं पर्सनल है सई कहती हां मुझे यही लगता है तभी विराट कहता है पर सई तुम गलत सोच रही हो सई कहती है तो ठीक है मेरी गलतफहमी दूर कर दीजिए ना फिर सच बता दीजिए ना विराट कहता है मैं तुम्हें अभी कुछ भी नहीं बता सकता बस मैं तुमसे इतना कहना चाहूंगा कि तुम प्लीज मुझ पर भरोसा करो सई कहती है कि भरोसे की बात आप कर रहे हैं
मिस्टर विराट चौहान उस समय आपका भरोसा कहां गया था जब आपने अजिंक्य के साथ मुझे कंपेयर कर दिया था उसे आप ने बहुत मारा था क्या आपने उस वक्त मुझ पर भरोसा किया था विराट की बोलती बंद हो जाती है फिर सई बोलती है आखिर ये श्रुति है कौन जिसकी वजह से हमारी जिंदगी उथल-पुथल हो गई है और आज का एपिसोड का दि एंड वहीं पर हो जाता है कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सई काफी ज्यादा रो रही होती है
और कहती है विराट सर आप प्लीज श्रुति के बारे में मुझे बता दीजिए विराट कुछ भी नहीं बताता है और कहता है तुम इतना टेंशन क्यों ले रही हो मैं तुम्हारे साथ हूं ना सई कहती है आप मेरे साथ है पर मेरे पास नहीं आप हर वक्त उस श्रुति के पास जाते हैं उसका एक कॉल आता है आप भागे भागे चले जाते हैं प्लीज विराट सर मुझे बता दीजिए कि ये श्रुति है कौन
जिसकी वजह से हमारी जिंदगी इस मोड़ पर आ खड़ी हुई है प्लीज विराट सर मुझे बता दीजिए और श्रुति के इर्द-गिर्द आप की दुनिया घूम रही है जिसकी वजह से आप मुझसे दूर हो रहे हो तो ये सब होगा कल के आने वाले एपिसोड में