Bigg Boss OTT Makers Release New Contestant Promo | Karan Nath Is The Second Confirm Contestant Of The Karan Johar Show
कलर्स टीवी का सुपर हिट रियलिटी शो बिग बॉस भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो में से एक है, और एक बार फिर से सीजन 15 के साथ बिग बॉस एक बार फिर से कलर्स टीवी पर वापसी करने जा रहा है और इसी को लेकर फैंस के दिल में काफी एक्साइटमेंट भी है फैंस ये जाने के लिए बेताब है कि अखिर कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स इस सीजन में नजर आने वाले हैं जहां इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट नेहा भसीन का नाम सामने आ चुका है और वही अब एक और कंटेस्टेंट का नाम फाइनल हो चुका है और सबके सामने आ चुका है और प्रोमो में भी दिखाया गया है और वह कंटेस्टेंट हैं करण नाथ अब आप सोच रहे हो कि यह करण नाथ हैं कौन तो आइए इन की पूरी जानकारी हम आपको बताते हैं
कौन है करण नाथ | who is karan nath

करण नाथ एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। करण नाथ का जन्म 24 मई 1983 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम राकेश नाथ है जो कि पेशे से एक प्रोड्यूसर है जिन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ 18 साल तक काम किया है हाल ही में रिलीज हुई कलंक मूवी में राकेश नाथ माधुरी दीक्षित के पर्सनल सेक्रेटरी के किरदार में नजर आए थे करण नाथ की मां का नाम रीमा नाथ है। रीमा फिल्म निर्देशक हैं. करण की एक बहन भी है जिनका नाम दक्षिणा नाथ है और वह भी पैसे से एक एक्ट्रेस है।
क्या है करण नाथ का पेशा | What is Karan Nath’s profession
Instagram official karannathofficial
करण नाथ पेसे से एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। करण ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी, इन्होने साल 1987 में आयी फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था। फिर इन्होने साल 2002 में आयी फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ में एक रोमांटिक और एक्शन हीरो का रोल निभाया। जिसके बाद दर्शकों ने बेहद पसंद किया और उसके बाद करण ने कई सारी फिल्म जैसे Sssshhh…(2003), तुम-ए-डेंजर्स (2004) एलओसी करगिल (2003), तेरा क्या होगा जॉनी (2008), जबरदस्त (2008) में काम किया आपको बता देगी करण ने दिल तेरा आशिक (1993) और माधुरी की मोहब्बत (1997) जैसी फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है.
हरि में करण नाथ की मूवी गैंग्स ऑफ बनारस 2020 में आई थी और अब काफी लंबे समय के बाद ये बिग बॉस OTT में नजर आने वाले हैं और फैंस भी लंबे समय बाद करण को टीवी पर देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं तो देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि बिग बॉस ओटीटी में करन कितना धमाल मचा पाते हैं