Ghkkpm 1st January Upcoming New Twist: अवार्ड फंक्शन केे बाद की पूरी कहानी
Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on Hotstar
Ghkkpm 1st January Upcoming New Twist स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि सई के अवार्ड फंक्शन के बाद चौहान हाउस में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा जहां सब के सामने सई विराट से सवाल करते हुए नजर आने वाली है कि विराट सर आप ऑफिस तो गए नहीं थे तो आपके इस प्रश्ननल काम की वजह क्या थी और किस काम की वजह से आप गए थे जो कि आपको आने में इतनी देर हो गई जिस टोन में सई विराट से सवाल करेगी विराट को सई का ये टोन बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा
और विराट सबके सामने सई से कह देगा कि क्या तुम मेरी जासूसी कर रही हो या तो तुम मुझ पर नजर रख रही हो तुम्हें ये जानने की कोई जरूरत नहीं है कि मैं आखिर गया कहां था विराट के मुंह से ये बात सुनकर सई का दिल टूटने वाला है इस दौरान विराट और सई के बीच में कई ऐसी बातें होगी जो दोनों के रिश्ते में दरार लेकर आएगा सई भी विराट को गुस्से में कह देगी कि मुझे आपके जासूसी करने का कोई शौक नहीं है मेरे पास डिआयजी सर का कॉल आया था
मेरे रिजल्ट के लिए मुझे कांग्रेचुलेट के लिए फोन किए थे उन्होंने मुझसे पूछा कि विराट कहां है तो मैंने उन्हें कह दिया कि वो यहां पर नहीं है किसी जरूरी काम से बाहर गए हैं जिस पर डिआयजी सर ने मुझे बताया कि विराट तो छुट्टी पर है तो वो कहा जा सकता है वो तुम्हारा अवॉर्ड फंक्शन छोड़कर अब भला मैं उन्हें कैसे बताती कि मुझसे भी ज्यादा जरूरी काम आपके पास करने के लिए है जबसे श्रुति आई है तब से तो आप उसी के आसपास मंडराते रहते हैं
उसके सिवा आपके पास कोई दूसरा काम भी तो नहीं है विराट सर और सई की बात सुनकर विराट को बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाएगा और विराट सई से कह देगा कि क्या श्रुति श्रुति लगा रखा है इसके अलावा तुम्हारे पास कोई और टॉपिक नहीं है क्या बात करने को सई और विराट की ये बात सुनकर मोहित को बहुत तेज गुस्सा आएगा और मोहित सबके सामने कह देगा कि विराट दादा मैं जानना चाहता हूं कि
उस होटल में आप जिस अनजान औरतों के साथ है वो कौन थी उस होटल में आपने उसे मिसेज विराट चौहान के नाम से इंट्रोड्यूस कराया है मोहित की ये बात सुनकर सई के पैरों तले जमीन खिसक जाएंगे सई का दिल टूट जाएगा और सई चौहान निवास छोड़कर जाने का फैसला भी कर ले लेगी ऐसे ही सो के लेटेस्ट अपडेट जाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ हमारे इस खास रिपोर्ट में