Balika Vadhu 2: Shivangi Joshi का नया रूप देखकर ऑनस्क्रीन मां ने जमकर लुटाया प्यार
Balika Vadhu 2 1 दिसंबर की रात फाइनली शिवांगी जोशी ने टीवी पर एक बार फिर से धमाकेदार एंट्री कर ली है बालिका वधू टू शो में आनंदी बनकर जी हां बालिका वधू में 10 साल बाद के लिप का एपिसोड 1 दिसंबर से टेलीकास्ट किया जा चुका है इसी के साथ समृद्ध बावा (जिगर) के किरदार में रणदीप राय (आनंद) के रूप में तो वही आनंदी के रूप में शिवांगी ने एंट्री ली शो में आनंदी के रूप में शिवांगी को देखकर उनका हर फैन झूम उठा है लोग शिवांगी के इनोसेंस उनकी सिंपलीसिटी और एक्सप्रेशन की चर्चाएं करते नहीं थक रहे
और एक तरफ जहां लिप के बाद शिवांगी ने पहले एपिसोड से हर किसी का दिल जीत लिया तो वो दूसरी तरफ ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में शिवांगी की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता धवन भी काफी खुश नजर आ रही है जी हां अपने आॕन स्क्रीन बिटिया को स्क्रीन पर नए किरदार को निभाता देख इशिता ने तो ये तक कह दिया कि शिवांगी बालिका वधू टू के लिए काफी लकी साबित होंगी
जी हां दरअसल इंडिया फोरम से खास बातचीत में इशिता ने कहा कि वो बालिका वधू 2 में शिवांगी को मैं आनंदी के रूप में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड थी और उन्हें देखने के बाद शिवांगी पर उन्हें काफी प्राउड भी महसूस हुआ इशिता कहती हैं कि ”मैंने पिछले शो में उसकी मां की भूमिका निभाई थी और मुझे उसके लिए बहुत खुशी हुई है बालिका वधू एक पौराणिक शो है मुझे लगता है कि शिवांगी सो के लिए गुड लक लेकर आएंगे क्योंकि वो बहुत समर्पित और मेहनती हैं मुझे लगता है कि शिवांगी को भगवान का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है Also Read: Shivangi Joshi: अपने ही शो को टक्कर देने की तैयारी में लगी, शिवांगी जोशी
क्योंकि उनकी उपस्थिति में ये रिश्ता क्या कहलाता है सफलता की नई ऊंचाइयों को देख सकता था और मुझे लगता है कि वो नए शो के लिए भी वही गुड लक लेकर आएंगे और इसे और सफल बनाएगी मैं आशा और प्रार्थना करती हूं कि वो भी नहीं सितारों में चमके मुझे लगता है कि वो इतनी जल्दी सो में एक और मुख्य भूमिका पाकर इतिहास रच रही है मैं उस पर बहुत खुश और बहुत गर्व महसूस कर रही हूं” सिर्फ यही नहीं बल्कि अपनी बात को जाहिर करते हुए इशिता ने आगे ये भी खुलासा किया की आनंदी के रोल में शिवांगी इतनी बेहतरीन है कि
उनके अदाओं के सामने में लीड एक्टर भी फीके पड़ गए हैं और इन्होंने अपकमिंग के बारे में बात करते हुए इशिता ने कहा कि मैंने शो का प्रोमो देखा और प्रोमो में शिवांगी बहुत खूबसूरत लग रही थी वो बहुत सुंदर और अच्छी लग रही थी जो बहुत दुर्लभ है जब आप किसी शो के लिए 6 साल तक लंबे काम करते हैं तो आप तो अपनी मासूम है हमको देते लेकिन उसके साथ ऐसा नहीं है
वो मासूम सुंदर और भोली लग रही थी किरदार के लिए बस क्या आवश्यक है मुझे लगता है लड़के फीके पड़ गए अपनी शिवांगी के सामने फिर शिवांगी जोशी के नए रूप और नए अंदाज फिर से लोगों को भाग चुके हैं आने वाले दिनों में शो की कहानी कैसे आगे बढ़ेगी ये अब देखने वाली बात रहेगी