Bigg boss ott live | Bigg Boss 15 OTT : This Actor May Have A Wild Card Entry In The Show
Bigg Boss OTT on voot
फैंस के काफी लंबे इंतजार के बाद अब उनके इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है (Bigg boss ott live) और 8 अगस्त से बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) बूट(VOOT) पर दस्तक दे चुका है जो कि 24 घंटे और सातों दिन फैंस को लाइव(Live) देखने को मिल रहा है
भले ही शो बूट (Voot) ऐप पर आ रहा है लेकिन पहले ही दिन के एपिसोड से ये सीजन खूब सुर्खियां बटोर रहा है और वजह है इसके कंटेस्टेंट का आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर झगड़ते रहना और (Bigg boss ott live) इसी को देखते हुए बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और दुगना करने का सोच लिया है इसे भी पढ़े: Divya Agarwal को मिला Connection
जी हां दोस्तों अभी इस सीजन के 1 सप्ताह भी नहीं बीते की मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री कराने की भी सोच ली है जी हां मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री कराने की पूरी तैयारी कर ली है (Bigg boss ott live) और आपको बता दें कि टीवी के मशहूर एक्टर मयूर वर्मा बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं
इस बात का खुलासा खुद ही मयूर वर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में साझा किया मयूर ने बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने को लेकर कहा है कि पहले मुझसे संपर्क किया गया था (Bigg boss ott live) लेकिन बात नहीं बनी अब सो के मेकर्स कुछ स्पेशल ट्विस्ट के साथ मुझे बाइल्ड कार्ड बनाना चाहते हैं | इसे भी पढ़े: Malaika Arora as a Param Sundari arrived on the stage of Bigg Boss to set her on fire
वो जल्दी हि एलिमिनेशन की योजना बना रहे हैं और तभी मेरी एंट्री होगी मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन में जाने के लिए मयूर के इस बयान को देखने के बाद ऐसा लग रहा है (Bigg boss ott live) कि मयूर के शो में आना दूसरे कंटेस्टेंट पर भारी पड़ने वाला है

वजह यह है क्योंकि मयूर के पास रियलिटी शो का पहले से ही काफी एक्सपीरियंस है दरअसल मयूर सहनाज के वडिंग रियलिटी शो मुझसे शादी करोगी में नजर आ चुके हैं ऐसे रियलिटी शो में खुद को कैसे टिकाए रखना है और कैसे परफॉर्म करना है
इस बात से मयूर भलीभांति वाकिफ हैं और उनका ये एक्सपीरियंस बिग बॉस में बाकी कंटेस्टेंट से मुकाबला करने में बेहद ही काम आने वाला है और उन पर भारी भी पड़ने वाला है वैसे हम आपको बता दें कि मयूर ने कई टीवी शो में भी काम कर चुके हैं
मयूर स्वरागिनी, जोड़े रिश्तो की डोर, जीनी और जूजू, और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे पॉपुलर सीरियल में काम किया है वैसे बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट भी काफी दमदार है जिसमें दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सेहजवाल, शमिता शेट्टी और बाकी के कई कंटेस्टेंट भी सोशल मीडिया में खूब लाईमलाईट बटोर रहे हैं

हालांकि मयूर शो में कैसे धमाल मचाएंगे इस बात पर सभी की नजर टिकी रहेगी हालाकि मयूर की एंट्री बिग बॉस के घर में कब होगी इसका खुलासा तो अभी तक नहीं हुआ है (Bigg boss ott live) लेकिन जैसा कि मयूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया एक इंटरव्यू में बताया है
की मेकर्स शो में एलिमिनेशन की योजना बना रहे हैं यानी कि इस शो के आने वाले दिनों में किसी ना किसी एक स्टार की टाइमिंग खत्म होने वाली है और वो बिग बॉस के शो से बाहर होने वाले हैं (Bigg boss ott live) और इस एग्जिट के साथ ही होगी मयूर की धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री
Recent Post :
- Nikki Tamboli ने गोल्डन गाउन पहनकर दिखाया सबसे Bold अवतार, Sexy Photos से मचाया कहर
- बॉडी पर फोटोज चिपकाकर Urfi Javed ने क्रिएट किया नया लुक, यूजर्स बोले- पैसे इतने कम पड़ गए
- लैक्मे फैशन वीक रैम्प पर ब्लैक आउटफिट में उर्वशी रौतेला ने फैन्स के दिलों पर गिराई बिजलियां
- Lakme Fashion Week 2022: स्ट्रैप्लेस पर्पल शॉर्ट ड्रेस में Ananya Panday लगीं फैशन डीवा, रैंप वॉक कर लूटी महफिल
- शनाया कपूर से लेकर न्यासा देवगन ने बिखेरे रैंप पर जलवे, जाह्नवी कपूर का दिखा गॉर्जियस लुक