Etharkum Thuninthavan Full Movie Review in Hindi,Suriya plays saviour in film about women’s safety

Etharkum Thuninthavan Full Movie Review in Hindi साउथ सिनेमा जगत सबसे बड़े सुपरस्टार सूर्या की एक और सबसे बड़ी फिल्म रिलीज हो चुकी है सूर्या की पिछली दो फिल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं, और जिसके बाद अब उन्होंने एक बार फिर से अपनी नई फिल्म ‘एथरक्कुम थुनिंधवन’ के साथ सिनेमा जगत में जोरदार वापसी की है। और आज के हमारे इस खास रिपोर्ट में हम आपको सूर्या की नई फिल्म ‘एथरक्कुम थुनिंधवन’ के बारे में बताने जा रहे हैं कि यह फिल्म कैसी है और आपको देखने चाहिए या फिर नहीं
सबसे पहले बता दें कि इस फिल्म को पंडित राज ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म की पूरी कहानी सेक्सुअल एसॉल्ट पर आधारित है जो एक बहुत ही स्ट्रांग मैसेज देने की कोशिश करता है बात करें फिल्म की कहानी की तो सूर्या ने कन्नबीरन की भूमिका निभाई है, जो अपने माता-पिता का एक प्यारा बेटा, एक कानून का पालन करने वाला नागरिक, एक निडर वकील और सबसे बढ़कर, अपने गाँव की बहुत सारी महिलाओं का भाई है। कन्नबीरन गांव में किसी भी आदमी को कोई दिक्कत होता है तो उसकी मदद के लिए सबसे आगे आता है और अपने गांव वालों के लिए किसी भी हालत में वह लड़ने को तैयार हो जाता है।

कन्नाबिरन के जीवन में सब कुछ बहुत ही अच्छी तरीके से चल रहा होता है, और उसके बाद इनबा (विनय राय) की एंट्री होती है जो एक केंद्रीय मंत्री का बेटा होता है।इनबा और उसका गिरोह प्यार के नाम पर अनजान युवतियों का शोषण करते हैं और औरतों के साथ संबंध बनाते समय उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर लेता है और फिर उन्हें वीडियो के साथ उन औरतों को ब्लैकमेल करता है इनबा यही काम सूर्या की फैमिली यानी कन्नबीरण की फैमिली में एक लड़की के साथ कर देता है और उसे भी ब्लैकमेल करता है और फिर सूर्या सभी लड़कियों को बचाने की कोशिश करता है
वहीं पर अगर डायरेक्शन की बात की जाए तो डायरेक्शन काफी ज्यादा टाइट रखी गई है 2 घंटा 30 मिनट के लगभग की फिल्म है और जो भी चीजें आपको स्क्रीन पर दिखाई जाएगी वह काफी ज्यादा इनक्रीस ही रहेंगे और नो डाउट की सूर्या हर फ्रेम में आपके अटेंशन ग्रैब करके रखेंगे आपको उनका फेस एक्सप्रेशन बोलो डायलॉग डिलीवरी बोलो या फिर एक्शन सीन बोलो सभी कुछ एकदम धमाकेदार देखने को मिलेगा याने की सूर्या के तरफ से परफॉर्मेंस एकदम कड़क है वहीं अगर सत्यजीत की बात किए जाए यानी कि जो हमारे कटप्पा साहब हैं

वो भी यहां पर काफी अच्छा सा रोल प्ले करते हैं उनके डायलॉग तो ज्यादा समझ में नहीं आएंगे लेकिन फिर भी सबटाइटल्स से समझ में आ जाएगा कि वह एक तगड़ा रोल प्ले कर रहे हैं उनके साथ साथ जो विलेन बनाए गए हैं पता नहीं क्यों आजकल साउथ में कुछ ऐसा ट्रेंड चल रहा है कि जो भी अच्छे खासे जाने-माने हिरो टाइप है या फिर अच्छे खासे लेवल पर हैं उनको नेगेटिव रोल के साथ पोट्रे किया जा रहा है जिस वजह से मूवी देखने वाले का एक्सपीरियंस कुछ अलग लेवल पर हो जाता है Top 5 Upcoming South Hindi Dubbed Movies in Feb & March 2022
और उस हिसाब से अगर देखा जाए तो विलन और हीरो के बीच की लड़ाई है या फिर यूं कह लो कि बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाई जाएगी वो जीत एक ब्लॉकबस्टर का रूप ले लेता है ऑल ओवर कहा जाए तो ये मूवी आपको फुल्ली एंटरटेन करेगी बस आप ढूंढ लो कि आपके रीजनल लैंग्वेज में जाए अगर आप तमिल लैंग्वेज समझ पाते हो और अगर आप तमिलनाडु से हो तो आपके लिए ये फिल्म एकदम ब्लॉकबस्टर होगी जो कि आपको सीन के साथ साथ रियली मोशन के साथ में जुड़ने का मौका देगा