Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 1st January Written Update:

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 1st January Written Update

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 1st January Written Update, written Episode On Bollyjagat.in

Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on  Hotstar

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 1st January Written Updateगुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सम्राट के सवालों से विराट को बहुत गुस्सा आता है और विराट सम्राट से कहता है सम्राट तू अभी मुझे छोड़ दे तू अभी मुझसे बिल्कुल भी बात मत कर तभी अश्विनी काकू आगे आती है और विराट के पास जाती है और कहती हैं विराट तुझे किसी से बात नहीं करनी है मत कर लेकिन बेटा मुझसे तो बात कर सकता है ना मुझे बता कि श्रुति कौन है बेटा जो अचानक से तेरी जिंदगी में आ गई है वो जब तुझे कॉल करती है तू क्यों चला जाता है निनाद दादा कहते हैं

बता विराट तेरी आई तुझ से कुछ पूछ रही है उसका जवाब दे विराट कहता है मैं क्या जवाब दूं बाबा मैं आप लोगों को पहले भी बता चुका हूं कि श्रुति मेरे दोस्त की बीवी है बस और कुछ भी नहीं तभी आई कहती हैं तो वो भी भी किसी और की है तेरी नहीं है तो तेरे लिए वह छोटी इतना इंपोर्टेंट क्यों हो गई जिसके लिए तू रोज के रोज अपने घरवालों और अपनी बीवी को रुलाता चला जा रहा है ऐसा क्या काम है जो तू सब से छुपा रहा है सम्राट कहता है

बस विराट तेरा ये ड्रामा और नहीं चलेगा तू क्या छुपा रहा है और क्यों श्रुति के फोन आते ही तू भागा चला जाता है तुझे पता नहीं था आज सई के लिए कितना इंपॉर्टेंट दिन था उस के बाद भी तुम उसके कॉलेज भी नहीं आए तुमने प्रॉमिस किया था कि तुम उसे शॉपिंग पर लेकर जाओगे पर तुमने अपना प्रॉमिस भी नहीं निभाया तुमने अपना प्रॉमिस भी तोड़ दिया सम्राट की बातों को सुनकर विराट कहता है मैं अगर वहां आ भी जाता तो क्या हो जाता कौन सा सई मुझे कुछ मानती है

सई ने तो अपनी स्पीच में ये साफ-साफ बोल दिया ना कि मैं उसके लिए कुछ मायने नहीं रखता मेरा होना उसके लिए बराबर है तो अगर मैं वहां चला भी जाता तो आखिर ऐसा क्या बदलाव आ जाता और वैसे भी आप लोगों को तो हमेशा यही लगता है कि मैं वहां पहुंचा ही नहीं पर हकीकत तो ये है कि मैं वहां गया था अभी दिखाता हूं विराट अपने पॉकेट से फोन निकालता है और सई को फोटो दिखाता है और कहता है देख लेते आप सब लोग फोटो मैंने खुद खींची है ये मुझे किसी ने फॉरवर्ड नहीं कर रही है

और अगर आप लोगों को लगता है कि ये फोटो सनी ने खींची है और उसने मुझे भेजा तो मैं आप सबको बता दूं कि सनी आप लोग के साथ ही फर्स्ट सीट पर बैठा था ये फोटो मैंने खींची है किसी ने मुझे दी नहीं है और मैंने पूरी स्पीच सुनी है तभी पाखी कहती है अगर तुम वहां आए थे तो तुम आगे आकर क्यों नहीं बैठे पीछे क्यों खड़े थे कहीं ऐसा तो नहीं कि तुम्हारी दोस्त की बीवी ने तुम्हें मना किया हो क्योंकि तुम्हारी बीवी के पास तो सवाल जवाब इतना ज्यादा होते हैं कहीं सबके सामने कुछ पूछने ना लगे सई कहती है

विराट सर आपको शायद पता भी नहीं है पर मैं इस फंक्शन में तो जाने के लिए तैयार भी नहीं थी मुझे सब लोगों ने फोर्स किया था कि मैं वहां जाऊं मैं आपको कितना मिस कर रही थी आपको क्या बताऊं तभी निनाद दादा कहते हैं बस करो तुम दोनों बहुत हो गया यह लड़ाई झगड़ा विराट अब तुझसे मैं साफ-साफ पूछ रहा हूं और साफ-साफ बताओ कि श्रुति कौन है और ऐसा क्या काम है जो एक फोन आते ही तू उसके पीछे भागा दौड़ा चला जाता है सई कहती है हां विराट सर अब तो शायद आपका काम निपट गया होगा Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 1st January Written Update

अब आप सबको बता ही दीजिए कि ये श्रुति कौन है क्योंकि मैं भी ये जानना चाहती हूं कि आखिर वो कौन है मोहित इन सारी चीजों से परेशान हो जाता है और झल्लाते हुए कहता है बस कीजिए दादा और कितना परेशान कीजिएगा इन सभी लोगों को क्यों नहीं सब लोगों को बता देते कि वह क्या काम है जिसकी वजह से आपको बार बार जाना पड़ता है विराट कहता है घुमा फिरा कर मुझसे एक ही बात क्यों पूछी जा रही है अरे भाई मैं कितनी बार बोलूं कि श्रुति मेरे दोस्त की बीवी है

और वैसे भी मैंने बोला है ना कि काम होते ही आप लोगों को बता दूंगा और सबसे पहले सई को बताऊंगा फिर ऐसा क्या है कि आप लोग हाथ धोकर मेरे पीछे पड़ गए मुझे यहां रहना ही नहीं मैं जा रहा हूं अभी तभी सम्राट कहता नहीं तू ऐसे नहीं जा सकता है विराट तेरा जब मनाएगा तू चला जाएगा वहीं के वहीं रुक क्योंकि अब तुझ से मैं नहीं बल्कि मोहित बात करेगा मोहित आगे आ और बता दे सबको जो भी तूने देखा है अब और सस्पेंस मत बना मोहित आगे आता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 1st January Written Update

और फिर सभी लोगों से कहते हैं मैं आप लोगों से एक बात छुपा रहा था क्योंकि मैं यह बात आप लोगों को बताना नहीं चाहता था मेरे मन में मेरे विराट दादा और सम्राट दादा के लिए बहुत सम्मान है लेकिन विराट दादा आपने जो भी किया है ना बहुत गलत किया है विराट कहता है क्या क्या गलत किया है मैंने जरा बता मोहित कहता है मैंने तो सई बहिनी को सोचा था बताने के लिए फिर मेरी हिम्मत ही नहीं पड़ी क्योंकि मैं बोल ही नहीं पाया हालांकि मैंने सई बहीनी से कहा था कि Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 1st January Written Update

विराट दादा पर नजर रखें क्योंकि मैं इतनी घटिया और नीच बात नहीं बता सकता तभी विराट मोहित का हाथ पकड़ता है और कहता है मोहित 1 मिनट ऐसी क्या नीच हरकत मैंने कर दिया जो तू सबको बता भी नहीं सकता बता क्या हो गया करिश्मा कहती है मोहित कहीं ऐसा तो नहीं कि तुम यह कहना चाहते हो कि विराट दादा का किसी और लड़की के साथ अफेयर चल रहा है और वो ये बात छुपा रही है विराट और मोहित गुस्से में करिश्मा को घूर कर देखते हैं Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 1st January Written Update

तभी ओमी काका कहते हैं मोहित तेरा ये कोई है प्ले नहीं चल रहा है जहां तू सस्पेंस क्रिएट करेगा फिर आधे घंटे बाद आधे घंटे का डायलॉग बोलेगा साफ-साफ बोल तूने जो भी देखा है यार विराट जो भी हरकत कर रहा है सबके सामने लेकर आ मोहित कहता है मैं ऑडिशन देने के लिए होटल में गया था और वह होटल नागपुर और अमरावती के बीच में पड़ता है मैं ऑडिटोरियम में ऑडिशन दे रहा था और खत्म होते ही जैसे ही बाहर निकला मैंने विराट दादा को उस औरत के साथ देखा

और सबसे बड़ी बात तो ये है कि वो औरत और विराट दादा कमरे से बाहर निकल रहे थे सई मोहित के मुंह से ये सारी बातें सुनकर चौक जाती है और उसके पैरों तले जमीन खिसक जाते हैं और एपिसोड का दि एंड वहीं पर हो जाता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 1st January Written Update

Leave a Reply