GHKKPM 3rd December Full Episode Written Update, written Episode On Bollyjagat.in
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
GHKKPM 3rd December Full Episode Written Update गुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि भवानी काकू बोलती हैं इस बार विराट की आरती मैं नहीं बल्कि तुम करोगी सई एक सुहागन में जितनी ताकत होती है ना वो किसी दूसरी औरत में होती ही नहीं एक सुहागन में वो ताकत होती है कि वो यमराज के पास जाकर अपने सुहाग को छीन कर ले आती है इसलिए मैं चाहती हूं कि इस बार विराट की आरती तुम करो ये मिशन बहुत खतरनाक है और तुम्हारी आरती में जितना जोर है किसी और की आरती में नहीं लगेगा सई कांपते हुए हाथों से भवानी काकू से आरती की थाल लेती है
फिर बहुत रोते रोते विराट की आरती करना शुरु करती है आरती की थाल गिरने वाली होती है कि विराट आरती की थाली को पकड़ लेता है भवानी काकू कहती है ऐ लड़की तू पागल वागल है क्या रोए जा रही है अभी इतना बड़ा अपशगुन हो जाता तो तुझे पता होना चाहिए कि इस घर के मर्द देश को समर्पित है और उनकी औरतों को पत्थर दिल का होना पड़ता है ऐसे रोते रोते रहेगी तो कोई काम नहीं बनेगा सई मन ही मन सोचती है कि काकू बिल्कुल सही कह रही हैं मैं भूल रही हूं कि मैं एक पुलिस वालों की बेटी हूं
और एक आईपीएस ऑफिसर की पत्नी हूँ सई विराट की कैप लेकर आती है और बहुत हिम्मत से विराट को पहनाती है फिर बहुत प्यार से विराट को तिलक करती है सई आरती की थाल को मजबूती से पकड़ती है और फिर विराट की आरती करती है विराट अपना हाथ आगे बढ़ाता है तो सई गणेश जी का रक्षा कवच उसे पहना देती है सई कहती है आपको मुझसे वादा करना होगा कि आप सही सलामत घर वापस आएंगे जब तक आप प्रॉमिस नहीं करेंगे मैं नहीं मानूंगी पाखी मन ही मन सोचती है
विराट और प्रॉमिस मैं जानती हूं अच्छी तरह से कि विराट कभी अपना प्रॉमिस पूरा नहीं निभाता है इधर विराट कहता है मैं तुमसे प्रॉमिस करता हूं सई कि मैं बहुत जल्द घर वापस आ जाऊंगा लेकिन तुम्हें भी मुझसे प्रॉमिस करना हो कि तुम अपना ध्यान रखोगी सई कहती है बिल्कुल मैं अपना ध्यान पूरा रखूंगी ये लीजिए टिफिन ये मैंने खासकर आपके लिए बनाया है इससे आपको हमारी याद आएगी तभी सम्राट की मां मानसी बुआ अश्विनी काकू से कहती है
कुछ याद आया अश्विनी जब निनाद मिशन पर जाता था तो तुम इसी तरह से उसको टिफिन बना कर देती थी ताकि जब भी वो इस खाने को खाए तब उसे हम सब की याद आए मैं वो दिन भूल नहीं सकती तुम्हारी बहू बिल्कुल तुम्हारे पर गई है फिर सई रोते रोते अचानक सबके सामने विराट को गले लगा लेती है विराट समझ नहीं पाता है कि वो क्या करें वो सई को छू भी नहीं पाता तभी सोनाली चाची कहती है वाह अब यहां भी तुम दोनों शुरू हो गए
तुम दोनों को जरा भी नहीं लगता ना तुम दोनों कहीं भी किसी भी वक्त शुरू हो जाते हो विराट गुस्से में सोनाली चाची को देखता है और बहुत प्यार से सही कहा करता है विराट प्यार से कहता है मुझे मिस जरूर करना मेरी मिर्ची इतना कहकर विराट वहां से जाने लगता है तभी भागती हुई सई आती है और फिर कहती है विराट सर आप मिशन से जल्दी वापस आ जाएंगे ना मैं आपका इंतजार करूंगी विराट कहता है सई खुद को संभालो रोते-रोते विदा नहीं करते अच्छे से स्माइल दो और फिर मुझे जाने दो सई विराट का हाथ पकड़ लेती है
और कहती है आई विल मिस यू विराट सर तभी विराट कहता है सई मेरे जाने का वक्त हो गया है अपना ध्यान रखना और फिर विराट इतना कहकर गाड़ी में जाकर बैठ जाता है सई है वहां खड़ी रह जाती है और विराट चला जाता है और उसके बाद सई अंदर जाती है और कहती है आई आप क्यों रो रही है विराट सर सही सलामत और बहुत जल्द मिशन से वापस आ जाएंगे आई सई की बात सुनकर बहुत खुश होती हैं और बड़े प्यार से उसे गले लगाती है पाखी कहती है
बड़ी मामी सई के तो हाथ कांप रहे हैं इसलिए मैं चाहती हूं कि इस बार दिवाली की पूजा में और सम्राट मिलकर करें क्योंकि अगर सई के हाथ से थाल छूट गई तो फिर से अपशगुन हो जाएगा वैसे भी विराट अभी अभी गया है इसके बस का कुछ भी नहीं है इसलिए आप मुझसे बोलिए मैं पूजा कर लेती हूं तभी भवानी काकू कहती है हां बिल्कुल मैं पाखी की बात से सहमत हूं सई के हाथ तो कांप रहे हैं इसलिए मैं इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकती अभी अभी तो विराट गया है ये दिवाली पूजा सम्राट और पाखी मिलकर करेंगे सम्राट और पाखी आगे बढ़ते हैं
और बड़े प्यार से दिवाली पूजा करते हैं इधर सही जब अपने कमरे में जाती है तो एक छोटा सा गिफ्ट देखती है सई देखती है कि उसमें लिखा होता है हैप्पी दिवाली मिर्ची वेलकम बैक सई खोलती है तो उसमें बहुत प्यारी परफ्यूम की बोतल होती है एक चिट्ठी भी रहती है इसको सही पड़ती है तो उसमें लिखा होता है कि मुझे अचानक मिशन के लिए जाना पड़ रहा है सई पर तुम अपना ध्यान रखना बहुत जल्द तुम्हारे एग्जाम शुरू हो जाएंगे उसमें टॉप करना जिससे हम लोग डिनर पर जा सके
और हां इस बार डिनर टेरिस पर नहीं बल्कि किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाएंगे विराट भी अपना टिफिन खोलता है तो उसे सबसे एक चिट्ठी मिलती है विराट उस चिट्ठी को पढ़ता है तो उसमें लिखा होता है विराट सर मैंने आपके लिए फ्राइड मोदक बनाए हैं इसको खाइए गा जरूर जिस तरह से मैं आपको मिस कर रही हूं आप भी मुझे उसी तरह से मिस करिएगा विराट जब देखता है तो उसमें सच में फ्राइड मोदक होते हैं विराट एक मोदक खाता है तो खा कर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता फिर वो देखता है कि
बाकी ऑफिसर्स भी है तो वो सभी को मोदक बैठता है इधर पाखी सई के कमरे में आती है और फिर कहती है क्या हुआ मिर्ची मोदक को मिस कर रही हो और इसी के साथ एपिसोड का दी एंड हो जाता है
वही कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि पाखी विराट के कमरे में जाती है और सई से कहती है वेलकम बैक सई तभी सई कहती है पाखी दीदी आप यहां पर क्यों आई है विराट सर तो नहीं है यहां पर तभी पाखी कहती है विराट नहीं है तो तुम्हारा स्वागत करने के लिए कोई नहीं है इसीलिए तुम्हें यहां पर आई हूं और एक बार फिर से सई और पाखी के बीच में बहुत ज्यादा बहस चलने लगती है जिसमें पाखी सई से कहती है कि बहुत जल्द अब तुम्हारे और विराट के बीच में कोई तीसरा आने वाला है रीजन कर सई चौक जाती है