Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th December Written Update: Virat Saves Shruti

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th December Written Update

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th December Written Update, written Episode On Bollyjagat.in

Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on  Hotstar

Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th December Written Updateगुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सई विराट के बारे में सोच के अचानक से सो जाती हैं और तभी उसे विराट के बारे में सपना आता है कि विराट के सिर पर गोली लग गई है सई सपने में जोर जोर से चीख चीखकर विराट का नाम ले लेकर चिल्लाने लगती है और फूट-फूट कर रोने लगती है

तभी अश्विनी काकू वहां पर आती है ओर सई से कहती हैं क्या हुआ सई तुम ऐसे क्यों रो रही हो अच्छा एक काम करो पहले पानी पियो मैं जानती हूं कि तुमने बहुत बुरा सपना देखा है पर बेटा खुद को संभालना होगा

तुम इतनी बुरी बुरी बातें सोच ही क्यों रही हो हम पॉजिटिव भी तो रह सकते हैं चलो अब तुम मेरे साथ रहोगी और मेरे साथी सो जाना तुम मैं तुम्हें सुला लूंगी और तुम चैन की नींद सो जाओगी और कुछ भी नहीं सोचोगी इधर श्रुति विराट के सामने आ जाती है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th December Written Update और गन तान के बोलती है मेरा नाम है श्रुति पावडे मैं सदानंद पावडे की बीवी हूं

वो सदानंद पावडे जिसको तुम ने गोली मार दिया है मैं उसकी विधवा हूं वो सदानंद पावडे जिसका होने वाला बच्चा अभी अपने बाप की शक्ल भी नहीं देख पाया था लेकिन तुमने पहले ही उसे मार दिया तभी विराट कहता है कि

अगर तुम मुझे मारना चाहती हो तो बेशक मुझे मार दो लेकिन पहले मेरी पूरी बात सुनने के बाद फिर अगर तुम्हें लगे कि मैं गलत हूं तो मुझे मार देना श्रुति कहती है कि मैं तेरी बात क्यों सुनूं तू मेरा पति का हत्यारा है फिर तुझे ऐसा क्यों लगता है कि मैं तेरी कोई भी बात सुनूंगी उधर पुलिस स्टेशन में कमिश्नर साहब कहते हैं

बेल्डन वॉइस लेकिन इस मिशन का जो असली हकदार है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th December Written Update वो कहां है विराट कहीं नजर नहीं आ रहा है गया कहां इंस्पेक्टर कहता है कि विराट सर बीच रास्ते में ही उतर गए थे फिर तब से हम उन्हें फोन कर रहे हैं

लेकिन उनका फोन नौट रिचुअल जा रहा है सर हमने उन्हें ढूंढने की भी बहुत कोशिश की लेकिन वो नजर ही नहीं आ रहे शायद अपने दोस्त की मौत से बहुत परेशान हैं कमिश्नर साहब कहते हैं बेवकूफो ऐसी गलती मत करो ये एरिया बहुत अच्छा नहीं है जाओ और मेरे ऑफिसर को ढूंढ के लेकर आओ कहीं इमोशनल होकर वो कोई गलत काम ना कर बैठे मुझे उसकी बहुत टेंशन हो रही है इंस्पेक्टर कहता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th December Written Update डीआईजी सर से ठीक है सर जैसी आपकी आज्ञा इस्पेक्टर साहब जैसे ही पोस्टमार्टम रूम में जाते हैं

देख कर चौक जाते हैं और जोर जोर से चिल्लाने लगते हैं सर यहां से सदा के बॉडी गायब हो गई है पता नहीं कहां चली गई इधर विराट कहता है एक बार मेरी बात सुन लो मैं अपने गन रख दूंगा नहीं तो फिर मैं नहीं आता हूं अगर तुम्हें लगे कि मैं तुम्हें हम करने आया हूं या पकड़ने आया हूं तो तुम मुझे गोली मार देना विराट अपने घर निकालता है और चुपचाप उसे नीचे रख देता है श्रुति कहती है मरने वाले की आखिरी इच्छा जरूर पूरी करनी चाहिए मैं तुझसे तेरी बात जरूर सुनूंगी तुम लोग जाओ यहां से मैं इस पुलिस वाले से अकेले में बात करूंगी

विराट श्रुति से कहता है मैं और सदा कॉलेज में बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे मैं सदा को मारना नहीं चाहता था लेकिन सदा ने ऑन ड्यूटी पुलिस वाले पर गोली तान दी मेरे पास गोली चलाने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था मैं तो सदा से कब से कह रहा था कि सरेअंडर करें लेकिन वो मेरी बात ही नहीं सुन रहा था सदा ने बताया था

कि वो अपने बच्चे का नाम साहस रखना चाहता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th December Written Update चाहे लड़की हो या लड़का पर उस बच्चे को साहस नाम ही देगा उसने मुझसे ये भी कहा था कि मैं तुम्हारी मदद करूं ताकि तुम बिना किसी बिग ने वादा किया

अपने बच्चे को जन्म दे सको पुलिस तुम्हारे पीछे बहुत बुरी तरह से पड़ी है तो वह तुम्हें पकड़ना चाहती इसलिए मैं तुम्हें सेफहाउस लेकर जाना चाहता हूं श्रुति कहती है अच्छा तो तुम मुझे सेफहाउस लेकर जाना चाहते हो लेकिन तुम्हें ऐसा क्यों लगा कि तुम जो भी बोलोगे मैं तुम पर यकीन कर लूंगी विराट कहता है मुझे पता है कि तुम्हें मेरी किसी बात पर कोई यकीन नहीं है मैं शाम को फिर आऊंगा वह भी नहीं आता अगर तब तक तुम्हें ऐसा लगे कि मैं कुछ और सोच रहा हूं तो तुम मुझे गोली मार देना तुम्हारे पास तो गन है

ना लेकिन जो भी फैसला लेना सोहस के बारे में सोच कर लेना और अपने किसी भी आदमी को इस बारे में मत बताना नहीं तो वो खुद तुम्हारे पीछे पड़ जाएंगे इतना कहकर विराट वहां से चला जाता है इधर भवानी काकू सई के पास जाती है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th December Written Update और उससे कहती है सई ये क्या हाल बना रखा है तुम एक पुलिसवाले की बेटी हो एक पुलिसवाले की पत्नी लेकिन तुमने तो रो-रो कर अपनी बुरी हालत कर रखी है अरे मुझे देखो मैं स्वर्गीय नागेश चौहान की बीवी थी वो जब भी मिशन में जाती थी मैं हमेशा उनकी आरती करके उन्हें भेज दी थी

उनके पीठ पीछे रो रो कर उन्हें कमजोर नहीं बनाती थी लेकिन तुम तुम जबसे विराट गया है तब से सिर्फ रोए जा रही हो रोए जा रही हो सई कहती है कि किसने कहा काकू की कोई भी पत्नी अपने पति को परेशान देख कर नहीं सकती मैं उनको लेकर बहुत परेशान हूं Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th December Written Update और रोना मेरा हक है और मुझसे ये कोई भी नहीं छीन सकता यहां तक कि आप भी भी नहीं अगर मेरा रोने का मन करेगा तो मैं रऊगी अश्विनी काकू ये देखकर बहुत खुश होती है

मन ही मन सोचती है बाह सई में क्या बदलाव आया है तुम अब तुम सई जोशी नहीं बल्कि सई विराट चौहान बन गई हो विराट जब आएगा ना तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा बस इसी के साथ आज के एपिसोड का दि एंड हो जाता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 10th December Written Update

Leave a Reply