Ghkkpm 4th December 2021 New Twist: कहानी में नया twist
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
GGhkkpm 4th December 2021 New Twist स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में ना चाहते हुए भी विराट ने अपने फर्ज को निभाने के लिए अपने दोस्त की जान ले ली है इस बात का विराट को बहुत ज्यादा अफसोस है और दर्द भी है जाते-जाते सदा ने अपने दोस्त विराट से वादा लिया है कि पुलिस और कानून से वो श्रुति की रक्षा करेगा उसकी वाइफ जो प्रेग्नेंट है उसके बच्चे को इस दुनिया में लाने में उसकी हेल्प करेगा विराट का बस एक ही मकसद है कि जैसे तैसे करके वो श्रुति तक पहुंच जाए ताकि
वो पुलिस की जाल से वो श्रुति को बचा सके और इसीलिए विराट सदा के ठिकाने पर पहुंचने की प्लानिंग करता है वहीं दूसरी तरफ श्रुति को पता चल जाता है कि सदा की जान चली गई और उसकी जान लेने वाला कोई और नहीं बल्कि आईपीएस ऑफिसर विराट चौहान है Ghkkpm 4th December 2021 New Twistसदा के जाने का गम श्रुति की आंखों में साफ साफ नजर आने वाला है और श्रुति ने ठान लिया है कि जिसने उसकी सदा की जान ली है वह उसे नहीं छोड़ेगी श्रुति सदा के साथियों के साथ उस जगह पर पहुंचने वाली है
जहां सदा की जान गई है श्रुति उस जगह को महसूस करना चाहती है अपने सदा को महसूस करना चाहती है क्योंकि वह उसे बहुत प्यार करती है क्योंकि अपकमिंग एपिसोड में विराट और श्रुति एक दूसरे के आमने सामने होंगे जहां पर विराट श्रुति को ये बताएगा कि मैंने सदा से वादा किया है कि मैं तुम्हारे और तुम्हारे आने वाले बच्चे की रक्षा करूंगा इस आज को इस दुनिया में लाने में तुम्हारी मदद करूंगा सदा भी यही चाहता था उसकी आखिरी ख्वाहिश है और अपने दोस्त की आखिरी ख्वाहिश पूरी करना मेरी ख्वाहिश है
इसलिए तुम मेरे साथ चलो लेकिन श्रुति विराट के ऊपर गन दागते हुए नजर आने वाली है और विराट से ये कहने वाली है कि जिसने मेरे सदा की जान ली है मैं उसके हेल्प नहीं ले सकती तुम्हें भी मरना होगा यह देखने वाली बात होगी कि आखिर विराट कैसे श्रुति को समझाएगा क्या श्रुति विराट के साथ जाने को तैयार होगी किस सोच के साथ श्रुति विराट की हेल्प ले की कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब विराट सई को भी ये बात नहीं बताएगा कि वो अपने दोस्त दा की वाइफ को साथ लेकर आया है
हम आपको बता दें कि श्रुति चौहान निवास में नहीं आएगी विराट उसे कहीं और रखने वाला है और उसका ख्याल रखने वाला है विराट कुछ तो सई से छुपा रहा है इस बात का एहसास सई को होने वाला है कहानी और भी दिलचस्प होने वाली है गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड को देखने के लिए आप कितनी ज्यादा एक्साइटेड है हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं