Anupama 7 September 2021 Written Update
Anupama 7 September 2021 Written Update

Anupama 7 September 2021 Written Update | Anupama 7th September 2021 Today full episode Written Update

Anupama 7 September 2021 Written Update | Anupama 7th September 2021 Today full episode Written Update | Anupama 7 September 2021 Today Full Episode Twist | Anupama 8th September 2021 Written Update | Anupama 7th September 2021 Written Update In Hindi

Watch Now On Hotstar Anupama

Anupama 7 September 2021 Written Update सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि काव्या वनराज से कहती है वी मैंने अनुज कपाड़िया के बारे में ऑनलाइन रिसर्च किया है ये सुनकर वनराज कहता है अरे तुमको उस अनुज कपड़िया में इतना इंटरेस्ट क्यों है काव्या कहती है अच्छा सुनो ना अनुज कपाड़िया अभी सिंगल है उसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है कोई अफेयर नहीं है ये कुछ चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि मेरा मतलब है इतना रिच आदमी इतना सक्सेसफुल आदमी है

इसके आगे पीछे लड़कियों की लाइन लगी रहती होगी अगर वो आदमी अभी तक सिंगल है ना अभी तो डेफिनेटली कोई ना कोई खास वजह तो जरूर होगी कोई पुरानी चिंगारी जो अब तक बुझी नहीं खैर छोड़ो हमें क्या लेना देना ये उसका पर्सनल अफेयर है उसका लव लाइक है Anupama 7 September 2021 Written Update ये बोलकर काव्या तो चली जाती लेकिन ये सब सुनकर वनराज को बहुत गुस्सा आता है

वहीं दूसरी ओर समर गुस्से में बीच रास्ते पर चल रहा होता है और रोहन की बातों को याद कर रहा होता है घर में सभी लोग राधा कृष्ण बनकर तैयार होकर आते हैं पाखी अनुपमा से कहती है थैंक्यू मम्मी आपने इतना अच्छा आईडिया दिया वही नंदनी बहुत परेशान रहती है क्योंकि समर अभी तक घर नहीं आया होता है Anupama 7 September 2021 Written Update किधर कहती है डोंट वरी नंदनी तुम्हारा खाना भी अभी आता ही होगा लेकिन अंदर ही बहुत ज्यादा परेशान रहती है

और वह समर को फोन करने की कोशिश कर रही होती है लेकिन समर नंदनी का फोन नहीं उठाता है तभी अनुपमा नंदनी के पास आती है नंदनी से कहती है क्या हुआ बात हुई समर से तभी नंदनी बताती है कि आंटी वो फोन नहीं उठा रहा है Anupama 7 September 2021 Written Update अनुपमा नंदनी से कहती है तू बस उसी फोन लगाते रहना और अपने मन में कहती है कान्हा जी इस खबर को हर मुसीबत से बचा लेना समर एकदम ठीक रहती हैं

अपनी और नंदिनी की बातों को याद करके देखते हैं गुस्सा रहा होता है वही अनुज और उसके पिता दोनों मंदिर जाने के लिए गाड़ी में बैठ जाते हैं अनुज अपने गाड़ी में सॉन्ग प्ले करता तभी उसके पापा कहते हैं अरे ये कोई गाना है Anupama 7 September 2021 Written Update इससे तो अच्छे मेरी खराटे होते है जनरेटर की आवाज से अच्छी होती है वही नंदनी बार-बार समर को फोन कर रही होती है तभी समर गुस्से में फोन उठाता है और कहता है

डोंट कॉल मी नंदिनी तुमने मुझसे इतनी झूठ बोली इतनी बातें छुपाए तुम जो भी बोलोगे और मुझे झूठ ही लगेगा मुझे तुमसे बात नहीं करनी है अनुपमा नंदनी की फोन लेती है और समर से कहती हैं समर बस सबसे पहले तू गहरी सांस ले Anupama 7 September 2021 Written Update और अनूप में समर से कहती है तू बस घर आ जा बेटा सब तेरे बारे में पूछ रहे हैं कि समर कहां है समर कहां है मैं क्या जवाब दूंगी जल्दी से फटाफट घर आजा तभी समर कहता है मुझे नहीं आना मुझे घर नहीं आना नहीं करनी है

मुझे बात नहीं करनी है अनुपमा कहती है ठीक है बात नहीं करेगा तो सब ठीक कैसे होगा समर कहता है अब कुछ ठीक नहीं होगा मम्मी अब कुछ ठीक नहीं होगा अनूपमा कहती है ऐसा नहीं कहते समर तू तो रॉकस्टार माँ का रॉकस्टार बेटा है Anupama 7 September 2021 Written Update ना तू हार के कैसे मान लेगा तू जल्दी से घर आ रोते नहीं समर देख तेरे कूल डूड तेरे मामा बड़ी तेरी बा सब कोई तेरा इंतजार कर रहे हैं कह रहे हैं

अभी आज जन्माष्टमी है और हमारा कान्हा ही घर में नहीं है बोलो ऐसा कैसे चलेगा तू जल्दी से आजा बस जल्दी से आ जा लेकिन समर कहता है नहीं मुझे घर नहीं आना है मम्मी मुझे अकेले थोड़ी देर रहना है अनूपमा कहती है हां तो तू घर आकर अकेला रहना मेरे कमरे में जाकर कमरा बंद करके बैठ जाना हममे से कोई तुझे डिस्टर्ब नहीं करेगा पक्का प्रॉमि Anupama 7 September 2021 Written Update स तू बस घर आजा लेकिन समर कहता है नहीं मैं घर नहीं आऊंगा

वही अनुज और उसके पिता दोनों मस्ती करते हुए मंदिर पहुंच जाते हैं अनुज गाड़ी से उतरता तभी देखता है कि समर बीच रास्ते में रोता हुआ चल रहा होता है तभी वो अपने जीके से कहता है जीके आज त्यौहार का दिन है और ये लड़का रो रहा है Anupama 7 September 2021 Written Update तभी जीके बोलते हैं भगवान इसे हिम्मत दे तभी एके देखता है की समर बीच रास्ते में चल रहा होता है तभी उसके पिता बोलते हैं हम लोग मंदिर चले लेकिन अनुज बोलता है पहले हम देख लेते हैं कि लड़का रोड क्रॉस कर जाएगा उसके बाद चलेंगे

इतने में ही अनुज देखता है कि समर बीच में चल रहा होता और पीछे से एक ट्रक आ रही होती है तभी अनुज पिता बोलते हैं अनुज जाओ उसे बचाओ अनुज समर को बचाने के लिए जाता है और फिर दोनों रोड पर गिर जाते हैं Anupama 7 September 2021 Written Update वही अनुपमा फोन पर रहती है और जोर से चिल्लाती है सभी घरवाले बहुत डर जाते हैं सभी लोगों से आके अनुपमा से पूछते हैं कि क्या हुआ लेकिन अनूपमा कुछ बोल नहीं पाती है और वो रोने लगती है बा बोलती है

अरे बताओ ना क्या हुआ है मेरा दिल बैठा जा रहा है और नंदिनी से पूछते हैं तभी नंदिनी बताती है कि मुझे नहीं पता लेकिन अनुपमा आंटी समर से बात कर रही थी तभी अचानक से उधर से ऐसी आवाज आए जैसे किसी का एक्सीडेंट हुआ हो Anupama 7 September 2021 Written Update ये सुनकर सभी लोग बहुत घबरा जाते हैं अनूपमा दौड़कर बाहर की तरफ भागने लगती है सभी लोग उसे पकड़ते हैं तभी उधर से जीके का फोन आता है

और वो घर का एड्रेस मांगते हैं अनुपमा कहती है क्या हुआ मेरा बेटा तो ठीक है ना तभी उधर से जीके कहते मैं आपके बेटे को घर लेकर आ रहा हूं और फिर जीके ड्राइव करके समर को घर लेकर आ रहे होते हैं सभी लोग समय का इंतजार कर रहे होते हैं Anupama 7 September 2021 Written Update नंदनी बहुत परेशान रहती है काव्या उसे संभालती है और कहती है तू परेशान मत हो समर आ जाएगा बा गुस्से में नंदनी से कहती है तूने ऐसा क्या किया जो ये सब हो गया और तू क्या कह रही थी

कि ये सब की जिम्मेदार तू है बता तूने क्या किया तभी नंदनी कहती है वो मुझसे गलती हो गई थी जिस वजह से समर मुझसे बहुत गुस्सा था इसलिए वो घर भी नहीं आ रहा था बा कहती है ऐसा काम करती है ही क्यों है Anupama 7 September 2021 Written Update तू जिससे उसे गुस्सा आ जाए क्या किया तूने ऐसा कि त्यौहार वाले दिन मेरा पोता इधर उधर भटक रहा था तोषु कहता है बा आप समर को गुस्सा तो जानती है ना वो छोटी-छोटी बातों पर भी रिएक्ट कर जाता है

बा बोलती है तो इसे भी पता है ना तो फिर क्यों गुस्सा दिलाया तूने काव्या कहती है अरगुमेंट होना नॉर्मल बात होती है और अगर समर कुत्ते में घर से चला गया तो इसका मतलब ये नहीं कि इसमें नंदिनी की गलती है बां कहती है Anupama 7 September 2021 Written Update ये खुद कह रही है मैं नहीं कह रही हूं ये खुद कह रही है कि इसकी गलती है नंदनी कहती हम सॉरी आई एम रियली सॉरी मुझसे गलती हो गई बा कहती है अब सॉरी बोलने से क्या फायदा तेरी वजह से मेरा पोता मुसीबत में है

अगर उसे कुछ हो गया ना तो देख लेना तभी काव्य कहती है बा प्लीज ये ऑलरेडी इतनी घबराई हुई है और ऊपर से आप बोले जा रही हैं लीला कहती है हां तो मैं भी यहां कोई गरबा नहीं कर रही हूं मेरा भी दिल बैठा जा रहा है काव्या कहती है Anupama 7 September 2021 Written Update बा तो आप अकेले परेशान नहीं हो रही हैं सब परेशान है यहां पर डॉली लीला को चुप कराती है तभी लीला कहती है अरे इस मैदे की कटोरी को चुप करा देखो तब से बोले ही जा रही है

किंजल कहती है काव्या कम से कम तुम तो चुप हो जाओ काव्या कहती है देख रही हो मां कैसे बोले जा रहे तो मैं कैसे चुप रह सकती हूं तभी लीला कहते वैसे तुम्हें कब से इसकी चिंता होने लगी तभी काव्या कहती है Anupama 7 September 2021 Written Update बाप की जानकारी के लिए मैं बता दूं कि नंदिनी मेरी भांजी है लीला कहती हां तो यह मेरी होने वाली पोता बहू है तो मैं इसे डांट सकती हूं मेरा हक बनता है लेकिन वह और काव्या के बीच का बहस खत्म ही नहीं हो रहा होता तभी संजय कहता है बस कीजिए एक तो ऑलरेडी यहां पर सब परेशान है और आप लोगों की चुप रहिए प्लीज

अनुपमा कहती है पता नहीं इस वक्त मेरे समर के साथ कौन है पर जो भी है हमारे लिए भगवान से कम नहीं है बलराज के आता है एक बार समर आ जाए बस सांस में सांस ना जाएगी तभी समर को होश आ जाता है और Anupama 7 September 2021 Written Update वो कहता है मैं कहां हूं तभी अनुज कहता है रिलैक्स किडो रिलैक्स समर कहता है मेरा तो एक्सीडेंट होने वाला था ना तभी अनुज कहते हैं पर मैंने बचा लिया और उसके बाद वो समर को बताता है कि आखिर हुआ क्या था

और उसके बाद अनुज बताते हैं कि तुम्हारे नंबर से मैंने तुम्हारे घर पर कॉल किया ये सुनकर समर बहुत घबरा जाता है और कहता है इसका मतलब आपने घर कॉल किया मम्मी और नंदिनी तो बहुत ज्यादा घबरा गए होंगे तभी Anupama 7 September 2021 Written Update अनुज कहता है रिलैक्स हम तुम्हारे घर ही जा रहे पहले तुम थोड़ा पानी पी लो और उसके बाद अनुज समर से कहता है तो तुम्हारी गर्लफ्रेंड का नाम नंदिनी है तुम्हारे कॉल लिस्ट से पता चल गया तुम्हारे फोन में बहुत सारे मिस्ड कॉल आए हुए थे

तो गर्लफ्रेंड के अलावा और किसका इतना कॉल आ सकता है तभी समर के आंखों में आंसू आ जाता है अनुज कहता है तो झगड़ा हुआ है अगली बार जब झगड़ा हो तो ऐसे रोते हुए भी सड़क मत चलना कोई कोना पकड़ लेना वहां लड़ लेना Anupama 7 September 2021 Written Update क्योंकि दिल का तो पता नहीं लेकिन हड्डियां और जरूर टूट सकती है तुम्हारी वैसे नंदिनी के इस सोना बाबू का नाम क्या है तभी समर अपना नाम बताता है अनुज कहता है नाइस टू मीट यू तभी समर कहता है 1 सेकंड आप तो अनुज कपाड़िया जी दी अनुज कपाड़िया जी होना

अनुज कहता नहीं मैं अनुज ही ठीक हूं और उसके बाद अनुज अपने काका से समर को मिलाता है और कहता है यही मेरी सब कुछ है मेरी मां मेरी जिंदगी पर सिर्फ इनका हक है तभी समर करता है और मेरी जिंदगी पर मेरी मां का हक है Anupama 7 September 2021 Written Update अनुज कहते हैं वैसे तुम्हारी मां भले ही कितनी सुंदर क्यों ना हो लेकिन मेरी मां जैसी सुंदर नहीं हो सकती समर कहता है ऐसी बात नहीं है तो फिर लगी सो सो की शर्त और अनुज और समर शर्त लगा लेते हैं

और फिर अनुज समर को समझाता है कि जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए इसे अच्छे से जियो इस तरह जिंदगी बर्बाद करने से क्या फायदा और समर अनुज की बातों को समझ जाता है और उसके बाद समर घर पहुंचता है समर को देख कर Anupama 7 September 2021 Written Update उसे गले से लगा लेती है और उसके पूछती है तू ठीक तो है बलराज भी समर को देख रहे होते हैं कि कहीं उसे चोट तो नहीं लगा तभी अनुपमा कहती है पागल छोकरा जरा अकड़ है तेरे तुझे लड़ना है लड़ना है

झगड़ना है झगड़ रूठना है रूठ तो घर में करना रास्ते पर जाकर क्यों कुछ हो ज्यादा तुझे तो हजरत कहते बेटा अपनी मां का है लेकिन गुस्सा अपने बाप पर गया है संजय कहता है समर्थ ऐसे डराया मत कर यार कितने नहीं अनुज अपनी Anupama 7 September 2021 Written Update गाड़ी से उतरता है और अनुज और अनूपमा एक दूसरे को देख कर थोड़ा चौक जाते तभी काव्या जोर से चिल्लाती अनुज कपाड़िया और उसके बाद अनुज सबके सामने आता है

तभी समर कहता है मम्मी अगर आज उन्होंने मेरी जान नहीं बचाई होती तो आज मेरा ओके टाटा बाय बाय मजा आता अनुपमा अनुज के सामने हाथ जोड़ती है और कहती है कल आपने मेरे पैरों के नीचे की सैंडल बचाई थी Anupama 7 September 2021 Written Update और आज आपने मेरे पैरों के नीचे की जमीन लौटा दे मेरे साथी मेरे दिल का टुकड़ा लौटाने के लिए थैंक यू राजकीय एपिसोड कादियान वहीं पर हो जाता है

वही कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि काव्या अनुपमा से कहती है तुम प्रसाद इतना अच्छा से बनाना कि अनुज बार-बार खाने के लिए हमारे घर में आए सोचो घर इतना बड़ा आदमी हमारा दोस्त बन जाएगा तो कितना अच्छा होगा Anupama 7 September 2021 Written Update और फिर अनुपमा और अनुज दोनों गरबा खेल रहे होते ये देखकर बनराज को बहुत गुस्सा आता है तो ये सब होगा कल के आने वाले एपिसोड में

Anupama 7 September 2021 Written Update
Anupama 7 September 2021 Written Update
Anupama 7 September 2021 Written Update
Anupama 7 September 2021 Written Update
Anupama 7 September 2021 Written Update
Anupama 7 September 2021 Written Update

Leave a Reply