Ankita Lokhande Vicky Jain pre-wedding functions starts, couple looks perfect together in Maharashtrian look

Ankita Lokhande Vicky Jain pre-wedding functions starts, couple looks perfect together in Maharashtrian look | अंकिता लोखंडे के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू, विक्की जैन संग मराठी लुक में आई नजर

Ankita Lokhande Vicky Jain pre-wedding functions starts
टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले अंकिता लोखंडे जल्दी ही अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रही है अंकिता जल्दी अपने लोंग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी करके उनके साथ सात जन्म के बंधन में बनने वाली हैं और उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो गई है जिसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है विकी जैन खुद ही सबको खबर दे दी है
Ankita Lokhande Vicky Jain pre-wedding functions starts
दोस्तो आपको बता दें कि अंकिता पिछले 3 सालों से विकी को डेट कर रही है पिछले साल उन्होंने सगाई की थी वहीं अब 14 दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे अंकिता और विक्की की शादी मुंबई में होगी और उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी है Also Read: Mouni Roy Getting Merried in 2022:टीवी की नागिन शिवन्या बंधने वाली हैं शादी के बंधन में
Ankita Lokhande Vicky Jain pre-wedding functions starts
अपनी शादी की पहली रसम में अंकिता और विक्की महाराष्ट्रीयन स्टाइल में नजर आए इस दौरान अंकिता ने ग्रीन और पिंक कलर की साड़ी पहने ग्रीन कलर की ढेर सारी चूड़ियां पहने अंकिता काफी खूबसूरत लग रही है Ankita Lokhande Vicky Jain pre-wedding functions starts
Ankita Lokhande Vicky Jain pre-wedding functions starts
वहीं विक्की भी क्रीम कलर का कुर्ता पजामा पहने हैंडसम नजर आए तस्वीरों को पोस्ट करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा है ”मैं आपसे प्यार करता हूं लेकिन पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त” इस रस्म से विकी और अंकिता की कई तस्वीरें सामने आई हैं Also read:Shivangi Joshi: अपने ही शो को टक्कर देने की तैयारी में लगी, शिवांगी जोशी
Ankita Lokhande Vicky Jain pre-wedding functions starts
जिसमें वो अपने फैमिली मेंबर के साथ पोज देते हुए भी नजर आए वो इससे पहले भी दोनों की शादी का कार्ड भी सामने आया था विक्की और अंकिता को एकता कपूर और प्रोड्यूसर कमल जयंत के ऑफिस में उनकी शादी का कार्ड बांटते हुए देखा गया था
Ankita Lokhande Vicky Jain pre-wedding functions starts
वही शादी के कार्ड पर विक्की जैन का असली नाम विकास लिखा हुआ था इसी दौरान अंकिता और विकास की शादी की कार्ड की झलक भी सामने आई तो दोस्तों आपको बता दें कि विकी और अंकित की शादी 14 दिसंबर को होगी
ankita 4 1
लेकिन उनकी शादी के फंक्शन 12 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे कपल ने अपने शादी के आउटफिट से लेकर गेस्ट लिस्ट तक सब कुछ फाइनल कर दिया है बस आप दोनों अपने खास दिन का इंतजार कर रहे हैं
ankita 7
वही विकी और अंकिता अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं दोनों पीडीए मोमेंट्स को फैन भी काफी पसंद करते हैं तो दोस्तों आपको अंकिता और विकी के प्री वेडिंग फंक्शन के तस्वीरें कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और भी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ हमारे खास रिपोर्ट में

Leave a Reply