Anupama 1st December 2021 Written Update: Anuj Attends Baa And Bapuji Mehandi Function

Anupama 1st December 2021 Written Update

Anupama 1st December 2021 Written Update, written Episode On Bollyjagat.in

Anupama 1st December 2021 Written Update सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि बा और बापूजी चांदनी फिल्म के श्रीदेवी और ऋषि कपूर बनके फोटोशूट कराने के लिए आते हैं जिन्हें देखकर सभी लोग बहुत ज्यादा खुश होते हैं अनुपमा दोनों की नजर उतारती है और कहती हैं आप लोग कितने सुंदर लग रहे हैं फोटो शूट के बाद ना मैं आप लोगों की नजर उतार लूंगी तभी लीला कहती है कि हां मजा तो आ रहा है लेकिन मजा तब आता जब आज डॉली संजय और मेरा भाईलू भी यहां होता तो कितना मजा आता और इतना कहकर लिला की आंखों में आंसू आ जाते हैं तभी पीछे से डॉली कहती है

आज के दिन आंखों में आंसू लाएंगी तो मेकअप खराब हो जाएगा मम्मी डॉली की आवाज सुनकर सभी लोग बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं लीला दौर के डॉली के पास जाती है और उन्हें गले से लगाकर डॉली से माफी मांगती है और कहती है मुझे माफ कर दे मैंने तेरे साथ बहुत गलत किया तभी डॉली कहती है बचपन में मैंने भी तो कितनी सारी गलतियां कि आपने मुझे माफ किया ना तो फिर आप मुझसे माफी क्यों मांग रही है और उसके बाद लीला संजय से माफी मांगती हैं संजय भी कहता है कि

बड़ों के हाथ से आशीर्वाद देने के लिए उठते हैं माफी मांगने के लिए नहीं तभी पीछे से भाईलु भी आ जाते हैं भाईलू को देखकर हंसराज और लीला दोनों ही बहुत खुश हो जाते हैं हंसराज कहते हैं अरे मेरे यादों की बारात अब आप आ गए अब सब ठीक हो जाएगा और सबके चेहरे पर सिर्फ और सिर्फ मुस्कान ही रहेगी लीला अनूपमा को साइड में लेकर जाती है और अनुपमा से कहती हैं ये सब कुछ तुमने किया ना अनुपमा तभी अनुपमा कहती नहीं बा तभी लीला कहती है मुझे सब पता है थैंक यू और तभी पीछे से काव्या लीला और अनुपमा की बातें को सुन रही होती है

और कहती है कितने नाटक करते हैं ये लोग 2 दिन पहले जो डांस एकेडमी जाकर तोड़फोड़ मचा रही थी आज माफी मांग रही है और गले लगा रही हैं तभी पीछे से नंदिनी आती है और कहती है यही परिवार है मासी जो लड़ता भी है और एक दूसरे से प्यार भी करता है Anupama 1st December 2021 Written Update इधर वनराज डॉली से माफी मांगता है तो डॉली कहती है कि कोई बात नहीं भाई तभी वनराज कहता है क्या तुम अपने भाई को माफ नहीं करोगी अभी भी गुस्सा हो मुझसे डॉली कहती है

नहीं भाई मैं आपसे कोई गुस्सा नहीं हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरे भाई का गुस्सा इगो और हाइट भी नहीं बहुत बड़ी है और फिर इतना सुनकर बनराज और डॉली हंसने लगते हैं और वनराज डॉली को गले से लगाता है । और फिर वनराज संजय से माफी मांगता है वनराज संजय से कहता है प्लीज मुझे माफ कर दीजिए मैं जानता हूं कि मैंने आप लोगों की बहुत इंसल्ट की और उसकी सजा मुझे मिल चुकी है मेरी पत्नी ने मुझे हमेशा हमेशा के लिए तोड़ के रख दिया डॉली कहती है

मुझे इस बारे में पता चला लेकिन छोड़िए ना जाने दीजिए हम सभी एक साथ हैं यही हमारे लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है और उसके बाद बा और बापू जी ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाते हैं तभी पाखी कहती है चलिए अब फैमिली फोटो भी ले लेते हैं और सभी लोग एक साथ खड़े होते हैं काव्या और अनुपमा भी अकेले इधर एक साइड खड़ी होती है तभी वनराज अनुपमा को साथ में फोटो क्लिक करवाने को कहता है जिसे सुनकर काव्या एकदम चौक जाती है

और उसे बहुत गुस्सा आता है तभी हंसराज काव्या को भी अपने साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए बुलाते हैं काव्या गुस्से में फोटो क्लिक करवाने के लिए जाती है। और फिर सभी लोग मेहंदी रसम के लिए बैठ जाते हैं अनुपमा कहती हैं कि ये तो तय रहा कि आज बा को उनकी दोनों बेटियां ही मेहंदी लगाएंगे तभी बापू जी कहते हैं और मैं चाहता हूं कि मैं भी अपने हाथ पर लीला का नाम लिखवा लूंगा तभी वनराज कहता है तो ठीक है तो बापू जी के हाथ में मैं और संजय मेहंदी लगाएंगे

और बा का नाम लिखेंगे वनराज कहता है लेकिन हम दोनों में से किसी को मेहंदी लगाने तो आते ही नहीं है और सभी लोग हंसने लगते हैं। पर असली फंक्शन तो तब शुरू होता है जब अनुज और गोपीचंद काका वहां आते हैं और उन्हें देखकर सभी लोग चौक जाते हैं बा अनुज और गोपीचंद के पास जाती हैं अनुज मां को प्रणाम करता है मां कहती हैं खुश रहो और उसके बाद बात कहती हैं कि मुझे बहुत खुशी हुआ कि आप दोनों ने मेरे न्यौता का मान रखा और उसके बाद दिला कहती है कि मैंने सबके सामने आप दोनों का बहुत अपमान किया तो मैंने सोच लिया था कि

सबके सामने मैं आपसे माफी मांग लूंगा मुझे पता चल चुका है कि आप लोग ध्यान से नहीं दिल से भी बहुत बड़े हो और मैंने यह भी मान लिया है कि समय बदल गया है और लोगों को अपनी बेटी और बहू की बाहरी दुनिया को भी स्वीकार करने की बहुत जरूरत है मैं आपसे हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं तभी अनुज कहता है कि मैं अतीत को नहीं बल्कि आने वाले अपने आगे वाले समय को देखता हूं पुरानी बातों को भूल जाइए और एक नई शुरुआत हम सभी मिलकर करेंगे

वही काव्या एक बार फिर से देखती है और कहती है इन लोगों का नाम सा नहीं गिरगिट रखना चाहिए जो इतनी जल्दी रंग बदलता हुआ खैर बा से तो कुछ हुआ नहीं लेकिन मुझे पता है V तू अनुज और उसके घर का खुद आके मार कर इस घर से निकालेगा। और तभी वनराज वहां आता है और अनुज से माफी मांग के उसके साथ पैचअप कर लेता है और काव्या के साथ साथ सभी घर वालों को भी चौंका देता है। अनुभव बहुत खुश हो जाती है और कहती है कि आज मैं बहुत खुश हूं कि मेरे दोस्त भी मेरे साथ है

जितना मैं अपने परिवार से प्यार करती है उतना ही मैं अपने दोस्त से भी प्यार करती हूं तभी काव्य गुस्से में बन रहा से कहती है हम लोग एक काम करते हैं ना बा और बापू जी के शादी के बाद अनूपमा और अनुज के फेरे भी करवा देते हैं और उसका कन्यादान हम दोनों कर देंगे तभी बनराज कहता है पूछ लो अगर वो लोग राजी है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है जिसे सुनकर काव्या को और ज्यादा गुस्सा आ जाता है। अनुपमा अनुज कहती है कि ये पहली बार है जब उसके दोस्त को परिवार में स्वीकार किया गया

और मैं बेहद खुश महसूस कर रही हूँ। काश कि देविका भी यहां पर रहते तो कितना ज्यादा मजा आता है और इतने में उन दोनों पर फूलों की पंखुड़ियां गिरने लगती है और दोनों चुपके से एक दूसरे को देखने लगते हैं तभी पीछे से बापूजी और जी के भी उन्हें देख रहे होते हैं और उनकी बातों को याद कर रहे होते हैं और तभी बापूजी और जीत एक दूसरे को चिढ़ाने लगते हैं सभी लोग बहुत ज्यादा खुश होते हैं

आज के एपिसोड के दि एंड वही पर हो जाता है कल के एपिसोड में आप भी देखेंगे पार्टी में हर कोई डांस करता है और सभी लोग शादी की बात कर रहे थे तभी पाकी कहती है कि मुझे तो शादी के नाम से ही भरोसा उठ गया है।

Leave a Reply