Anupama 17th November 2021 Full Episode Twist
Anupama 17th November 2021 Full Episode Twist

Anupama 17th November 2021 Full Episode Twist

Anupama 17th November 2021 Full Episode Twist | Anupama 17th November Today Episode | Anupama 17th Nov 2021 Upcoming Promo | Anupama new twist

Watch Now On Hotstar Anupama

Anupama 17th November 2021 Full Episode Twist सीरियल अनुपमा के हमें धमाकेदार ट्रक देखने को मिल रहा है आज के एपिसोड आप सभी देखेंगे कि अनुपमा अनुज से कहती है कि अब आगे और भी ज्यादा बुरा होने वाला है क्योंकि जब मिस्टर साह को पता चलेगा कि बाबा ने बापू जी के साथ इतनी बुरी हरकत की है तो उन्हें बहुत गुस्सा आएगा क्योंकि वो पति भले ही अच्छी नहीं बन सके लेकिन वो एक बहुत अच्छे बेटे और बहुत अच्छे पिता हैं पता नहीं कैसे संभाल लूंगी मैं ये सब खैर बहुत देर हो चुकी है अब आपको अपने घर जाना चाहिए और आराम करनी चाहिए

आज आप बहुत थक गए होंगे और अगर बापूजी को कुछ भी ऐसा वैसा होता है तो मैं आपको फोन करके बुला लूंगी अनूपमा की बात सुनकर अनुज वहां से चला जाता है और उसके बाद अनुपमा हंसराज के पास जाती है और बापूजी के पास बैठकर होती है और उनसे कहती है सॉरी बाबू जी सब मेरी वजह से हुआ वहीं दूसरी ओर लीला बहुत ही ज्यादा गुस्से में होती है वही पाखी कहती है बाघ को देखकर मुझे बहुत ज्यादा डर लग रहा है

कहीं उन्हें कुछ हो ना जाए पापा भी घर पर नहीं है अगर पापा रहते तो सब कुछ संभाल लेते तभी किंजल कहती है पापा रहते तो यह नौबत आती ही नहीं पाती किंजल समर से कहती है समर तुम पाखी को लेकर अंदर जाओ मैं बाग को संभालती हूं और उसके बाद किंजल बाग के पास जाकर कहती है बा कब तक आप यहां पर बैठे रहेंगे अंदर जाकर आराम कीजिए लेकिन लीला किंजल को कहती है कि तू यहां तू चली जा वही हंसराज भी सपने से उठते हैं और रो कर सो जाते हैं

बार-बार सपनों से उठ जाते हैं और उन्हें नींद नहीं आ रही हो तो इधर सभी लोग रो रहे होते हैं और सब बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं अनुपमा हंसराज को सुलाने की कोशिश करती है लेकिन हंसराज सो नहीं पाते हैं अनूपमा जैसे ही हंसराज के लिए दूसरा ब्लैंकेट लाने जाती है हंसराज अपने कमरे से गायब हो जाते हैं अनुपमा बहुत परेशान होती है और उन्हें ढूंढते हुए बाहर आती है वही अनुज अपनी गाड़ी में बैठ कर सोच रहा होता है

तभी उसे अनुपमा की आवाज सुनाई देती है तभी अनुज अनूपमा के पास जाता है और कहता रहा तुम्हें हां पर क्या कर रही हो तभी अनुपमा बताती है कि बापू जी घर पर नहीं है पता नहीं अचानक से कहां गायब हो गए मुझे बहुत डर लग रहा है तभी अनुज कहता है तुम परेशान मत हो मैं देखता हूं बापूजी को कुछ नहीं होगा और उसके बाद अनुज और अनूपमा दोनों हंसराज को ढूंढने के लिए निकल जाते हैं तभी अनुज और अनुपमा देखते हैं कि हंसराज एक गार्ड से बात कर रहा होता है

और उनसे पूछते हैं कि चौकीदारी करने के कितने पैसे मिलते हैं और कितने घंटे काम करना पड़ता है वह गार्ड अपनी ड्यूटी बताता है हंसराज कहते हैं मुझे आप कोई नौकरी दिला सकते हैं भैया क्योंकि मैं भी अपनी बेटी पर बोझ नहीं बनना चाहता जिसे सुनकर अनुपमा को बहुत बुरा लगता है हंसराज कहते हैं कि मैं अपनी बेटी की और परेशानी नहीं बढ़ा सकता वही गार्ड हंसराज की बात सुनकर कहते थे कि मैं आपके लिए कहीं बात करता हूं हंसराज कहते हैं आप ये मत सोचना कि मैं बुढा हूं

नाकारा हूं पर निकम्मा नहीं तभी अनुपमा हंसराज के पास आती है और पूछती है आप यहां पर क्या करें तभी हंसराज कहते हैं कि मैं यहां पर नौकरी के बारे में बात कर रहा था आज तक मैं किसी के लिए कुछ नहीं कर पाया लेकिन अब करूंगा नौकरी नहीं मिली तो मजदूरी कर लूंगा रिक्शा चला लूंगा बोझ उठा लूंगा पर अपनी बेटी पर बोझ नहीं बनूंगा तभी अनुपमा हंसराज से कहती है आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं बापूजी अनुज भी कहता है बापू जी रात बहुत हो चुकी है चलिए घर चलते हैं सुबह बात करते हैं

वही अगली सुबह लीला मंदिर में पूजा कर रही होती है सभी लोग मंदिर आ जाते हैं मेरा सभी को आरती देती है और सब को नववर्ष की शुभकामनाएं देती है तभी काव्या कहती है कि नए साल की नई शुरुआत करते हैं ना और बापूजी को घर ले आते हैं लेकिन लीला कहती है रात को कुछ ज्यादा ही हो गया था इसलिए गुस्सा हो गया था उनका गुस्सा शांत होगा वह अपने आप घर आ जाएंगे उन्हें आना ही होगा तभी काव्या लीला से कहती है

अगर अनुपमा हीरोइन बनकर बापूजी को अपने घर लेकर नहीं जाती ना तो बाबूजी कल ही यहां पर आ जाते बा अनुपमा यह सब हम लोगों से बदला लेने के लिए कर रही है अनूप कुमार ने आपके और बापूजी के झगड़े का फायदा उठाया वह बापू जी को हम सब से दूर करने की कोशिश कर रही है इसलिए बापूजी को घर आना ही होगा तभी लीला कहती है मैंने कहा ना कि वह आ जाएंगे क्योंकि 50 साल का रिश्ता है हम लोगों का अनुपमा जब पैदा नहीं हुई थी

तब से हम दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं इसलिए उन्हें हमसे कोई छीन नहीं सकता कभी कभी कहती है और अगर छीन लिया तो बापूजी उसके साथ रहेंगे और दिन-रात वो उनके कान भर्ती रहेगी वहीं दूसरी ओर अनुज और अनुपमा मिलकर हंसराज को नार्मल करने की कोशिश करते हैं और उन्हें अपने साथ वॉक पर ले जाने की बात करते हैं लेकिन हंसराज एकदम चुप रहते हैं तभी गोपीचंद आते हैं और हंसराज का मन बहलाने की कोशिश करते हैं लेकिन हंसराज एकदम चुप चाप बैठे होते हैं

इधर लीला अपने भाई से कहती है कि जाओ और अपने जीजा जी को घर लेकर आओ वह मुझसे गुस्सा है तुमसे तो नहीं है ना तुम अगर उन्हें मनाने जाओगे तो वो घर जरूर आ जाएंगे तुम यहां पर खड़े क्यों हो जाते क्यों नहीं तभी मामा जी कहते हैं जा ही तो रहा हूं दीदी और अपना बैग लेकर वह आगे बढ़ते हैं तभी लीला कहती है एक थप्पड़ तुम्हें इतनी छूट गई तभी मामाजी कहते नहीं दीदी तुम्हारी थप्पड़ कभी नहीं तू भी लेकिन कल जो तुमने जीजाजी को सुनाया है

ना वो मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा मुझे भूलने की बीमारी है जीजा जी को नहीं और तुम्हें जीजा जी की जितनी बेज्जती की है ना वो मैं कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा लीला चिल्लाती है तभी मामा जी कहते हैं चिल्लाना मुझे भी आता है जीजी वहीं दूसरी और अनुपमा कहते हैं अनुज थैंक यू क्योंकि आपने मेरा साथ दिया अगर आप नहीं होते तो पता नहीं मेरा क्या होता मैं बापूजी को कैसे संभाल पाती तभी अनुज कहता है अब बापूजी को संभालना सिर्फ तुम्हारी जिम्मेदारी नहीं मेरी भी है

क्योंकि वो तुम्हारे नहीं बल्कि मेरे भी पिता है इसलिए उन दोनों को संभालना हमारी जिम्मेदारी है अनुपमा अनुज और जीके मिलकर तीनों हंसराज का मन बहलाने की कोशिश करते हैं लेकिन हंसराज अपने आप को संभाल नहीं पाते वहीं दूसरी ओर मामा जी भी घर छोड़ कर चले जाते हैं और लीला को बहुत ज्यादा सुनाते हैं अनुपमा इधर बहुत परेशान होती है वही हंसराज और अपने भाई के घर छोड़कर जाने से लेना भी टूट जाती है

और वही का वही बहुत परेशान हो जाती है और कहती है अब तो मामा जी भी घर छोड़ कर चले गए अगर भी आएंगे और यह सब देखेंगे तूने कितना गुस्सा आएगा मुझे कैसे भी करके सब कुछ संभालना होगा और आज के एपिसोड का दिया वहीं पर हो जाता है वही कल के एपिसोड में आपसे भी देखेंगे की लीला हंसराज को अपने घर वापस करने को कहती है लेकिन हंसराज घर जाने से मना कर देते

तभी काव्य कहती है अगर भी आएंगे तो मैं क्या कहोगी तभी हंसराज कहते हैं कि कह देना कि उसका बाप मर चुका है तो ये सब होगा कल के आने वाले एपिसोड में

Leave a Reply