7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles
7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles

7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles | Dark Circles Hatane Ka Upay

7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles | Dark Circles Hatane Ka Upay | डार्क सर्कल्स दूर करने के 7 घरेलु उपाय

आँखों के डार्क सर्कल कैसे हटाए


अगर आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल हो जाते है तो आपके चेहरे की खूबसूरती बेरंग होने लगती है। साथ ही आंखों के नीचे काले घेरे हो जाने पर आप बीमार नजर आने लगते हैं। ऐसे में डार्क सर्कल हटाने के लिए हम आपको डार्क सर्कल के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जो बहुत ही आसान और असरदार साबित हो सकते हैं।ALSO READ :Candy Web Series Review In Hindi

डार्क सर्कल्स के कारण


आंखों के नीचे कालापन होने के कई कारण हैं जैसे-

थकावट के कारण / नींद पूरी न होना / जरूरत से ज्यादा देर तक सोना / सही डाइट न लेना / धूप की वजह से / शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी /ज्यादा मेकअप लगाने की वजह /बढ़ती उम्र / नाक की एलर्जी

आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के घरेलू उपाय

1.गुलाब जल

7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles
7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles

गुलाब जल में सूदिंग इफेक्ट होते हैं जो आंखों को जलन से बचाते हैं और त्वचा के पीएच लेवल को नियंत्रित करते हैं। इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं। गुलाब जल त्वचा के लिए तो फायदेमंद होता ही है साथ ही डार्क सर्कल्स को भी दूर करता है। Watch Candy On VOOT

लगाने का तरीका
आंखों के काले घेरे हटाने के लिए 2-4 चम्मज गुलाब जल लेकर को लेकर रूई को भिगोएं। अब उस भिगोई हुई रूई को अपनी आंखों के नीचे रखें और 15 मिनट के लिए रहने दें और फिर कुछ देर बाद नार्मल पानी से धो ले। इसे आप एक हफ्ते में 1-2 बार लगा सकते है।

2.दूध

7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles
7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles

दूध न सिर्फ हड्डियों को मजबूत है बल्कि इसके लगातार सेवन से आपकी त्वचा में भी चमक आती है। यह काफी हद तक आपके आंखों के काले घेरों को भी ठीक करता है। जरूरी नहीं आपको दूध पीना ही पड़े, आप दूध को अपनी त्वचा पर लगा भी सकते हैं।

लगाने का तरीका
डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए एक चौथाई कप ठंडा दूध में रूई के गोले को लेकर भिगोएं। अब इस दूध में भीगी रूई को अपने डार्क सर्कल पर रखें। इसे 15 मिनट के लिए रखा रहने दें और फिर पानी से धो लें। इसे दो हफ्ते तक हर रोज एक बार लगाएं अच्छे परिणाम मिलेगे।

3.शहद

WhatsApp Image 2021 09 01 at 5.10.31 PM 1
7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles

सेहत के लिए तो शहद के कई फायदे हैं, लेकिन शायद कुछ ही लोग जानते होंगे कि शहद त्वचा के लिए भी कितना लाभकारी है। जब बात आए आंखों के नीचे कालापन दूर करने की तब भी शहद बहुत ही गुणकारी हो सकता है।

लगाने का तरीका
एक चम्मच शहद लीजिये और शहद को अपनी दोनों आंखों के नीचे काले घेरे पर इसकी एक पतली परत लगा लें। इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर नार्मल पानी से धो लें।14 Home Remedies For Glowing Skin In One day आप इस पेस्ट को हफ्ते में एक से दो बार लगा सकते है।

4.टमाटर

WhatsApp Image 2021 09 05 at 1.15.01 PM 1
7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles

टमाटर आपकी त्वचा के लिए भी बहुत खास माना जाता है। यह त्वचा को कई फायदे पहुंचा सकता है। अगर डार्क सर्कल की बात करें, तो टमाटर इसमें काफी लाभकारी हो सकता है।

लगाने का तरीका
इसके लिए आप एक चम्मच टमाटर का रस, एक चम्मच नींबू का रस को लेकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इसे अपने डार्क सर्कल पर लगाएं और 10 मिनट तक लगा रहने दें। कुछ देर बाद नार्मल पानी से धो लें। आप इसे दो से तीन हफ्ते तक दिनभर में दो बार लगा सकते है।

5.ग्रीन टी

7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles
7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles

बालों को खूबसूरत बनाना हो या त्वचा में निखार लाना हो, ग्रीन टी किसी चमत्कारी टॉनिक से कम नहीं है। अगर आप डार्क सर्कल से परेशान हैं तो ग्रीन टी आपके लिए गुणकारी साबित हो सकती है।

लगाने का तरीका
2 ग्रीन टी बैग को लेकर पानी में डुबोएं और उन्हें फ्रिज में रख दें। अब इन ठंडे टी बैग को अपने आँखों के नीचे रखें और 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इसे तब तक लगाएं, जब तक कि आपको अपनी आंखों के नीचे काले घेरों में सुधार नजर न आने लग जाए।

6.चंदन जैतून का तेल

7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles
7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles

ऑलिव ऑयल में विटामिन ए, डी, ई और के पाया जाता है। इसके अलावा ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट की भी भरमार होती है। जो हमारे स्किन और बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है और डार्क सर्कल्स भी आसानी से गायब हो जाते हैं

लगाने का तरीका
चंदन और जैतून का तेल मिलाकर आंखों के काले घेरों पर लगाये| इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे आखों के डार्क सर्कल्स गायब होने लगेंगे|

7.संतरे का रस

7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles
7 Natural Home Remedies To Remove Dark Circles

संतरे के अंदर एंटीऑक्सीडेंट (anti-oxidant) मौजूद होते हैं, जो त्वचा को अल्ट्रावायलेट किरणों (UV rays) से बचाते हैं और चमक लाने में भी मददगार साबित होते हैं। जो डार्क सर्कल्स को भी हटाने में बहुत ज्यादा मददगार होता है |

लगाने का तरीका
संतरे के रस में ग्‍लीसरीन एक साथ मिलाकर रोजाना आंखों और आंखों के आस पास की जगह पर लगाएं| यह बहुत ही प्रभावशाली उपायों में से एक है| साथ ही डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने में काफी मदद करता है|

Leave a Reply