Table of Contents
9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs | Moong Dal For Skin And Hair 9 Unknown Beauty Benefits Of moong Daal | Moong Daal Face Pack For Acne, Sun Tan, Dry Skin | इस पैक से दूर होगी हर परेशानी
9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs अक्सर दाल करी और स्प्राउट्स बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मूंग की दाल सौंदर्य को बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी है। चेहरे, शरीर और बालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए मूंग की दाल एक उपहार से कम नही है। यह चेहरे से लेकर हमारे बालों तक की समस्याओं को खत्म करने में मदद करती है। हम आपको बता रहे हैं मूंग की दाल के ऐसे उपाय जिसके इस्तेमाल से आपकी खूबसूरती में और निखार आएगा। आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स… ALSO READ:11 Best Ways To Remove Nail Polish Without Remover
1.रूखी त्वचा के लिए

ड्राई स्कीन वालों के लिए मूंग की दाल एक जादुई मास्क की तरह है। बस आपको इसके लिए बस 1 मुट्ठी दाल को कच्चे दूध में रातभर भिगोकर रखना है और अगले सुबह इसे बारीक पीस लें। 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs अब इस पेस्ट को साफ चेहरे पर लगाएं और अगले 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। एक बार जब यह सूख जाए तो इसे पानी से धो लें और अपने चेहरे को थपथपाएं। यह फेस पैक आपकी त्वचा को कोमल और क्लीन बनाने में मदद करेगा। इसे भी देखें: 5 उपाय से चेहरे के दाग धब्बे हटाए
2.मुंहासे के लिए

मूंग दाल उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो चेहरे पर ब्रेकआउट, मुंहासों से परेशान हैं। इसके लिए बस कुछ मूंग दाल को रातभर पानी में भिगो दें और अगली सुबह पीसकर इसका पेस्ट बना लें। 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs अब इसमें आधा चम्मच घी मिलाएं और पूरे चेहरे पर लगाएं। अपने चेहरे पर धीरे से मालिश करें और इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं और थपथपाकर सुखाएं। प्रभावी परिणामों के लिए सप्ताह में 3 बार इस पैक का उपयोग करें।
3.सन टैन हटाने के लिए

इस वक्त आप पूरे समय अपने घर में ही हैं और यह सही समय है पुराने सन टैन से छुटाकारा पाने का, क्योंकि इस समय आप जितना अपनी स्कीन की केयर करेंगे, उतना ही फायदा आपकी त्वचा को होगा। 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs अगर आपकी त्वचा में सन टैन हो चुका है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप मूंग की दाल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
टैनिंग हटाने के लिए बस 1 मुट्ठी मूंग दाल को रातभर भिगोएं और पीसकर पेस्ट बना लें। 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs अब इसमें थोड़ा ठंडा दही या एलोवेरा जेल मिलाएं और अच्छे से मिलाएं। प्रभावित क्षेत्र जैसे कि चेहरे या बाहों पर मिश्रण को लगाएं। इसे 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें। यह न केवल आपकी टैनिंग को खत्म करेगा बल्कि त्वचा को मुलायम और चिकना भी बनाएगा। बालों के विकास के लिए
4.मुलायम त्वचा के लिए

मुलायम त्वचा के लिए मूंग दाल से बढ़िया स्क्रब भी तैयार कर सकते हैं इसके लिए मूंग दाल को अच्छे से पीसकर इसका पाउडर बना लें, फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर इससे अपने चेहरे पर स्क्रबिंग करें और कुछ समय के लिए इसे चेहरे पर लगे रहने दें, फिर जब सूख जाए तो पानी से धो लें, 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs कुछ ही दिनों में इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी.
5.त्वचा की डेड स्किन दूर करने के लिए

मूंग दाल से बने फेस स्क्रब का उपयोग डेड स्किन को हटाने के लिए भी किया जाता है. स्क्रब बनाने के लिए मूंग दाल के पेस्ट में एक चम्मच घी मिला लें और इस स्क्रब को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें. 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार लगाते रहें, इससे आपकी त्वचा के डेड सेल्स दूर हो जाएंगे.
6.पिंपल्स दूर करने के लिए

यदि चेहरे पर पिंपल्स होते हैं, तो उसके लिए भी मूंग दाल के फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए चार छोटी चम्मच पिसी हुई मूंग दाल और 4 छोटी चम्मच पीसी हुई मसूर की दाल ले लें और इसमें दो चम्मच घी और थोड़ा सा कच्चा दूध मिला लें. 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs इस फेस पैक को यदि रोजाना इस्तेमाल करेंगे तो चेहरे के मुहांसे जल्द ही दूर हो जाएंगे.
7.चेहरे पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए

त्वचा पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए 4 छोटी चम्मच मूंग दाल को भिगोकर रखें. 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs फिर अगले दिन इसका पेस्ट तैयार करके इसमें दो चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर, दो चम्मच चंदन पाउडर और थोड़ा सा दूध मिलाकर इसका फेस पैक तैयार कर लें. इसे चेहरे पर रोज 15 मिनट के लिए लगाएं, अनचाहे बाल दूर हो जाएंगे.
जो लोग बालों की समस्या से परेशान हैं, जैसे बालों का रूखा होना या झड़ना उनके लिए मूंग की दाल बेहद फायदेमंद है। 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs
8.मूंग दाल का हेयर पैक-1
इसके लिए बस कुछ मूंग दाल उबालें और पीस लें। इसमें अंडे की जर्दी, नींबू और दही की कुछ बूंदें मिलाएं और एक पेस्ट बनाएं। अब इसे अपने बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें और अपने बालों को सुखा लें। इसे सप्ताह में 2 बार उपयोग कर सकते हैं।
9.मूंग दाल का हेयर पैक-2
इसे बनाने के लिए पहले अपने बालों की जरूरत के हिसाब से मूंग की दाल ले लें. फिर थोड़ा सा पानी डाल कर दाल में 2 से 3 सीटी लगा लें. अब इसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में दही, शहद, नींबू और 1 चम्मच नारियल चेल मिलाकर एक पेस्ट बना लें. 9 Amazing Homemade Green Gram Face And Hair Packs इस पेस्ट को 30 से 40 मिनट के लिए सिर में लगाकर रखें फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें. आप हफ्ते में एक बार दाल का हेयरपैक लगाएं उडारियाँ voot