
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 20th December Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 20th December Written Updateगुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि मोहित सई से कुछ बोलने की कोशिश करता है सई मोहित को देखती है और उससे बोलती है कि मोहित भैया आप मुझसे क्या बात करना चाहते हैं आइए ना बैठ कर बात करते हैं अरे हां मैं तो भूल ही गई आज तो आप का ऑडिशन था ना क्या हुआ आज ऑडिशन कैसा गया आपका
तभी मोहित सई के बात सुनकर कहता है बहिनी एक बहुत बड़ी खुशखबरी है मेरा सिलेक्शन हो गया है और आपको पता है पहली बार मैं कैमरे के सामने परफॉर्म करूंगा सई कहती है वाह भैया ये तो बहुत अच्छी खबर है
मैं इतना खुश हूं आपको बता भी नहीं सकती पता है एक बड़ा सा टीवी खरीद कर लाएंगे और यहां हॉल में लगाएंगे और फिर थिएटर वाली फीलिंग आएगी आपको पर्दे के सामने देखने का मेरा सपने सच हो गया मोहित कहता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 20th December Written Update बहिनी एक बात पूछूं सच-सच बताइएगा आप इतनी उदास क्यों है विराट दादा के बिहेवियर की वजह से ना सई कहती है हां मोहित भैया मैं क्या करूं मैं बहुत परेशान हूं मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा विराट सर का बिहेवियर दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है वो कहां चले जाते हैं कब आते हैं
क्यों जाते हैं मुझे कुछ नहीं बताते लाख पूछने पर भी नहीं बताते ये श्रुति कौन है ऐसा कौन सा काम कर रहे कुछ भी नहीं बताते हैं तभी मोहित कहता है तो आप पता लगाइए ना वहिनी आप उन पर नजर रखिए उन पर नजर रखना जरूरी है इससे पहले बात बढ़ जाए सई कहती है विराट सर पर नजर रखो ये आप कैसी बातें कर रहे मोहित भैया सच सच बताइए आप मुझसे कुछ छुपा तो नहीं रहे ना मोहित कहता है नहीं बहिनी मैं आपसे कुछ भी नहीं छुपा रहा हूं मैं बस ये चाहता हूं कि आप अपनी तरफ से पूरी कोशिश करके देखिए
एक बार और कोशिश करिए शायद विराट दादा आपको इस बार बता ही दें क्योंकि ये भी तो पता लगाना जरूरी है ना कि ये श्रुति कौन है तभी सई कहती है नहीं मोहित भैया मैं विराट सर से बार-बार वही बात नहीं पूछूंगी वैसे भी जब भी मैं उनसे श्रुति के बारे में पूछती हूं ना तो वो बहुत ज्यादा गुस्से में आ जाते हैं और उन्हें बहुत बुरा लगता है और मैं सच बताऊं तो मैं विराट सर से इस बात को लेकर कोई लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहती मोहित कहता है ठीक है बहिनी जैसा आपकी मर्जी अगर आप पूछती है
तो आप मत बात करिएगा पर वहिनी प्लीज आप अपना ध्यान रखिए टेक केयर इतना कहकर मोहित वहां से चला जाता है सई सोच में पड़ जाती है और कहती है टेक केयर जाते समय इन्होंने टेक केयर क्यों कहा आखिर इसमें टेक केयर वाली कौन सी बात है सई सुबह उठती है ओमी काका पूछते हैं सई ये विराट कहां है फिर गायब हो गया क्या सई कहती है मुझे क्या पता कि वह कहां गए हैं कहां नहीं गए हैं गायब हो गए हैं अरे सब लोग मेरे से एक ही सवाल क्यों पूछते हैं आज वैसे भी मेरा रिजल्ट आने वाला है
मैं अपना पूरा फोकस ना सिर्फ और सिर्फ अपने रिजल्ट पर रखना चाहती हूं सई की बात सुनकर ओमी काका कहते हैं वाह एक सवाल पूछूं तो 10 जवाब देती है तुम हमेशा लड़ने को क्यों तैयार रहती हो सीधा सीधा जवाब क्यों नहीं देती मोहित कहता है बाबा चुप हो जाइए आज बहिनी वैसे भी बहुत टेंशन में है उनका रिजल्ट आने वाले हैं और आप लोग उनसे लड़ने में लगे हैं सई कहती है अपनी जिंदगी के एग्जाम में तो मैं दिन-ब-दिन फेल होते जा रही हूं
पढ़ाई में अगर टॉप भी कर जाऊंगी ना तो उन नंबरों से क्या फर्क पड़ता है तभी पाखी कहती है वाह आज तो बड़ी गोल-गोल घुमा के बातें कर रही हो तुम तो सीधे-सीधे बात करने में यकीन रखती हो क्या तुम्हें सच में एग्जाम की वजह से इतनी टेंशन है सच्चाई तो ये है कि विराट के बिहेवियर से तुम्हें सबसे ज्यादा टेंशन हो रही है क्योंकि विराट आजकल तुम्हें कुछ बता के नहीं जाता है ना सामने से पुलकित और विराट आते हैं तो सब उन्हें देख कर चौक जाते हैं भवानी काकू कहती हैं
अरे इतनी सुबह सुबह तुम लोग कहां से आ रहे हो पुलकित कहता है सई का आज रिजल्ट आने वाला था ना इसलिए मैंने विराट को सुबह सुबह फोन किया था विराट को कॉलेज बुलाना बहुत जरूरी हो गया था मेरे लिए पाखी कहती है लो सुन लो विराट तुम्हारा ही रिजल्ट जानने के लिए कॉलेज चला गया था और तुम उसी पर शक कर रही हो ये तब से ना सब से लड़ने में लगी हुई है कि विराट मुझे कुछ बता कि नहीं जाता है कब आता है कब जाता है कुछ पता ही नहीं चलता इसे तो इतना शक हो रहा था कि लड़ाई कर रही थी अभी तक
सई कहती है पुलकित जीजू आपने विराट सर को फोन करके क्यों बताया आप मुझे भी तो बता सकते थे ना आखिर क्या हुआ मेरे रिजल्ट का क्या बात क्या है पुलकित कहता है तुम्हारा रिजल्ट ऐसा आया है ना कि मैं तुमसे पहले किसी और को बताना चाहता था Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 20th December Written Update इसलिए मैंने विराट को फोन करके कॉलेज बुलाया था विराट कहता है सई मुझे तुमसे ये उम्मीद नहीं थी तुम्हारा रिजल्ट इतना भयानक आया है मैं नहीं चाहता था कि सब को पहले पता चल जाए इसलिए मैंने सोचा कि मैं ही कॉलेज चला जाता हूं
और बात करके आता हूं ओंकार चाचा कहते हैं क्या भयानक आया है मैडम जी पास हुई कि नहीं या फिर फेल भी हो गई ये तो बड़ा कह रही थी कि इनका रिजल्ट पास वाला तो होगा ही तभी पुलकित कहता है पास अरे पास तो दूर की बात है टॉप किया है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 20th December Written Update टॉप सई ने टॉप किया है कॉलेज टॉपर है ये हाईएस्ट मार्क्स मिले हैं इसे विराट कहता है
हां भाई सई को हाईएस्ट मार्क्स मिले हैं जब मुझे पुलकित ने ये बात बताई ना तो मैं भागा भागा चला गया इसके डीएन सर तो बहुत खुश है सई तुमने आज मेरा सरना गर्व से ऊंचा उठा दिया है
सई और विराट एक दूसरे को हैंड सेक करते हो फिर देखते रह जाते हैं तभी भवानी काकू कहती है वाह एक तो टॉप किया है ऊपर से यहां डरने की नौटंकी कर रही थी ऐसे भी हेल्प कर रही थी जैसे कि बस पेपर में ये अपना नाम लिखकर आई हो विराट कहता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 20th December Written Update सई तुम्हें पता है तुम्हारे डीएन सर क्या कह रहे थे
तुम्हें कॉलेज मैं सबके सामने अवार्ड दिया जाएगा तुम देखना तुम्हारा नाम ना हॉल ऑफ फेम में लिखा जाएगा अरे हां एक और सरप्राइस है बातों बातों में तो मैं भूल ही गया अभी लेकर आता हूं सई के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता
बस इसी के साथ एपिसोड का दी एंड हो जाता है कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि विराट बोलेगा कि आज सई की सक्सेस पार्टी है इसलिए मैं कहीं नहीं जाऊंगा तभी विराट के पास एक मैसेज आता है विराट कहता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 20th December Written Update सॉरी पर मुझे जाना ही होगा बहुत अर्जेंट काम है विराट के मुंह से ये बात सुनकर सई का मूड ऑफ हो जाता है सई कहती है ये ऑफिशियल छुट्टी पर हैं कोई भी ऐसा काम नहीं है फिर ऐसा कौन सा काम है जहां के भागे भागे चले जाते हैं ये सब देखेंगे हम कल के एपिसोड में