Ghkkpm 20th December 2021 New Promo Upcoming Twist: ने देखा विराट और श्रुति को एक साथ
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghkkpm 20th December 2021 New Promo Upcoming Twistस्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में का एपिसोड बेहद ही इंटरेस्टिंग और मजेदार आने वाले हैं जहां पर दिखाया जाएगा तो सई को अब जलन हो रही है कि आखिर में श्रुति नाम की लड़की विराट की जिंदगी में क्या कर रही है और आखिर में है कौन जिसके लिए विराट जो है आधी रात को उसके बुलाने पर सई से झूठ बोल कर चला जाता है और सई को कुछ बताता भी नहीं और इन्हीं सब वजह से सई को हो गई है टेंशन इस बारे में सोच सोच कर
और वो भी सई कॉलेज जाने के वक्त भी विराट के बारे में ही सोच रही होती है उसका ध्यान किसी और बात पर होता ही नहीं है तभी अचानक से कॉलेज में उसके टक्कर कुछ स्टूडेंट से हो जाती है और जिसके बाद सई अपना सारा भरास उन सारे स्टूडेंट्स पर निकाल देती है गलती बल्कि सई की भी होती है लेकिन सई अपने आप को बिना कुछ सोचे समझे उन लोगों पर भड़क पड़ती है वही दूर खड़ा पुर की सारी चीजों को देख रहा होता है और फिर पुलकित सई को कैफेटेरिया में लेकर जाता है
और उससे पूछता है बैठा कर उससे कि आखिर बात क्या है क्या तुम मुझे साफ-साफ बताओ कि कि आखिर हो क्या रहा है पुलकित की बात सुनकर सई फूट-फूटकर रोती है और रोते-रोते सई पुलकित को बताती है की पुलकित जीजू जबसे विराट सर मिशन के बाद से लौटे हैं बहुत अजीब सा बिहेव कर रहे हैं और बहुत ही बदले बदले से लग रहे हैं और उनका ये बदला हुआ रूप मुझे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हो रहा है वहीं दूसरी तरफ दिखाया जाएगा कि
विराट श्रुति के पास हॉस्पिटल उससे मिलने गया होता है और श्रुति को बड़े ही केयरिंग तरीके से लेकर आता है एंबुलेंस की तरफ वो श्रुति को हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के लिए ले जा रहा होता है तब कि उसकी डिलीवरी के वक्त उसे कोई प्रॉब्लम फेस ना करनी पड़ेगी अचानक से दिखाया जाता है कि मोहित भी उस होटल में होता है मोहित किसी डायरेक्टर से मिलने आया होता है तभी अचानक से उसकी नजर होती और विराट पर पड़ जाती है विराट और श्रुति को एक साथ और हाथ में हाथ डाले हुए देख
मोहित एकदम पूरी तरह से चौक जाता है और उसे यकीन नहीं होता कि उसके दादा किसी और लड़की के साथ हैं कभी वह अपने आप से कहता है कि विराट दादा के साथ ही औरत है कौन और विराट दादा इसकी इतने केयर क्यों करने में और जब मोहित घर जाता है तो सोच रहा होता है कि कि बहिनी को ये बात बताऊं या नहीं जिसके बाद वो सोचता है कि पक्का प्रूफ होने के बाद ही बताऊंगा लेकिन तब भी उसे थोड़ा सा डाउट होता है
और मोहित घर पहुंचता है तो देखता है तो सई रो रही होती है उदास होती है सई की आंखों में आंसू होते हैं तभी मोहित अपनी सई बहिनी से बोलता है कि वहिनी मुझे लगता है कि श्रुति वाली बात जो है वह दादा के मिशन से जुड़ी हुई नहीं है बल्कि बात कुछ और है जिसे सुनकर सई हैरान हो जाती है और मोहित से पूछिए मोहित भैया बात किया है साफ-साफ मुझे बताएंगे आप मुझसे कुछ छुपा रहे हैं
क्या तो ये देखना काफी ज्यादा इंटरेस्ट इन होगा कि सही के पूछे जाने पर क्या मोहित से कब तक बता देने वाला है या नहीं तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आने वाले एपिसोड को देखने के लिए कितने एक्साइटेड हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं