Best Bollywood movies 2021: 2021 में अपने दर्शकों के दिल में छाप छोड़ने वाली 5 फिल्में, जो शायद आपने मिस किया होगा
Best Bollywood movies 2021 वैसे तो साल 2021 बार हो चुका है लेकिन साल 2021 में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हुई जिसे हम कभी भूल नहीं सकते कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें हम दोबारा भी देखना चाहेंगे और आज हम बात करने वाले हैं 2021 में रिलीज हुई बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में जिन्हें आपको जरूर देखनी चाहिए ये वो फिल्में है जिसे आप छोटे पैकेट में बड़ा धमाका भी कह सकते हैं हर साल काफी ऐसी फिल्में आती हैं
जिनका उतना नाम नहीं होता है जितना कि बड़े बड़े स्टार की फिल्मों का होता है लेकिन कहीं ना कहीं ये फिल्में उन सभी बड़ी फिल्मों पर भारी पड़ जाती है तो आज के खास रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं पांच फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको अभी जाकर देखनी चाहिए
No-5. KAAGAZ (Zee5)

“कागज” बहुत ही जबरदस्त फिल्म है जिसे साल 2021 में रिलीज किया गया था इस फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था जिसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आए फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित थी एक ऐसे इंसान की कहानी जिन्हें सरकारी कागज में मृत घोषित कर दिया जाता है फिर कैसे वो अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए लड़ाई लड़ते हैं यही फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है फिल्म की कहानी काफी ज्यादा अच्छी है साथ ही पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग इस फिल्म में चार चांद लगा देती है जो आपको अभी जाकर देखनी चाहिए
No-4.Sherni (Amazon)

“शेरनी” एक जंगल एडवेंचर फिल्म है जिसमें विद्या बालन ने फॉरेस्ट ऑफिसर का रोल प्ले किया है कहानी विद्या के इर्दगिर्द घूमती है एक शेरनी जिसके खौफ से गांव वाले परेशान है कुछ ऑफिसर उस शेरनी को मारना चाहते हैं लेकिन विद्या उसे बचाना चाहती है और उसी जंगल के बीच पहुंचाना चाहती है और इसी बात के इर्द-गिर्द इसकी कहानी घूमती है की शेरनी का क्या होगा फिल्म की कहानी सुनने में उतनी कुछ खास नहीं लग रही होगी
लेकिन ये फिल्म बहुत ही गजब की फिल्म है खास बात ये है कि फिल्म चालू होते ही इस तरह से आप इस फिल्म से जुड़ जाएंगे आपको खुद पता ही नहीं चलेगा और एंड होने तक फिल्म को छोड़ने का मन ही नहीं करेगा बहुत ही अच्छी फिल्म है और इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.8 आउट आफ 10 की रेटिंग मिली है
No-3.Silence… Can You Hear It? (Zee5)

साइलेंट एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है इस फिल्म की कहानी एक लड़की के मर्डर से स्टार्ट होती है एक लड़की की लाश मिलती है पता चलने पर सामने आता है कि ये कोई आम लड़की नहीं है बल्कि ये लड़की जस्टिस चौधरी की बेटी है कहानी आगे बढ़ती है और इस केस को अविनाश भडाना यानी कि मनोज वाजपेई हैंडल करते हैं ये एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है तो कहानी कई बार आपके दिमाग के साथ खेलती है कभी पता चलता है कि
इसने मर्डर किया है तो कभी दूसरे पर शक की सुई जाती है लेकिन मर्डर किसने किया है ये नहीं पता चलता तो आखिर ये मर्डर किसने किया है इसी बात के ऊपर इस फिल्म की कहानी घूमती है कहानी और फिल्म काफी अच्छी है जो आपको शुरू में ही बांध लेती है और एंड तक आप सोचते ही रह जाएंगे की कातिल कौन है तो आपको अगर सस्पेंस और थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है जो कि होगा ही तो आप इस फिल्म को अभी जाकर जरूर देखें
No-2.Mimi (JioCinema, Netflix)

कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म “मिमी” को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो आपने एक बहुत ही अच्छी फिल्म को मिस कर दिया है ये फिल्म में जबरदस्त ड्रामा कॉमेडी है और एक जबरदस्त ड्रामा है कहानी कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है एक अमेरिकन जोड़ा है जिससे बच्चा पैदा करने के लिए सरोगेट मदर की जरूरत है पंकज त्रिपाठी उसका कपल को “मिमी” से मिलाते हैं Mimi Movie Trailer
अब इसके आगे फिल्म की कहानी स्टार्ट होती है बहुत ही प्यारी फिल्म है पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ कृति सेनन ने भी बहुत ही प्यारी एक्टिंग की है और फिल्म की कहानी का तो कोई जवाब ही नहीं है काफी अच्छी फिल्म है इसे आईएमडीबी पर 8.3 आउट ऑफ 10 की रेटिंग मिली है
No-1.Nail Polish

नेल पॉलिश को साल 2021 की अभी तक की सबसे बेस्ट फिल्म कह सकते हैं क्योंकि इस फिल्म की कहानी बहुत ही अलग है खासकर के फिल्म के एंड में जो होता है उसे देखकर तो हर किसी का दिमाग घूम जाएगा कि हम क्या सोच रहे थे और क्या हो गया लेकिन जब तक आप पूरी फिल्म नहीं देख लेंगे आपको एंड समझ ही नहीं आएगा तो ये फिल्म एक अलग ही टॉपिक पर बनी है
बहुत ही शानदार फिल्म है जिसमें मानव कौल और अर्जुन रामपाल ने बहुत ही शानदार एक्टिंग की है बस इतना कहना चाहेंगे कि आप इस फिल्म को जरूर देखिए गारंटी हमारी है कि ये फिल्म आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी 8 Facts You Didn’t Know About Gangubai Kathiawadi Movie