Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th february Written Update
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th february Written Update

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th february Written Update:

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th february Written Update
Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th february Written Update

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th february Written Update, written Episode On Bollyjagat.in

Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on  Hotstar

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th february Written Update गुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सई दूर से खड़ी होकर अपने कमरे में जागती है तो उसे विराट के साथ अपने बीते हुए पल याद आ जाते हैं सई अंदर आती है लाइट ऑन करने के लिए लेकिन विराट उसका हाथ पकड़ लेता है विराट कहता है सई लाइट ऑन मत करो वो पॉकेट से लाइटर निकालकर जलाता है

और फिर कहता है एक नई रोशनी काफी है सई कहती है विराट से आप मेरे लिए वापस आ गए विराट कहता है तुझसे प्यार मुझे अब भी है तेरा इंतजार मुझे अब भी है तेरे प्यार का है खुमार मुझे वो खुमार मेरे अंदर अब भी है

विराट सई के बहुत नजदीक आता है और उसे गिफ्ट देता है सई खुशी खुशी लेती है उसे खोलती है और विराट की दी हुई ड्रेस पहन कर सामने आती है विराट उसे देखता ही रह जाता है तो सई उसे गले लगा लेती है विराट बहुत प्यार से सई के फोरहेड पर किस करता है विराट सई के और नजदीक आने की कोशिश करता है तो सई थोड़ा दूर हटती है सई कहती है आप तो बीमार थे फिर आपने इस रूम को कितना खूबसूरती से सजाया है मेरे लिए गिफ्ट भी लेकर आए हैं इतना प्यार कर रहे हैं

पर क्यों विराट सर आज तो वैलेंटाइन डे भी नहीं है जो है आपके मन में वो बात मुझसे बोल दीजिए इससे पहले कि विराट कुछ बोल पाए सई विराट के मुंह पर हाथ रख देती है और कहती है मुझे सिर्फ वही सुनना है जो मैं सुनना चाहती हूं विराट सर तभी विराट कहता है क्या सच में मैं वह बोल दू जो तुम सुनना चाहती हो क्या तुम सुनने को तैयार हो और उसके बाद विराट सई से कहता है सई आई लव इससे पहले कि विराट अपना सेंटेंस पूरा कर पाता सई अपने रूम की लाइट ऑन कर देती है

सई अपने रूम को देखती है और फिर जोर जोर से रोना शुरू कर देती है सई अपने और विराट की फोटो को हाथों में लेती है और फिर कहती है विराट सर मुझसे क्या गलती हो गई थी आपने मुझे क्यों छोड़ दिया वो भी किसी तीसरी औरत के लिए आप फिर मेरे इतने नजदीक आए ही क्यों थे जब मुझसे इतना दूर जाना था उधर विराट अपने रूम में रेस्ट कर रहा होता है तो श्रुति टोमैटो सूप लेकर आती है श्रुति कहती है अब तुम बैटर लग रहे हो मैंने तुम्हारे लिए सूप बनाया है विराट ठंडा होने से पहले इसे पी लेना विराट कहता है

ये सूप लेकर जाओ मुझे नहीं पीना वैसे भी तुम क्यों बार-बार ये सब कर रही हो तो श्रुति कहती है मुझे तुम्हारे लिए खाना बनाने का शौक नहीं है मुझे मजा आता नहीं आता है ये सब करने में मै ये सब इसलिए कर रही हूं क्योंकि तुम बीमार हो और अगर तुम्हारा मन ना करें इस सूप को फेंक देना विराट कहता तुम्हें पता है तुम ये सब जो करती हो ना मुझे बहुत अनकंफर्टेबल फील करा देती हो मैं तुमसे हजार बार कह चुका हूं कि मेरे आगे पीछे घूमने की जरूरत नहीं है

लेकिन तुम हो कि मेरी बात सुनती ही नहीं हो विराट की बात सुनकर श्रुति अपने मन में कहती है मैं तुम्हें कैसे बताऊं कि जो फील में सदा के लिए करती थी वही फिलींग अब तुम्हारे लिए भी आ गई है ये बात मैं तुम्हें बोल नहीं सकती मुझे चुप रहना होगा वो भी हर हाल में श्रुति कहती है विराट अब मेरे पास सिर्फ एक ही ऑप्शन बचा है कि मैं इस घर को छोड़कर चली जाऊ क्योंकि मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है तुम तो मेरी एक सुनते नहीं हो इसलिए यहां रहने का क्या मतलब विराट कहना जाना चाहती हो ठीक है जाओ

चली जाओ यहां से कल सुबह होते ही चली जाना लेकिन कहां जाओगी जंगल में शेरनी की तरह घूमना और यहां पर गीदड़ की तरह घूमने में फर्क है ये शहर है शहर यहां पर जहां भी तुम जाओगी ना तुमसे तुम्हारा पहचान मांगा जाएगा तुम्हारी आईडी मांगी जाएगी और तुम दिखा नहीं सकती क्योंकि तुम्हें तो पकड़ लिया जाएगा अपने आई बाबा के घर जाओगी तो वो अपने घर में रहने नहीं देंगे तुम वापस अपने साथियों के पास जाओगी तो वो तुम्हें हीं मार डालेंगे कल का सूरज भी नहीं देख पाओगी यहां मैंने तुम्हें और साहस को इसलिए रखा है ताकि तुम्हारी सेफ्टी बनी रहे कोई भी तुम दोनों को दूर दूर तक छू न सके

लेकिन तुमने सिर्फ ये सब इसलिए करना चाहती हो ना क्योंकि मैंने ये सूप नहीं पिया श्रुति कहती है विराट तुम्हें जो सोचना है सोचो लेकिन एक बात कान खोल कर सुन लो ये जो सूप ये जो खाना मैं तुम्हारे लिए बना रही हूं ना मजबूरी है मेरी क्योंकि तुम्हें ठीक रखना है मुझे यहॉ सई नहीं है जो मैं उसे बोल दूं कि सई जाओ और विराट के लिए सूप बनाकर लेकर आओ ऑप्शन में सिर्फ मैं हूं तुम्हारे सामने और इसलिए मुझे ये सब करना पड़ रहा है विराट सई के बारे में सोच कर दुखी हो जाता है और बस इसी के साथ आज के एपिसोड का दी एंड हो जाता है

कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि विराट से मिलने पाखी सम्राट और मोहित आते हैं पाखी बहुत गुस्से में होती है और श्रुति से कहती है वाह शादीशुदा आदमी के साथ संबंध बनाकर तुमने बच्चा पैदा कर लिया क्या तुम्हारा यही धंधा चलता है क्या तुम्हारा सिर्फ यही बच्चा है तुम्हारे आसपास रहता है या कोई और भी बच्चे हैं जो तुमने दूसरों से कर रखे हैं विराट गुस्से में आ जाता है और कहता है पाखी अपनी जुबान संभाल कर रखो सम्राट विराट का हाथ झटक देता है

और कहता है खबरदार तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी बीवी से इस तरह से बात करने की पाखी कहती है आई एम सॉरी पर मुझे लगता है कि मैंने तुम दोनों का वैलेंटाइंस डे खराब कर दिया ये सब देखेंगे हम कल के एपिसोड में

Leave a Reply