Ghkkpm 3rd December 2021 New Promo Upcoming Twist
Ghkkpm 3rd December 2021 New Promo Upcoming Twist

Ghkkpm 3rd December 2021 New Promo Upcoming Twist: विराट भागा श्रुति को लेकर हॉस्पिटल

Ghkkpm 3rd December 2021 New Promo Upcoming Twist: विराट भागा श्रुति को लेकर हॉस्पिटल

Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on  Hotstar

Ghkkpm 3rd December 2021 New Promo Upcoming Twist स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा जहां देखने को मिलता है कि सदानंद और विराट के बीच में काफी जमकर फाइट हो रही होती है तो वहीं दूसरी तरफ सई विराट की सलामती का प्रार्थना किए जा रहे होती है और इतनी ही देर में विराट के हाथ में बंधा हुआ गणेश जी का रक्षा धागा टूट जाता है तो देखने को मिलता है कि विराट को ये सब देख कर बहुत टेंशन सी हो जाती है लेकिन फिर विराट को अपना फर्ज याद आ जाता है और वो सदानंद पर गोली चला देता है

जिसके बाद सदानंद की मौत हो जाती है और उसकी बाहों में ही सदानंद दम तोड़ देता है और साथ ही साथ दम तोड़ने से पहले सदानंद उससे वादा मांगता है कि वो उसकी श्रुति और उसके बच्चे का बहुत ज्यादा ख्याल रखेगा और पुलिस से उनको बचाएगा भी क्योंकि श्रुति ने ये काम बहुत पहले ही छोड़ दिया था और विराट अपने दोस्त सदानंद की आखिरी ख्वाहिश समझ कर उससे वादा करता है कि वो हमेशा श्रुति और उसके होने वाले बच्चे का ख्याल रखेगा तो

वहीं दूसरी तरफ सई का मंगलसूत्र भी जल्दी से रिपेयर होकर आ जाता है वो उसे पहनकर विराट की और उसकी सलामती की प्रार्थना करती है जिसके बाद सई काफी ज्यादा इमोशनल भी हो जाती है और अश्विनी को समझ आ रहा होता है कि सई विराट से कितना ज्यादा प्यार करने लगी है वही देवयानी भी आकर सई से माफी मांगती है और तीनो के तीनो ही काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं विराट के लिए सलामती की प्रार्थना मांगते हैं तो वहीं दूसरी तरफ देखने को मिलता है कि

विराट सदानंद के मरने के बाद बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाता है और अभी डीआईजी साहब भी वहां पर पहुंच जाते हैं और विराट से कहते हैं कि तुमने बहुत बड़ा काम किया है विराट मुझे तुम पर फक्र है तुमने अपने दोस्ती और फर्ज के बीच में फर्ज को सबसे आगे रखा और तुम्हें पता है जो आतंकवादी मारे गए वो बहुत ही बड़े टेरेरिस्ट थे अगर तुमने इन लोगों की जान ली है तो कितने लोगों की जान बचाई है ये भी तो देखो विराट काफी ज्यादा इमोशनल होता है और उसके बाद विराट डीआईजी साहब से कहता है कि सदानंद को उसके वाइफ से मिलवाया जाए

और उसकी बॉडी को उसे सौंप दिया जाए लेकिन डीआईजी साहब मना कर देते हैं और कहते हैं कि ऐसा नहीं हो सकता है विराट प्रोसीजर तो तुम जानते ही हो ना और विराट भी अपने आप को स्ट्रांग करता है और जो लेटर सदानंद ने उसे दिया होता है एक नक्शा होता है और उसमें कुछ लिखा भी होता है जो कि श्रुति तक पहुंचने का रास्ता होता है और देखने को मिलता है कि विराट उसे ढूंढने के लिए निकल पड़ता है तो वहीं दूसरी तरफ सदानंद के लोग श्रुति को बता देते हैं कि

सदानंद मौत हो चुकी है और सदानंद को मारने वाला कोई और नहीं बल्कि विराट है जिसके बाद श्रुति फूट-फूटकर होती है और अपने साथियों से कहती है कि मुझे वहीं पर जाना है जहां पर सदानंद की मौत हुई है और वो जीद्द कर लेती है कि उसे उसकी बॉडी को उसे देखना है तो वहीं पर विराट और श्रुति आमना-सामना होने वाला है जहां पर श्रुति विराट पर बंदूक तान देगी और कहेगी कि तुमने मेरे पति की जान लिया मैं तुम्हें छोडूंगी नहीं तभी विराट कहता है कि तुम प्रेग्नेंट हो और मैं जानता हूं

और इसीलिए मैं तुम्हें ले जाने आया हूं लेकिन अपने पति की मौत से श्रुति बहुत बुरी तरह से गुस्से में होगी और देखने को मिलेगा की रोने की वजह से लिवर पेन होने लगता है और जिसकी वजह से वो विराट पर गोली नहीं चला पाएगी और फिर विराट उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचेगा और वहीं पर अब सई भी आने वाली है यानी कि श्रुति का और सई का आमना-सामना होगा और साथ में विराट भी काफी ज्यादा परेशान होगा क्योंकि उसने एक और वादा जो ले लिया है

अब देखना इंटरेस्टिंग होने वाला है कि श्रुति विराट से अपने पति का बदला लेने के मकसद से आ रही है या फिर उसकी नियत बदल जाएगी आपको क्या लगता है अपनी राय हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और टीवी जगत की ताजा तरीन अपडेट पाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हमारे इस खास रिपोर्ट में

Leave a Reply