
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th March Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th March Written Update गुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सई हॉस्टल चली जाती है और किचन में जाकर मोदक बनाना शुरु कर देती है सई बहुत प्यार से एक-एक मोदक बनाती है लेकिन तभी अचानक गर्म करछी छूने से सई का हाथ जल जाता है कोई आता है जो सई के हाथ में ठंडा पानी डालता है सई देखती है तो वो इंसान कोई और नहीं बल्कि सई को उसके आबा दिखाई देते हैं आबा कहते हैं बेटा कभी देखा है कोई रोते-रोते मोदक बना रहा हो सई कहती है आबा आपने जिस इंसान को मेरी जिम्मेदारी सौंपी थी मैंने उन्हीं पर शक किया
और अब हालात ऐसे हो गए हैं कि विराट सर मेरी शक्ल भी नहीं देखना चाहते मैं कुछ भी कर लूं वो मुझसे बात नहीं करना चाहते आवा कहते हैं इधर देख सबसे पहले तू ये बता कि तू हिम्मत वाली लड़की है या बुजदिल लड़की है सई कहती है अब आप ये कैसी बहकी बहकी बात कर रहे हैं आप मेरी बात समझ ही नहीं रहे हैं विराट सर से अब मेरे सारे रिश्ते खत्म हो चुके हैं आबा कहते हैं तो यह बता कि तू हिम्मत वाली लड़की है या फिर बुजदिल क्योंकि अगर हिम्मत वाली लड़की है
तो हिम्मत वालों की कभी हार नहीं होती बाकी तो तू खुद ही समझदार है समझ जाएगी कि मैं क्या कहना चाहता हूं सई इससे पहले कुछ बोल पाए उसके आबा गायब हो जाते हैं सई समझ जाती है कि आबा क्या समझाने आए थे और सई कहती है अब मैं विराट सब को मना कर ही दम लूंगी इधर हॉस्पिटल में निनाद दादा कहते हैं विराट अगर हमने तुमसे उस समय कुछ भी कहा तो मजबूरी में कहा सारे सबूत तेरे खिलाफ थे बेटा तू खुद देख हॉस्पिटल में तुझे सब लोग श्रुति का पति मानते थे
साहस के बर्थ सर्टिफिकेट में भी पिता के कॉलम में तेरा नाम लिखा था अब बता कि हम करते भी तो क्या करते विराट कहता है करते तो क्या करते बाबा आपने तो मुझ पर शक किया आपको तो जरा सा भी एक भी बार ये नहीं लगा कि हो सकता है ये सब चीजें गलत हो हो सकता है मैं ये कुछ और सोच कर कर रहा हूं तभी आई कहती है बेटा मेरी बात तो सुन विराट कहता है आप आप हैं कौन क्योंकि आप मेरी आई नहीं हो सकती आई अपनी कभी भी अपने बच्चे पर शक नहीं कर सकती
अरे आपने तो मेरी परवरिश पर ही शक कर दिया आई फिर आप किस मुंह से मुझसे बात करना चाहती हैं आई फूट-फूट कर रोने लगती है और कहती है बोल ले बेटा बोल ले अपने मन का वार्ड निकाल ले क्योंकि मैं जानती हूं मैं दुनिया की सबसे बुरी आई हूं जिसने अपने बेटे पर शक किया सम्राट कहता है विराट ठीक है हम लोगों ने तुझ से बहुत कुछ गंदा गंदा बोला बहुत भला बुरा बोला लेकिन एक बात बता क्या तुम मुझसे कोई बात शेयर नहीं कर सकता था
तू मुझे एक बार बताता तो मैं तेरी मदद करता एक बार अपने भाई पर विश्वास करके तो देखता विराट हंसता है और कहता है भाई तू मुझे भाई कह रहा है तू वो भाई कह रहा है जिसका तू गला दबाना चाहता था मुझे मारना चाहता था अरे मुझे कब से जरूरत पड़ गई कि मैं अपने सम्राट को हर चीज बोलकर समझाओ वो तो मेरे दिल की बातें भी समझ लेता था लेकिन अब तू अब तू पहले जैसा रहा ही नहीं है अचानक से विराट को खांसी होने लगती है
विराट पानी पीने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते तभी पाखी कहती विराट क्या चाहिए पानी चाहिए मैं हेल्प करूं क्या विराट को गुस्से में घूरते हुए पाखी को देखता है और कुछ नहीं बोलता तभी पुलकित आता है और विराट को अपने हाथों से पानी पिलाता है पुलकित कहता है थैंक यू सो मच विराट तुमने देवी को माफ कर दिया इसमें देवी की कोई गलती नहीं है देवी तो बहुत मासूम है जो सब कह रहे थे बस वही वो भी बोलने लगी विराट कहता है देवी ताई बहुत मासूम सी है उनका दिल तो बच्चों जैसा है
पुलकित मुझे पता है जैसा सब लोग कह रहे थे देवी ताई वही बोलने लगी और देवी को तो कुछ अच्छा बुरा याद भी नहीं रहेगा लेकिन आप आप कौन सा पीछे थे आप भी तो मुझ पर इल्जाम पर इल्जाम लगाए जा रहे थे आपको लग रहा था कि मैंने सई किडनैपिंग की है आप मुझे जेल भी भेजना चाहते थे इस कमरे में खड़े हर शख्स ने मुझ पर शक किया मुझे कितना गंदा गंदा बोला फिर आप लोग अपना एक्सप्लेनेशन मुझे क्यों दे रहे हैं पुलकित कहता है ठीक है मैंने माना हम सब ने बहुत बड़ी गलती की है
लेकिन सई इसमें सई की कोई गलती नहीं है मैं मानता हूं कि उसने ही ये सब कुछ किया है सब को बताया है लेकिन तुम एक बात समझो आज अगर तुम सांस ले रहे हो तो सिर्फ और सिर्फ सही की वजह से ले रहे हो अगर सही जख्मी हालत में उस गोडाउन में घुसकर ना जाती और तुम्हारी लिए इंजेक्शन चोरी करके आती तो तुम जिंदा ही नहीं बचते विराट तुम्हें पता है सई को तो तुम्हारे घर वाले तुम्हें मिलने तक नहीं दे रहे थे
लेकिन फिर भी बेचारी से जो बन सका उसने वो किया और तुम्हें बचाया विराट कहता है इससे तो अच्छा होता कि मुझे मर जाने देती क्योंकि अभी भी मैं क्या हूं कुछ भी नही बचा है और इसी के साथ आज के एपिसोड का दी एंड हो जाता है