
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 11th December Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 11th December Written Updateगुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि भवानी काकू जब सई को समझा रही होगी तब सई भी समझने को तैयार नहीं होती है तभी उधर से सम्राट आता है और सई से कहता हैं सई तुम्हें क्या हो गया है तुम इतना उल्टा सीधा क्यों सोच रही हो एक काम करो तुम डिआईजी जी साहब को फोन कर लो तभी भवानी काकु कहती है यही तो मैं इसे समझाने की कोशिश कर रही हूं जितना नेगेटिव सोचेगी उतना ही नेगेटिव होगा पर ये सुनती हीं कहा है तभी इतने में सम्राट की मां मानसी बुआ भी आ जाती है
और भवानी काकू से कहती है बहिनी आप चुप हो जाइए क्योंकि आप उस दर्द को नहीं समझ सकती जो सई इस समय फील कर रही है यही दर्द मुझे हुआ करता था जब सम्राट 1 साल से मुझसे दूर था मैं भी वही महसूस करती थी जो सई कर रही है सम्राट कहता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 11th December Written Update सोच क्या रही है उसे ही डीआईजी साहब को फोन करो और उनसे पूछो कि विराट कहां है तब तुम्हें तसल्ली मिल जाएगी इतने में ही पाखी भी वहां पर आ जाती है और सारी बातें सुन लेती है
और उसके बाद पाखी कहती है डीआईजी साहब को फोन करने से पहले सौ बार सोच लेना सई क्योंकि पहले जब तुम डीआईजी साहब से मिली थी और विराट का ट्रांसफर रुकवाया था तो विराट ने पूरे घर को सिर पर उठा लिया था इसलिए सोच समझकर करना सम्राट कहता है सई बहुत सोच लिया अब तुम फौरन डीआईजी साहब को फोन करो और अगर उनका फोन नहीं लगता है तो तुम पुलिस स्टेशन फोन करो कम से कम पता तो लगाओ कि विराट है
कहां हम भी जानना चाहते हैं सई फोन मिलाती है पर डिआईजी जी साहब का फोन नहीं लगता फिर वो पुलिस स्टेशन में फोन करती है तो पता चलता है कि विराट अपनी टीम के साथ वापस तो आया था लेकिन फिर अचानक से कहीं चला गया है उसकी बहुत छानबीन हो रही है पर उसका कहीं पता नहीं चल रहा है ऐसा सुनते ही सई के हाथ से मोबाइल छूट जाता है पत्रलेखा कहती है विराट सही तो होगा ना सब उसे देखने लगते हैं
तभी सम्राट कहता है मुझे ऐसा लग रहा है कि विराट को कोई इंफॉर्मेशन और मिली है इसलिए शायद सब को अकेले छोड़कर विराट खुद ही चला गया है इधर श्रुति जैसे ही वापस लौट कर आती है उसी के साथ ही उस पर शक करने लगते हैं वो पूछते हैं कि जब आपके पति का कातिल आपके आंखों के सामने था तो फिर आपने उसे जाने कैसे दिया कहीं ऐसा तो नहीं कि आप के इरादे बदल गए मुझे तो अब आप पर शक होने लगा है
आप और विराट क्या खिचड़ी पका रहे हैं श्रुति कहती है तुम लोग मुझ पर शक कर रहे हो जिस औरत ने अपने पति को खोया है तुम उससे सवाल जवाब कर रहे हो तुम लोगों को जरा सी शर्म नहीं आती क्या साथी कहते हैं भाऊ के जाने के बाद अब आप ही हमारी लीडर थी लेकिन हम आपको लीडर माने कैसे क्योंकि आपने तो अपने पति के कातिल को ऐसे ही जाने दे दिया आप इस लायक है ही नहीं कि आप पर भरोसा किया जाए अगर विराट चौहान दोबारा इस जंगल है
वापस आएगा तो हम उसे गोलियों से भून देंगे और हमें इसके लिए आप की परमिशन की जरूरत नहीं है श्रुति मन ही मन सोचती है कि मैं क्या करूं विराट की बात पर यकीन करूं या ना करूं अगर विराट ने मुझे पुलिस के हवाले कर दिया तो वह लोग मुझे मार देंगे Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 11th December Written Update और अगर मैं यहां रही तो ये लोग मुझे गोलियों से भून देंगे मुझे और मेरे बच्चे को ऐसे ही मार देंगे मैं क्या करूं मैं समझ ही नहीं पा रही हूं कि मुझे कौन सा फैसला करना चाहिए रात होते ही विराट वापस आ जाता है श्रुति भी उससे मिलने आती है
श्रुति कहती है तुम मेरे सवालों का पहले जवाब दोगे तब मैं तुम्हारे साथ चलूंगी जब मेरे पति ने तुम पर गोली तानी थी तब तुम्हें कैसा लगा था तब तुम्हें डर लगा था तुम्हारे मन में क्या चल रहा था मै सब जानना चाहती हूं विराट कहता है श्रुति यह कोई सवाल जवाब करने का वक्त नहीं है अभी वक्त यह है कि तुम अपना फैसला लो और चलो यहां से मैंने थोड़ी दूर पर ही गाड़ी पार्क की है क्योंकि मुझे पता है कि तुम ज्यादा दूर पैदल नहीं चल सकती हो
इसलिए तुम्हें अभी के अभी यहां से निकलना होगा और अगर तुमने सोच लिया है कि तुम मेरे साथ नहीं जाना चाहती हो तो ठीक है अपने साथियों को बुला दो और मुझे मरवा दो श्रुति कहती है मैं तुम पर यकीन क्यों करूं और कैसे करूं Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 11th December Written Update अगर तुमने मुझे यहां से ले जाकर पुलिस वालों को सौंप दिया तब मेरा क्या होगा विराट कहता है मैं तुम्हें समझाने की कितनी भी कोशिश कर लो ना मैं तुम्हें यकीन नहीं दिला सकता हूं
क्योंकि तुम मुझे इतना जानती ही नहीं हो इसलिए अब मैं और टाइम वेस्ट नहीं करूंगा दस तक काउंटिंग करूंगा अगर तभी तुम मेरे साथ चलने के लिए तैयार नहीं हुई तो ठीक है मैं यहां से अकेला ही चला जाऊंगा बार-बार नहीं पूछूंगा श्रुति नहीं मानती है विराट जाने लगता है तभी पीछे से सूती आती है और कहती है मैं चलने को तैयार हूं श्रुति और विराट सबकी आंखों से बचते बचाते जंगल से बाहर चले जाते हैं गाड़ी में बैठ कर विराट सबसे पहले श्रुति को एक ढाबे में लेकर आता है
और वहां पर खाना खाने के लिए बोलता है विराट श्रुति को समझाता है किस रोना बंद करो और चुपचाप खाना खा लो यहां सब की नजर हम पर है सभी को शक हो जाएगा कि जरूर कोई गड़बड़ है तभी तो तुम बराबर रोए जा रही हो Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 11th December Written Update मैं बहुत जल्द तुम्हें नागपुर लेकर जाऊंगा श्रुति इसलिए प्लीज रोना बंद कर लो और इसी के साथ एपिसोड कादियान हो जाता है सोमवार के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि
विराट एक होटल में पहुंचेगा और रिसेप्शनिस्ट कहेगा कि मुझे और मेरी बीवी को एक कमरा चाहिए मिसेज एंड मिस्टर चौहान के नाम पर इधर श्रुति विराट से पूछती है कि तुम मुझे इस होटल में छोड़ कर अकेले नागपुर चले जाओगे विराट कहता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 11th December Written Update नहीं कभी नहीं मैं तुम्हें अपने साथ नागपुर लेकर जाऊंगा तो ये सब होगा सोमवार के एपिसोड में