GHKKPM 1st December Full Episode Written Update
GHKKPM 1st December Full Episode Written Update

GHKKPM 1st December Full Episode Written Update

GHKKPM 1st December Full Episode Written Update, written Episode On Bollyjagat.in

Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on  Hotstar

GHKKPM 1st December Full Episode Written Update गुम है किसी के प्यार में कि आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि सई विराट के कमरे में जाने के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड होती है फिर अचानक से उसे याद आता है और कहती है कि हे भगवान मैंने अपना चेहरा अभी तक ठीक क्यों नहीं किया मुझे तो अभी विराट सर के रूम में जाना है इधर विराट भी हेयर स्प्रे लगाता है और कहता है वाह आज सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट है मैं हूं तो बहुत हैंडसम बस सई के आने का इंतजार है सई अपना मेकअप करती है और फिर अपने बाल बांधती है तो उसे याद आता है कि

विराट को बंधे हुए बाल पसंद ही नहीं है सई वो सब सोच कर बहुत खुश हो जाती है और अपने बालों को खोल देती है फिर कहती है अब सब बढ़िया है इधर विराट उठता है और फटाफट सई का दिवाली गिफ्ट पैक करता है विराट गिफ्ट को देखता है और कहता है कि गिफ्ट तो मैंने अपने दोस्त के लिए ले ली है बस यही भगवान से प्रार्थना है कि हम बहुत जल्द एक कपल बन जाए सई और विराट दोनों एक साथ जब सबके सामने आते हैं

तो भवानी काकू कहती है तुम दोनों को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं असली दिवाली तो घर में अगले साल बनेगी जब तुम दोनों मुझे कोई शैतान बच्चा दोगी या बच्ची दोगे ये तो भगवान ही जानता है तभी सोनाली काकी कहती है वो तो सही है वाहिनी पर अगर वो बच्चा सई जैसा निकला तो वहिनी कहती है तो कोई बात नहीं वो बहुत पढ़ाई में होशियार रहेगा और रही बात उसको संस्कार देने की तो वो तो मैं ही दूंगी

वैसे सई तुम विराट के कमरे में शिफ्ट हो रही हो ना याद है ना आज तुम्हें विराट के कमरे में शिफ्ट होना है विराट कहता है हां काकू आपकी बात सर आंखों पर आपने जैसा कहा हम वैसा ही करेंगे सई आज शाम को मेरे रुम में शिफ्ट हो जाएगी भवानी काकू खुशी-खुशी उठती हैं और दोनों को आशीर्वाद देती हैं इधर अश्विनी काकू सबके लिए पानी पुरी बनाती है जिसे सम्राट उठाता है और पाखी को बड़े प्यार से अपने हाथ से खिलाता है

विराट भी सई को बड़े प्यार से पानी पूरी खिलाता है तभी वहां पर सनी आ जाता और कहता है हे भगवान तुम दोनों यहां खाने पीने में लगे हो चलो मुझे तुम दोनों को एक गिफ्ट देना है सई जैसे उस गिफ्ट को खोलती है कहती है वाओ सो स्वीट आपने कितना अच्छा गिफ्ट दिया ना मुझे बहुत अच्छी फोटो लगी लेकिन अपने दोनों को सेम फोटो क्यों दे दी सनी भैया मैं तो विराट सर के रूम में शिफ्ट हो रही हूं सनी कहता है अब भाभी ये बात मुझे कैसे पता चलेगा कि अब आप विराट सर के रूम में शिफ्ट हो रही है

वैसे अपने हस्बैंड के रूम में शिफ्ट होने पर मुझे आप बहुत एक्साइटिड लग रही है क्या बात है मुझे तो लग रहा है आपकी खुशी का ठिकाना ही नहीं है सई कहती है ऐसा कुछ नहीं है पर हां एक्साइटेड नहीं हूं खुश जरूर हूं खुश मैं इसलिए हूं क्योंकि अब हम दोनों बेस्ट फ्रेंड बन गए हैं सई के जाते ही विराट कहता है सनी वो बहुत घबराई हुए जैसा मैं घबराया हूं पता है क्या जब भी हम दोनों एक साथ एक कमरे में रहते हैं तो हम सिर्फ लड़ाई झगड़ा करते हैं हम दोनों में दोस्ती तक नहीं रहती

अब बड़ी मुश्किल से हम जब एक दूसरे के साथ आए हैं दोस्त मानते हैं तो कहीं सब बिगड़ ना जाए सनी कहता है नहीं ऐसा कुछ नहीं होगा तू देखना बहुत जल्दी ये दोस्ती जब तुम दोनों साथ रहोगे तो प्यार में बदल जाएगी अरे सई भाभी में चेंजेज मैं महसूस कर रहा हूं बस तुझे देखने की देर है मेरे बेटे तभी पीछे से कमिश्नर साहब आ जाते हैं जिन्हें देखकर सभी लोग चौक जाते हैं कमिश्नर साहब को देखकर सई आगे बढ़ती है उनका आशीर्वाद लेकर उन्हें हैप्पी दिवाली विश करती है भवानी काकु कहती हैं

आप कमिश्नर साहब का ध्यान रखना मैं बस पूजा की तैयारी करती हूं सई कहती है अब आप बताइए आपकी लिए मैं कोल्ड ड्रिंक ले कर रहा हूं सई की बात सुनकर कमिश्नर साहब कहते हैं मैं चाहता हूं कि विराट मेरे लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आए और सई तुम मेरे पास बैठो मुझे तुमसे कुछ बात करनी है कमिश्नर साहब कहते हैं बेटा मुझे नहीं पता कि क्या सही है और क्या गलत है पर मैं इतना जानता हूं कि जब हम लोगों ने उसका ट्रांसफर रोका था ना तो विराट को बताया था कि

इसके पीछे तुम हो वो बहुत गुस्से में ऑफिस आया था लेकिन जब उसे इस बात की खबर लगी कि तुम्हारा एक्सीडेंट हो गया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई थी वो तो बदहाश हो गया था उसे संभालना बहुत मुश्किल हो रहा था उसने गाड़ी ऐसे चलाई जिससे उसे अपनी जान की भी परवाह ना हो और हॉस्पिटल जैसे ही वो पहुंचा तो वहां तुम्हारे दोस्तों ने उसे तुमसे मिलने नहीं दिया उसके घरवालों ने भी उसे बहुत सुनाया देखो बेटा मैं तुम्हें अपनी बेटी की तरह मानता हूं और एक पिता की नजर बहुत पारखी होती है

वो सामने वाले को बहुत आसानी से समझ जाता है ये देख कर मैं इतना तो दावे के साथ कह सकता हूं कि विराट तुम्हारी बहुत ज्यादा परवाह करता है तुम्हारा अलावा वो किसी की इतनी परवाह भी नहीं करता विराट वहां पर कोल्ड्रिंक लेकर आता है तभी उसकी नजर सई पर पड़ती है वो कहता है सई तुम्हारी आंखों में आंसू सब ठीक तो है ना सई कहती हैं विराट सर सब कुछ ठीक है आप प्लीज परेशान मत होइए कमिश्नर साहब कहते हैं विराट मुझे जल्दी निकलना होगा

मैं और नहीं रुक सकता पर यंगमैन मुझे तुमसे कुछ बात करनी है बाहर आकर बात करते हैं चलो मेरे साथ सई बहुत उदास हो जाती है और मन ही मन सोचती है हे भगवान कहीं ऐसा तो नहीं कि विराट सर मुझे अपने दिल की बात बताना चाहते हो और मैं ने उनकी बात तक नहीं सुनी मैंने क्या कर दिया तभी अश्विनी काकू वहां पर आती है तो सई को देखती है कि सही क्या आंखों में आंसू रहते हैं अश्विनी काकू सई से कहती है सई तुम रो क्यों रही हो वो भी आज दिवाली के दिन क्या हुआ कुछ कहा क्या कमिश्नर साहब ने

तभी सई कहती है आई कमिश्नर साहब ने मुझे बताया था आई कि विराट सर ने क्या क्या नहीं सहा उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी जब उन्हें पता चला कि मेरा एक्सीडेंट हो गया और मैं मैं ये सब देख भी नहीं पाई उन्होंने मेरी कितनी प्रवाह कि कितना प्यार किया पर किया ये सब दोस्त की हैसियत से अश्विनी काकु कहती हैं एक बात बताओ जब तुम्हारा एक्सीडेंट हुआ था

क्या तुम दोनों तक दोस्त है नहीं ना वो तुम्हें पत्नी की हैसियत से तुम्हारी परवाह करता है लेकिन ये बात तुम देख ही नहीं पाती इधर कमिश्नर साहब विराट को कुछ ऐसा बताते जिसे सुनकर विराट शौक हो जाता है विराट चुपचाप वहां खड़ा रह जाता है और इसी के साथ एपिसोड का दी एंड हो जाता है कहते

Leave a Reply