GHKKPM New Promo Twist: सई के फैसले से उड़ेंगे श्रुति के होश
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
GHKKPM New Promo Twist गुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सई पाखी से बोलेगी कि मैं आपको बहुत दिनों से ऑब्जर्व कर रही हूं आप जो ये फेक स्माइल देती रहती हैं ना मुझे सब पता चलता है सम्राट कहता है क्या कौन किसको फेक स्माइल दे रहा है पाखी कहती है कुछ नहीं सई अपने कॉलेज की बात बता रही थी उसके कॉलेज की फ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को फेक स्माइल देती है बस यही बात डिस्कस कर रहे थे सम्राट कहता है बहुत खुशी की बात है कि तुम दोनों आपस में डिस्कशन भी करती हो मुझे बहुत अच्छा लगा
ऐसी बातचीत किया करो सई कहती है सम्राट दादा आप तो बहुत देर से आए पाखी दीदी तो मेरी बहुत आजकल परवाह करती है रूम में भी आती हैं विराट सर नहीं है ना इसलिए पूछती भी है कि मैं रात भर ठीक से सो पाइ या नहीं इधर विराट नक्शे को देखता है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 7th December Written Update और कहता है 8 किलोमीटर की दूरी पर बहुत ही खाली एरिया है हो ना हो इन लोगों ने विस्फोटक वहीं पर छुपाया हुआ क्या तुम लोगों ने पता लगाया कि विस्फोटक है कि नहीं टीम कहती है नहीं सर कोई विस्फोटक नहीं है हमने एक-एक एरिया देख लिया है मुझे तो लगता है कि
आतंकवादियों का प्लान कुछ और है विराट कंफ्यूज हो जाता है और सोच में पड़ जाता है कि आखिर इन लोगों का प्लान क्या है इधर एक आतंकवादी ढेर सारा विस्फोटक लेकर सदा के पास आता है और कहता है इस विस्फोटक से ना पुलिस वालों के चिथड़े उड़ जाएंगे तभी पीछे से श्रुति आती है और कहती है सदा तुम्हारी तैयारी हो गई क्या सदा कहता है पहले तुम आराम से यहां बैठे फिर बात करते हैं मैं जानता हूं श्रुति कि मुझे तुम्हारा इसमें बहुत ध्यान रखना चाहिए पर क्या करूं काम की वजह से मैं तुम्हें दर-दर जंगल जंगल घूमता फिर रहा हूं
श्रुति कहती है मुझे अपनी चिंता नहीं है बल्कि मुझे तुम पर फक्र है कि तुम मेरे बाबा की टीचिंग्स को आगे बढ़ा रहे हो हक की लड़ाई के लिए लड़ रहे हो श्रुति बड़े प्यार से सदा को गले लगा लेती है तभी पीछे से आतंकवादी कहते हैं हमें यहां से भागना होगा पुलिस वाले आ रहे हैं Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 7th December Written Update सदा कहता है देखा इसलिए मैं तुमसे कहता था श्रुति कि तुम अपने मायके चली जाओ मेरे साथ जंगल जंगल ना भटको मैं नहीं चाहता कि हमारा बच्चा जेल में पैदा हो इसलिए बेहतर यही होगा कि तुम अपने मायके चली जाओ
तभी श्रुति कहती है कि पहले वादा करो मिशन खत्म होते ही तुम सही सलामत वापस आओगे सदा कहता है मैं तुमसे वादा करता हूं मैं फौरन तुम्हारे पास आऊंगा इधर घर में सोनाली चाची कहती हैं आज पाड़वा की पूजा है Ghum Hai Kisi Key Pyaar Meiin 7th December Written Update सभी पत्नियां अपने पतियों से गिफ्ट मांगेंगे पर मुझे बेचारी सई पर ना बहुत तरस आ रहा है ना तो ये पूजा मना पाएगी और ना ही गिफ्ट उसे मिल पाएगा तभी सई कहती है सोनाली चाची मेरे पर तरस खाने की जरूरत नहीं है क्योंकि विराट सरकार व पूजा की गिफ्ट मुझे पहले से ही देकर गए हैं इन एडवांस
इधर पाखी कहती है सम्राट तो आज तुम मुझे गिफ्ट दोगे सम्राट कहता हां बिल्कुल मैंने तुम्हारे लिए गिफ्ट सोच भी रखा है पर मुझे जो गिफ्ट चाहिए पता नहीं मुझे मेरी पत्नी कब देगी ताकि चुप रहती है और हल्दी लगाना शुरु करती है पाखी चौक जाती है और कहती है सम्राट ये क्या तुम्हारी तबीयत तो ठीक है ना तुम्हारा दिल इतनी जोरों से क्यों धड़क रहा है सम्राट कहता है तुम्हारी टच से मेरा दिल धड़कने लगा है पाखी तुम जब छूती हो ना तो मेरा दिल ऐसे धड़कने लगता है पाखी मैं तुम्हें बता भी नहीं सकता
सम्राट की बात सुनकर पाखी सब पका जाती है पर कुछ नहीं बोलती है और चुपचाप हल्दी लगाती रहती है भवानी काकू कहती है सई वो कोने में खड़े होकर हंसना बंद कर और चुपचाप सीख ए सब कैसे होता है जब विराट वापस आएगा तो तुझे यही पूजा करनी होगी अब जा और किचन से पूजा की थाली लेकर फिर वापस साथ सई चुपचाप किचन में आ जाती और मन ही मन सोच के विराट सर आज मैं आपको कितना मिस कर ही मैं आपको बता भी नहीं सकती काश आप भी यहां पर होते
और तभी पीछे से विराट वहां पर आ जाता है और कहता है क्या हुआ तुम मुझे मिस कर रही हो पर हम तो दोस्त हैं सई कहते हैं हां हम दोस्त हैं लेकिन पता नहीं क्यों मैं आपको बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं विराट कहता है आज पाडवा की पूजा है ना जो पति पत्नी के बीच में होता है चलो मान लिया कि 10 मिनट के लिए हम लोग पति पत्नी है तो ठीक है पूजा शुरू कर दो सई खुश हो जाती है और विराट को तेल और हल्दी लगाना शुरु करती है सई कहती है विराट सर क्या मैं आपसे एक बात पूछ सकती हूं
विराट कहता है हां पूछो क्या बात है सई कहती है सच-सच बताइएगा क्या आप जो मेरी इतनी परवाह करते हैं दोस्त की नजर से करते हैं या आप मेरी परवाह पत्नी की नजर से करते हैं क्या आप मुझे पति की तरह प्यार करने लगे हैं विराट सर विराट सुनकर हंसने लगता है और इसी के साथ आज के एपिसोड का दि ऐंड हो जाता है