Anupama 15th October 2021 Written Update | Anupama 15th October 2021 Today full episode Written Update | Anupama 15 October 2021 Today Full Episode Twist | Anupama 15th October 2021 Written Update | Anupama 15th October 2021 Written Update In Hindi
Anupama 15th October 2021 Written Update सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में आप सभी देखेंगे की अनुपमा किचन में पानी पीने जाती है तभी वहां पर वनराज वॉटर लेकर खड़ा रहता है और अनुपमा से पूछता है क्या हुआ मुझे पता है तुम लोग मुझसे कुछ छुपा रहे हो समर थका हुआ था इसलिए मैंने उसे कुछ नहीं पूछा लेकिन तुम बताओ कि क्या चल रहा है तभी अनुपमा बन रात से कहती है चल तो बहुत कुछ रहा है लेकिन मैं बस आपसे इतना कहूंगी कि जब भी समर और नंदिनी को आपकी जरूरत पड़े आप एक पिता बन के बिना कोई सवाल किए
उसके साथ खड़ा रहिएगा वही अनुज देविका की बातों को सोच रहा होता है लेकिन फिर अपने आप को अनुज संभालता है और कहता है कोई तुझे कुछ भी कहे तू किसी की बातों को दिल पर मत लेना अनुज किसी की बातों पर खुद पर हावी मत होने देना वही अगले सुबह अनुपमा कुकिंग कंपटीशन कराने के लिए ऑफिस निकलने ही वाली होती है कि अचानक से बारिश शुरू हो जाती है अनुपमा माता रानी से प्रार्थना करके घर से बाहर जैसे निकलने वाली होती है कि
पड़ोस की औरतें आकर अनुपमा को हटाना देने लगती है बे बोलने लगती है कि तुम खुद का तो तलाक कर चुकी हो खुद की जिंदगी तो बर्बाद कर चुकी हो अब हमारी बहू की जिंदगी बर्बाद करना चाहती हो तुम्हारी वजह से हमारे घर में कलेश हो रहा है हमारी बहू में भी कुकिंग कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए घर में लड़ाई कर रही है तुम्हें देखकर मेरी बहू में भी उड़ना चाहती है तभी अनुपमा उन लोगों को समझाती है कि अगर आपकी बहू उड़ना चाहती है तो फिर आप उसे क्यों रोक रही हैं
और एक चिड़िया भी तो अपने साथियों को लेकर उड़ना चाहती है तभी वो औरतें बोलती हैं तो अपनी सास को लेकर उड़ मेरी बहू को छोड़ दें और उसके बाद वे अनुपमा से कहते हैं कि अगर इस कंपटीशन में मेरी बहू जीत गई तो देख लेना मुझसे बुरा कोई नहीं होगा और लीला से कहती है कि आपको इस मोहल्ले में रहना भी हम हराम कर देंगे आपसे कोई बात तक नहीं करेगा और इतना कहकर औरतें वहां से चली जाती हैं तभी लेना भी अनुपमा से कहती है कि
उन लोगों ने सही कहा उनकी बहू जितनी नहीं चाहिए तभी अनुपमा कहती है सॉरी बा ऐसा नहीं हो सकता मैं तो हारने वालों को भी हारने ना दूं तो यह तो जीतना चाहती हैं तो मैं इन्हें कैसे हरा सकती हूं लीला अनुपमा से कहती है इसका मतलब तू मेरी बात नहीं मानेगी तभी उधर से बन रहा है और काव्या आ जाते हैं वनराज दिला को समझाता है और उससे कहता है कि जो अनुपमा कर रही है उसे करने दीजिएगा काव्या भी लीला से कहती है कि मैं भी अब एके की कंपनी में जॉब करने वाली हूं
तो अगर आप कुछ भी करेंगे तो मुझे भी प्रॉब्लम होगी बात इसलिए आप कुछ भी मत बोलिए और वनराज अनूपमा को ऑल द बेस्ट कहता है अनूपमा बहुत खुश होती है और वहां से चली जाती है अनुपमा के जाने के बाद लीला बनराज से कहती है इसका मतलब तू अनुपमा से हार मान चुका है वनराज कहता है बात तो मेरे पास कोई और रास्ता ही कहां है हम सभी को पता है कि अनुपमा अब किसी की बात नहीं सुनने वाली है तो उससे बहस करके घर में कलेश ही बढ़ेगा इससे तो अच्छा यही है ना कि मैं चुप रहूं
अगर मेरे चुप रहने से मेरे घर में शांति रहती है मेरे बच्चे खुश रहते हैं तो यही सही तभी लीला वनराज से कहती है तू साफ-साफ क्यों नहीं बोल देता कि तू अनुपमा से हार मान चुका है लीला कहती है मैं भी देखती हूं कि अनुपमा कंपटीशन कैसे करवाती है उसने खुले में कंपटीशन रखा है देखना बारिश की वजह से सब कुछ खराब हो जाएगा लीला जब बनराज से कह रही होती है तभी हंसराज उसकी बातें सुन लेते हैं वहीं अनुपमा अपने डांस एकेडमी पहुंचती है और बहुत ज्यादा खुश हो जाती है क्योंकि कंपटीशन का सारा अरेंजमेंट कारखाने में ही किया जाता है
अनुपमा कहती है कान्हा जी आपने प्रॉब्लम दिया लेकिन उसका सलूशन भी आपने जल्दी ही दे दिया बापूजी ने मुझे यह कारखाना दे दिया नहीं तो बहुत प्रॉब्लम हो जाती तभी वहां पर अनु जाता है और कहता है बिल्कुल सही कहा तुमने अनुपमा अगर बापू जी ने हमारा साथ नहीं दिया होता तो आज हमें यह कंपटीशन कैंसिल करना पड़ता और फिर अनुपमा सारी तैयारियों में जुट जाती है तभी एक बढ़ जाते हैं और कोई भी औरतें कंपटीशन के लिए नहीं आती है अनुपमा बहुत ज्यादा परेशान हो जाती है
तभी उधर से देविका आती है और अनुपमा से पूछती है क्या हुआ तू इतनी परेशान क्यों है तभी अनुपमा कहती है अभी तक एक भी औरतें नहीं आई अनुज ने इतना मेहनत किया और अगर ये कंपटीशन नहीं हुआ तो मुझे बहुत बुरा लगेगा तभी उधर से अनुज आता है और अनुपमा से कहता है तुम इतना परेशान क्यों हो रही हो अभी सिर्फ 1:00 बजे हैं अनुपमा कहती है अगर ये कंपटीशन अच्छे से नहीं हुआ तो मुझे बहुत बुरा लगेगा क्योंकि इसमें आपका बहुत पैसा खर्च हुआ है
और अनुपमा अनुज से सॉरी कहती है उसे कहती है कि मेरा आइडिया ही सही नहीं था इसी वजह से शायद ये सक्सेसफुल नहीं हो पा रहा आपने तो इतनी मेहनत की प्रमोशन भी करवाया इन सब चीजों में पैसे भी बहुत खर्च हुए तभी अनुज अनूपमा को समझाता है अगर नहीं हुआ तो कोई बात नहीं तुमने इतना सोचा तो सही और अभी कुछ भी बिगड़ा नहीं है तो सब्र रखना सीखो अगर तुम्हारे पास सब्र नहीं है तो मेरे से ले लो क्योंकि मेरे पास सब्र बहुत है
तभी अनुपमा बहुत परेशान होती है उधर से अनुज देखता है की ढेर सारी औरतें कंपटीशन के लिए आ जाती है अनुज बहुत खुश होता है और अनुपमा को पलट के देखने को कहता है अनुपमा पलट के देखती है तो बहुत ज्यादा खुश होती है अनुज लोगों से कहता है कि तुम्हारा प्लान फेल कैसे हो सकता है सामान्य बिल्कुल ठीक कहा था कि तुम बिल्कुल रॉकस्टार हो अनुपमा उन औरतों को देखती है और एक बार फिर से उसे अपने पर गर्व होता है
और फिर अनुपमा उन औरतों से जाकर मिलती है बापूजी किंजल और गोपीचंद भी उस कंपटीशन को देखने के लिए आते हैं वहीं दूसरी ओर समर नंदनी से मिलने जाता है तभी नंदनी उसे कहीं नहीं मिलती और नंदिनी का एक लेटर समर के लिए रखा रहता है जिसमें नंदिनी समर को सॉरी बोलती है और उससे कहती है कि मैं यह सच्चाई अंकल और मां को नहीं बता सकती और मैं तुम्हारे जान की परवाह करती हूं मैं तुम्हारी जिंदगी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती
इसलिए मैं तुम्हें बिना बताए तुम से बिना मिले ही तुमसे बहुत दूर जा रही हूं लेकिन तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी सिर्फ तुम्हारी और तुम्हारी नंदू जिसे पढ़कर समर की आंखों में आंसू आ जाते हैं समझ होने लगता है वही अनुपमा उन औरतों से मिलकर बहुत खुश होती है सारी औरतें अनूपमा से कहती है कि आप तो हमारी इंस्पिरेशन हैं आपको देखकर हमें भी आगे बढ़ने का मन करता है आपने हमें आगे बढ़ने का हौसला दिया है जिसे सुनकर अनुपमा की आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं
और फिर अनुपमा उन लोगों से कहती है मैं भी पहले आप लोगों की जगह पर ही खड़ी थी लेकिन फिर मैंने सोचा कि हमें अपनी जिंदगी को थोड़ा खुशहाल बनाना चाहिए और इसकी लड़ाई हमें खुद लड़नी चाहिए और मैंने अपनी लड़ाई खुद लड़ी उसी तरह से आपको भी अपनी लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी सभी लोग अनुपमा की बातों से सहमत होते हैं अनुपमा बहुत ज्यादा खुश होती है और आज के एपिसोड का दि एंड वहीं पर हो जाता है
वही कल के एपिसोड में आप सभी देखेंगे कि समर जाकर अनुपमा को बताता है कि नंदनी उसे छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए चली गई है और उसके बाद समर अनुपमा से कहता है मुझे मिस्टर कपाड़िया से मदद लेने ही पड़ेगी और अनुपमा जाकर बलराज को बताती है कि समर और नंदिनी बहुत बड़ी मुसीबत में है तभी वनराज जाने से मना कर देता है और अनुपमा से कहता है अब उसे बात की जरूरत नहीं है क्योंकि उसने अपने बाप की जगह किसी और को दे दी है वहीं अनुज और समर नंदनी को ढूंढ रहे होते हैं तो ये सब देखेंगे कल के आने वाले एपिसोड में