Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla passes away after suffering a massive heart attack | सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ निधन, Bigg Boss 13 Winner की हार्ट अटैक से गई जान | Siddharth Shukla Passed Away
Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla passes away after suffering a massive heart attackइस समय बेहद ही शॉकिंग और एक अनबीलिबेबल न्यूज़ सुनने में आ रही है मशहूर टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक निधन हो गया है जी हां बिल्कुल सही सुना आपने 40 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ का हार्ट अटैक से निधन हुआ है सिद्धार्थ शुक्ला की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और इन दिनों वो अपनी कैरियर के एक अच्छे खासे मुकाम पर थे
उन्होंने कई सारे टीवी शोस और फिल्मों में काम किया था बालिका वधू में शिव के किरदार से पॉपुलर हुए सिद्धार्थ ने कई सारे रियलिटी शोज में भी पाठ किया था वह खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखलाजा जैसे शो में भी बिना रहे जाहिर है कि Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla passes away after suffering a massive heart attack सिद्धार्थ की अचानक मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री भी शौक में है कोई इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहा है
कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं है रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ को हार्ट अटैक (Sidharth Shukla heart attack) आया था। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को सोने से पहले दवाई खाई थी। Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla passes away after suffering a massive heart attack लेकिन दवाई कौन सी ली थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। दवाई लेने के बाद सिद्धार्थ सुबह सोकर नहीं उठ पाए।
कूपर अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे। सुबह शुक्ला को दिल का दौरा पड़ा, इस पर अभी तक ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla passes away after suffering a massive heart attack कि सिद्धार्थ शुक्ला ने रात को दवाई ली थी लेकिन दवाई कौनभसी ली थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी फिलहाल हॉस्पिटल में है पोस्टमार्टम के बाद बॉडी घर वालों को सौंपी जाएगी आपको बता दे सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा और जाना माना चेहरा था


