Tokyo Olympics 2021 Updates: latest news on neeraj chopra | First indian to win gold medal in olympics
Tokyo Olympics 2021 Updates: latest news on neeraj chopra | First indian to win gold medal in olympics

First Indian to win gold medal in Olympic | Tokyo Olympics 2021 Updates: latest news on neeraj chopra | Neeraj Chopra on August 7 won a historic gold medal | United States Olympics

Table of Contents

First Indian to win gold medal in Olympic | Tokyo Olympics 2021 Updates: latest news on neeraj chopra | Neeraj Chopra on August 7 won a historic gold medal

India Olympic medals | United States Olympics

जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने पहले ही ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीत लिया है। फाइनल में नीरज ने 87.58 मीटर का थ्रो किया।इसके बाद नीरज ने पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दे दिया है। आइए नीरज के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं | Neeraj Chopra Olympic gold medal winner

नीरज चोपड़ा का जन्म, परिवार एवं Birth, Family and Education) | First Indian to win gold medal in Olympic


भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का जन्म सन 1997 में 24 दिसंबर को भारत देश के हरियाणा राज्य के पानीपत शहर में हुआ था। नीरज ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा से ही की है। जानकारी के अनुसार इन्होंने ग्रेजुएशन तक की डिग्री प्राप्त की है। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद नीरज ने बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया

और वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। इनके पिता का नाम सतीश कुमार है और इनकी माता का नाम सरोज देवी है। नीरज चोपड़ा की दो बहने भी हैं। भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के पिता जी हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के एक छोटे से गांव खंडरा के किसान हैं, जबकि इनकी माताजी हाउसवाइफ है। नीरज चोपड़ा के कुल 5 भाई बहन हैं,

नीरज चोपड़ा करियर भाला फेंक एथलीट (Javelin Throw Athlete) | First Indian to win gold medal in Olympic

First Indian to win gold medal in Olympic | Tokyo Olympics 2021 Updates: latest news on neeraj chopra
Advertisement

11 साल की उम्र में भाला फेंकना शुरू किया | First Indian to win gold medal in Olympic
लोग बताते हैं कि नीरज चोपड़ा ने महज 11 साल की उम्र में भाला फेंकना शुरू कर दिया था। शुरुआत में नीरज का वजन बहुत ज्यादा था तो उनके घर वालो को फिक्र होने लगी की यदि नीरज का वजन इसे ही बढ़ता रहा तो एक दिन नीरज की लंबाई ज्यादा नही बढ़ पाएगी।


नीरज को भाला फेंक में कोई रुचि नहीं थी उन्हें तो कबड्डी में रुचि थी लेकिन बाद ने उनका मन बदला और भाला फेंक में भी उनकी रुचि बन गई। लेकिन गांव के आसपास कोई स्टेडियम ना होने की वजह से उनको घर से 15 किलोमीटर दूर पानीपत प्रेक्टिस के लिए जाना पड़ता था। | First Indian to win gold medal in Olympic


नीरज को सबसे ज्यादा प्रभावित और मोटिवेट उनके सीनियर जयवीर ने किया जयवीर नीरज जो उनके बहुत ही अच्छे दोस्त थे। और उनके साथ ही प्रेक्टिस भी किया करते थे। First Indian to win gold medal in Olympic


नीरज के पास भाला खरीदने के भी पैसे नही थे क्योंकि भाला बहुत महंगा आता है और एक किसान के लिए भाला खरीदना बस की बात भी इसलिए नीरज 6 हजार के भाले से प्रेक्टिस किया करते थे। उनके करियर में अहम पड़ाव साल 2016 का साथ जब एक रिकॉर्ड ने उनकी करियर को दिशा दी। खासतौर से साल 2014 में करीब सात हजार की कीमत में एक भाला खरीदा था। अपने सफर को जारी रखते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए 10 हजार रुपये में भाला खरीदा।

नीरज चोपड़ा रिकॉर्ड (Record) | First Indian to win gold medal in Olympic

olympic gold medal - bollyjagat.in | First Indian to win gold medal in Olympic
olympic gold medal


First Indian to win gold medal in Olympic साल 2012 में लखनऊ में आयोजित हुए अंडर 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 68.46 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल को हासिल किया जाता है।


नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने साल 2013 में दूसरा स्थान हासिल किया था और उसके बाद उन्होंने आईएएएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में भी पोजिशन बनाई थी।


नीरज चोपड़ा ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर थ्रो फेंककर एज ग्रुप का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यह प्रतियोगिता साल 2015 में आयोजित हुई थी।


नीरज चोपड़ा ने साल 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर भाला फेंक कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया था और गोल्ड मेडल हासिल किया था।


First Indian to win gold medal in Olympic साल 2016 में नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेलों में पहले राउंड में ही 82.23 मीटर की थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल को प्राप्त किया।
साल 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेल में नीरज चोपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक कर एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

First Indian to win gold medal in Olympic | Tokyo Olympics 2021 Updates: latest news on neeraj chopra


साल 2018 में ही नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियन गेम में 88.06 मीटर भाला फेका और गोल्ड मेडल जीतकर इंडिया का नाम रोशन किया।


नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले इंडियन जैवलिन थ्रोअर हैं।इसके अलावा एक ही साल में एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके पहले साल 1958 में मिल्खा सिंह द्वारा यह रिकॉर्ड बनाया गया था।

First Indian to win gold medal in Olympic


नीरज चोपड़ा निजी जिंदगी और सोशल मीडिया (Niraj Chopra Personal life and social media) | First Indian to win gold medal in Olympic

नीरज ने अभी तक शादी नहीं की है। ये फिलहाल अपना पूरा ध्यान सिर्फ अपनी मंजिल की ओर लगा रहे हैं। नीरज चोपड़ा के लव अफेयर के बारे में भी हमें कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। बात करेंगे सोशल मीडिया प्रोफाइल की तो नीरज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं जॉइन का फॉलोअस 1 लाख 76 हजार से भी ज्यादा है और वहां लगातार अपनी तस्वीरें भी शेयर किया करते हैं इसके साथ ही नीरज ट्विटर पर भी है जहां इन्हें 90 हजार लोग फॉलो करते हैं

नीरज चोपड़ा लंबाई और पसंदीदा भोजन(Niraj Chopra Hight and favorite food) | First Indian to win gold medal in Olympic

नीरज चोपड़ा की लंबाई 8 पॉइंट 5 इंच है और इनका वजन 85 Kg है नीरज का धर्म हिंदू है और इनका जोडियक साइन है कैप्रीकॉर्न इनका पसंदीदा खाना नॉनवेज फूड और इनको गांव का खाना बहुत ज्यादा पसंद है


कार और बाइक कलेक्शन (Car and Bike Collection) | First Indian to win gold medal in Olympic


अगर बात करें मीरा चोपड़ा के कार की तो उनके पास फॉर्च्यूनर कार है जिसकी कीमत लगभग 35 से 40 लाख रुपये और अगर बात करें मेरे चोपड़ा के भाई की पत्नी के पास पहले आई थी पल्सर की जिसकी कीमत थी लगभग डेढ़ लाख रुपए इसके अलावा नीरज के पास है HARLEY DEVI SON की बाइक जिसकी कीमत है लगभग 10 लाख रुपए

नीरज चोपड़ा वेतन, नेटवर्थ (Salary and Net Worth) | First Indian to win gold medal in Olympic


First Indian to win gold medal in Olympic | वर्तमान के समय में नीरज चोपड़ा जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स टीम में शामिल है। इन्हे स्पोर्ट्स ड्रिंक की फेमस कंपनी गोटोरेड के द्वारा ब्रांड एंबेसडर के तौर पर सिलेक्ट किया गया है। नीरज चोपड़ा की कुल संपत्ति की बात की जाए तो इनकी कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर के आसपास है।

नीरज चोपड़ा के कोच (Coach) | First Indian to win gold medal in Olympic


नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे होन हैं जो कि जर्मनी देश के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं। इनसे ट्रेनिंग लेने के बाद ही नीरज चोपड़ा इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.साल 2016 में पोलैंड में वर्ल्ड जूनियर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप जीतकर नीरज ने सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद का सफर शानदार रहा है। … साल 2016 के जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज ने कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलियाई कोच गैरी कालवर्ट के साथ कोचिंग शुरू की और तब मैंने जूनियर वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया।

नीरज चोपड़ा बेस्ट थ्रो (Best Throw) | First Indian to win gold medal in Olympic


नीरज का अब तक का सबसे बेस्ट थ्रो आज के टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक के फाइनल मैच में 87.58 डिस्टेंस का है.
इसके साथ ही भारत ने अपने लंदन ओलिंपिक-2012 के बेस्ट प्रदर्शन 6 मेडल को पीछे छोड़ दिया। नीरज ने पहले प्रयास में 87.03 मीटर भाला फेंका, जबकि दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर रहा। इसके साथ ही उनका गोल्ड मेडल लगभग पक्का हो गया था, क्योंकि वह दोनों ही राउंड में टॉप पर रहे थे। उन्होंने तीसरे प्रयास में 76.79 मीटर थ्रो किया।

इससे पहले नीरज चोपड़ा, जो ग्रुप में 15 वें स्थान पर भाला फेंक रहे थे, ने 86.65 मीटर का थ्रो फेंका और अपने पहले प्रयास के बाद ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। फ़िनलैंड के लस्सी एटेलटालो एक और थ्रोअर थे, जिन्होंने पहली कोशिश में ऑटोमेटिकली रूप से क्वालीफाई कर लिया।

Neeraj Chopra on August 7 won a historic gold medal in athletics event at the Tokyo Olympic Games


बिग बॉस 15 में आ रहे हैं इस बार


Niraj chopda in tokyo olympics

  • Splitsvilla 1 to 13 Winners List of All Seasons with photos : Winning Couple, Hosts & Locations

    Splitsvilla 1 to 13 Winners List of All Seasons with photos : Winning Couple, Hosts & Locations

    Splitsvilla 1 to 13 Winners List of All Seasons with photos : Winning Couple, Hosts & Locations Splitsvilla 1 to 13 Winners List of All Seasons with photosक्या आप जानते हैं कि प्यार मोहब्बत के इस रियलिटी शो स्प्लिट्सविला मैं हर साल देश के कोने-कोने से एक से बढ़कर एक लड़के और लड़कियां अपना प्यार […]

इसे भी पढ़ें

Leave a Reply