GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW: 3-3 हीरो को पछाड़ आलिया बनी असली हीरो

GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW: 3-3 हीरो को पछाड़ आलिया बनी असली हीरो

GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW तो फाइनली आज दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया और गंगूबाई आ गई है सिनेमा के बड़े पर्दे पर जिसका गंगूबाई को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो भंसाली के लेविस और क्लासिक सेटों में सवार होकर आप दर्शकों के लिए थिएटर्स में हाजिर है फिल्म देखने के बाद एक बात तो कहनी बनती है कि संजय लीला भंसाली की इस मूवी में तीन तीन हीरो होने के बावजूद कोई हीरो नहीं है आलिया भट्ट हीरो है और वही हीरोइन भी तो चलिए फटाफट से बताते हैं आपको कैसी है आलिया भट्ट की माफिया क्वीन वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सबसे पहले बात करते हैं

फिल्म की कहानी

GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW
GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW

फिल्म की कहानी में काफी पोटेंशियल है एक 14 साल की गंगा के गंगूबाई बनने तक का सफर पर आधारित है ये फिल्म गंगा से गंगूबाई बनने के पीछे जिस इंसान का हाथ है जिस पर वह अंधा विश्वास करती है लेकिन वही उसके भरोसे और सपने को हजार रुपये में कोठे पर नीलाम कर आता है जिसके बाद गंगा हालात से मजबूर होकर अपने घुटने टेकती हैं या फिर हालात को ही बदलती है इस पर फिल्म का ताना-बाना पिरोया गया है इस सफर में उनके साथ और खिलाफ में सीमा मौसी यानी कि सीमा पाहवा, करीम लाला (अजय देवगन) कमली इंदिरा (तिवारी अब) शांतनु महेश्वरी, रजिया बेगम, विजय राज हैं बात करते हैं

फिल्म की रिव्यु

GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW
GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW

संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में इंप्रोवाइजेशन का स्कोप नहीं रखने के लिए जाने जाते हैं उनका यह प्लांन टू परफेक्शन वाला होता है हालांकि इस फिल्म में वो कमी थोड़ी जरूर खली Gangubai Kathiawadi Trailer

फिल्म की नेगेटिव प्वाइंट

GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW
GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW

फिल्म के सबसे नेगेटिव प्वाइंट की अगर बात करें तो गंगा से गंगूबाई बनने तक का सफर को बेहतर तरीके से दर्शाने के लिए ज्यादा रिसर्च नहीं की गई अगर मेकर्स चाहते तो गंगूबाई की बचपन और उसके परिवार के साथ उसके रिश्ते को भी बखूबी दर्शकों के सामने पेश कर सकते थे और दिखा सकते थे ये फिल्म को एक मजबूती देता कि कैसे गंगा ने अपने परिवार को छोड़ने का फैसला लिया गंगू जिसके साथ भागती है उसे कहानी में एकदम एंट्र करा दिया जाता है ना ये दिखाया गया कि गंगा और रमणीक कैसे एक दूसरे के करीब आए और जिसके बाद गंगा कमाठीपुरा पहुंची

तब उसके साथ क्या-क्या हुआ शुरुआत मैं ये भी फिल्म में थोड़ा बहुत गायब दिखा फिल्म की छोटी-छोटी चीजें ऐसी रही जिन पर काम किया जा सकता था गंगूबाई और डॉन करीब लाना कि रिश्ते को भी और ज्यादा खूबसूरती से पेश किया जा सकता था हालांकि दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जरूर जीत लिया सबसे बड़ी फिल्म में कमी यही दिखी कि हम असल में गंगूबाई के बारे में जान ही नहीं पाए कि आखिर गंगुबाई कौन थी और उसका बर्ताव कैसा था उसके आसपास के लोग उसके बारे में क्या सोचते थे उसका बचपन कैसा निकला

आलिया ने जीता दिल

GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW
GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW

वैसे तो फिल्म में विजय राज, अजय देवगन, शांतनु महेश्वरी, सीमा पाहवा, हुमा कुरेशी और इंदिरा तिवारी सभी ने जोरदार एक्टिंग की है लेकिन फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया है आलिया के लिए इस फिल्म में राजी जैसा स्कोप था जिसका वो सही इस्तेमाल कर पाने में कामयाब रही है उन्होंने गंगूबाई के किरदार को जीने में कोई कमी नहीं छोड़ी ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को देखने के बाद अगर कभी गंगूबाई काठियावाड़ी का जिक्र आता है तो आपके जेहन में आलिया भट्ट की तस्वीर जरूर पहुंच जाएगी

डायलॉगबाजी में कितना दम

GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW
GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW

आपको बता दें कि डायलॉग का ये सेक्शन को फिल्म की जान कहा जा सकता है फिल्म में डायलॉग इतनी शानदार है कि आने वाले समय में भी इसकी मिसाल दी जाएगी तो ज्यादा नहीं होगा प्रकाश कपाड़िया की कलम काफी शानदार बन पड़ी है और उत्कर्ष नेने ने भी प्रकाश का बखूबी साथ दिया है 8 Facts You Didn’t Know About Gangubai Kathiawadi Movie

क्या बेहतर हो सकता था

GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW
GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW

फिल्म का फर्स्ट हाफ फिल्म के सेकंड हाफ पर थोड़ा भारी पड़ता नजर आता है फिल्म की शुरुआत धमाकेदार तरीके से होती है लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म थोड़ी बोर और हल्का होना भंसाली के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है फिल्म में गंगूबाई के किरदार को बड़े ही फ्रेंटेसाइज तरीके से दर्शाया गया है जो कि असल जिंदगी में गंगूबाई बेहद साधारण महिला थी

फिल्म देखनी चाहिए या फिर नहीं

GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW
GANGUBAI KATHIAWADI MOVIE REVIEW

काफी समय बाद एक ऐसी फिल्म आई है जो आपको पूरी तरह से बांधे रखती है आपको फिल्म के किसी भी हिस्से में ऐसा नहीं लगेगा कि कोई भी पार्ट छोड़ी जा सकती है अगर आप आलिया भट्ट के फैन है तो आपको ये फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए और अगर आप उनके फैन नहीं भी है तो ये फिल्म आपको उनका फैन बनने पर मजबूर कर देगी हमारी तरफ से आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी को 3.5 आउट ऑफ 5 स्टार मिलता है अगर आपने मूवी देख लिया तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Reply