9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff
9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff

9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff

9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff | 9 home remedies to get rid of dandruff naturally | जिद्दी डैंड्रफ को कहें बाय-बाय, रूसी दूर भगाने के लिए अपनाएं ये 9 घरेलू उपाय

9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff बालो में रुसी का होना एक आम बात है रुसी के कारण बाल रूखे हो जाते है| और बेजान से लगने लगते है सर्दियों में तो बालो में बहुत ही ज्यादा रुसी हो जाती है और ये समस्या किसी को भी हो सकती है| जब रुसी के कारण बालो में रुखापन आ जाता है तो हमें बालो से सम्बंधित कई सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता है| जिसमें से बालों का झड़ना, बालों का रूखापन, दो मुंहे बाल, बालों का न उगना जैसी कई सारी बीमारियां हो जाती है इन सारी समस्याओं का समाधान बहुत ही आसान और घरेलू नुस्खों से करते हैं READ: 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs

1.नींबू

9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff
9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff

स्कैल्प के पीएच स्तर में असंतुलन की वजह से भी डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। नींबू के रस में मौजूद अम्ल स्कैल्प के पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करता है। 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff रूसी की समस्या से निजात पाने के लिए आप नींबू के रस का इस प्रकार इस्तेमाल कर सकते हैं ।

बालों में लगाने का तरीका
1 चम्मचनींबू एक सटीक रूसी हटाने का घरेलू उपाय है। 1 चम्मच नींबू के रस को 5 चम्मच नारियल के तेल के साथ मिला लें। मिश्रण को नहाने से पहले अच्छी तरह स्कैल्प पर लगाएं। 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff आधे घंटे बाद बालों को हर्बल शैंपू से धो लें

2.सेब का सिरका

9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff
9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff

डैंड्रफ हटाने के सटीक घरेलू उपाय के अंतर्गत आप सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेब के सिरके में मौजूद अम्ल स्कैल्प के पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करता है | 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff इसका प्रयोग कर आप रूसी की समस्या से निजात पा सकते हैं।

बालों में लगाने का तरीका
एक बाउल में 2-4 चम्मच सेब के सिरके और 2-4 चम्मच पानी को मिला लें। फिर बालों को शैंपू से धोने के बाद सिरके वाला पानी बालों और स्कैल्प पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद साफ पानी से बालों को धो लें। 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff यह प्रक्रिया नहाने से पहले करें । इस बात का ध्यान रखें कि सिरका आपकी आंखों में न जाए।

3.तुलसी

9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff
9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff


डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप तुलसी का प्रयोग कर सकते हैं। यह एक प्राकृतिक जड़ी-बूटी है, 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff जिसका इस्तेमाल प्राचीन काल से किया जा रहा है। तुलसी में जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो रूसी को हटाने में काफी मदद करते हैं

बालों में लगाने का तरीका
17-8 तुलसी के पत्ते तुलसी के पत्ते, दो चम्मच आंवला चूर्ण और दो चम्मच पानी को एक बाउल में अच्छी तरह मिलाएं। मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें

4.हीना (लॉसोनिया इनर्मिस)

9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff
9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff

हीना बालों के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है। डैंड्रफ को हटाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । हीना के एंटीबैक्टीरियल व एंटीइंफ्लेमेटरी गुण रूसी की समस्या को खत्म कर बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff रूसी से छुटकारा पाने के लिए आप हीना का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

बालों में लगाने का तरीका
एक चम्मच हीना पाउडर, एक चम्मच आंवला पाउडर, एक चम्मच चाय पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच नारियल का तेल का पेस्ट बना लें। 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff पेस्ट को अच्छी तरह स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें।

5.मुल्तानी मिट्टी

9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff
9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff

मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प की त्वचा में मौजूद गंदगी और अतिरिक्त तेल को अवशोषित कर लेता है, 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff जो रूसी का सबसे बड़ा कारण बनते हैं। यह मिट्टी स्कैल्प के रक्त संचार में भी मदद करता है ।

बालों में लगाने का तरीका
1 कप मुल्तानी मिट्टी को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff अब 2-3 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं 20 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें।

6.दही

9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff
9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff


दही में कैल्शियम के अलावा विटामिन बी5, डी, मिनरल जिंक, पोटेशियम और मैग्नीशियम मौजूद होता है.दही के कारण बालों से ड्राईनेस और डलनेस दूर करके उनमें एक नई जान डाली जा सकती है. 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff इतना ही नहीं बालों को चमक और उन्हें स्मूथ बनाने भी दही एक बेहतरीन स्रोत माना गया है. दही से बालों को पोषण भी मिलता है.

बालों में लगाने का तरीका
आधी कटोरी खट्टा धी ले. और इसे अपने बालो को धोने के एक घंटे पहले बालो में और बालो की जड़ो तक अच्छे से लगा ले| और फिर इसे एक घंटे तक लगा रहने दे और फिर शेम्पू से अच्छे से बालो को धो ले| 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff इससे बालो की रुसी तो मिट ही जाएगी. साथ में बाल रेशमी भी हो जायेगे इसका उपयोग हफ्ते में दो-तीन बार करे|

7.कपूर और नारियल का तेल

9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff
9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff

नारियल तेल और कपूर कई औषधीय गुणों से समृद्ध होते हैं, जो त्वचा और बालों पर अच्छा प्रभाव डालते हैं। नारियल तेल में सैचुरेटेड मीडियम चेन फैटी एसिड होते हैं, जो एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम कर सकते हैं। 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff अगर इनमें मौजूद तत्व की बात करें, तो नारियल तेल में लॉरिक एसिड होता है, जो बालों में समाकर हेयर ग्रोथ में मदद कर सकता है । फिलहाल, कपूर में मौजूद कौन-सा तत्व बालों को बढ़ाने में मदद करता है ।

बालों में लगाने का तरीका
दो चम्मच नारियल का तेल ले उसमे आधी चम्मच कपूर का चूर्ण मिला ले| और फिर दोनों को आपस में अच्छे से मिक्स कर ले और एक लेप तैयार कर ले| फिर इस लेप को अपने बालो और जड़ो में अच्छे से लगा ले 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff और एक घंटे तक लगा रहने दे फिर बालो को अच्छे से धो ले|

8.संतरे का पैक

9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff
9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff

संतरे में विटामिन C होता है. इसलिए संतरे के छिलके बालो के लिए फायदेमंद माने जाते है| 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff क्योकि संतरे के छिलके में एसिड होता है. जो बालो के अधिक तेल को कम करता है| इस तरह से संतरे का पैक बालों को इस्तेमाल कर सकते हैं

बालों में लगाने का तरीका
संतरे के छेलके और नींबू को मिक्सी में पीस लें और पेस्ट बना लें. 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff इस पेस्ट को बालो में लगाये और आधा घंटे तक लगा रहने दे और फिर बालो को धो लीजिये

9.मैथी पैक

9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff
9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff

पोटेशियम से भरपूर होने के कारण मेथी का सेवन बालों की समस्या रोकने में मदद कर सकती है. 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff साथ ही एसिड, प्रोटीन और औषधीए गुणों से भरपूर मेथी बालों को पोषण दे सकती है, जिससे वह स्वस्थ और मजबूत बने रहते हैं.

बालों में लगाने का तरीका
पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले 1 मुठ्टी मैथी ले और पानी में रात भर के लिए भिगो के रख दे फिर सुबह मैथी को अच्छे से पीस ले| और पेस्ट बना ले और 9 Home Made Remedies To Get Rid Of Dandruff पेस्ट को बालो की जड़ो में अच्छे से लगा ले| और एक घंटे तक लगा रहने दे फिर बालो को अच्छे से धो ले इस उपाय को आप 2-3 बार करें|Ghum Hai Kisi key Pyaar Mein serial watch on  Hotstar

Leave a Reply