14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi | 14 Home Remedies For Glowing Skin In Hindi | 14 Home Remedies For All Skin Type Problem | चेहरे पर चमक लाने के 14 उपाय

14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi खूबसूरती पाने की चाह में हम क्या-क्या नहीं करते। कभी गोरा बनाने वाली फेयरनेस क्रीम से गोरेपन की उम्मीद तो कभी एंटी एजिंग क्रीम से उम्र को थामने की दरकार। अपने चेहरे पर तरह-तरह के कॉस्मेटिक की परत चढाने के बावजूद हम उस पर और अधिक प्रयोग करने से बाज नहीं आते हैं। इसका परिणाम झुर्रियों, पिंपल्स, डार्क सर्कल्स और अन्य स्किन प्राब्लम्स के रूप में हमारे सामने होता है। तो आइए इन सारे प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताने वाले हैं जो आपके रसोईघर में आपको आराम से मिल जाएंगे और उसे उपयोग कर आप मनचाहे स्किन पा सकते हैं

1.सेब फेसपैक

WhatsApp Image 2021 09 08 at 2.09.19 PM 3
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

सेब में विटामिन सी होता है जो आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है और आपके एक प्राकृतिक चमक देता है. ALSO READ :Candy Web Series Review In Hindi

पैक बनाने का तरीका
इस मिश्रण को बनाने के लिए 1 सेब को अच्छी तरह से पीसकर चेहरे पर इसका लेप लगा ले और 10 मिनट के बाद चेहरे को गर्म पानी से साफ कर ले | इससे तेलीय त्वचा ठीक हो जाती है | Watch Candy On VOOT

2.केसर फेसपैक

WhatsApp Image 2021 09 08 at 2.09.21 PM 1
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

केसर में विटामिन, मिनरल्‍स और पोटाशियम की प्रचुर मात्रा होती है। इसमें एंटी-बैक्‍टीरियल और एंटीऑक्‍सीडेंट यौगिक भी मौजूद होते हैं। ये त्‍वचा की रंगत को निखारने का काम भी करता है।

पैक बनाने का तरीका
केसर पैक बनाने के लिए आप दही और क्रीम में थोड़ा-सा केसर मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो लें। केसर के इस उबटन से आपकी त्वचा गोरी होने लगेगी।

3.चंदन फेसपैक

WhatsApp Image 2021 09 08 at 2.09.19 PM 1
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi


चंदन में त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने के गुण मौजूद होते हैं। 14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi चंदन का पैक गोरी रंगत देने के अलावा ये एलर्जी और पिंपल को भी दूर करता है।

पैक बनाने का तरीका
इस पेस्ट को बनाने के लिए चंदन पाउडर में 1 चम्मच नींबू और टमाटर का रस मिलाएं और पेस्ट को अच्छे से अपने चेहरे और गर्दन में अच्छी तरह से लगाकर थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो लें।

4.मैनफल फेसपैक

WhatsApp Image 2021 09 08 at 2.09.23 PM
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

मैनफल में लाइकोपिन पाया जाता है जो त्वचा की चमक को बरकरार रखता है। इसमें पाए जाने वाले विटामिन ए की मात्रा स्किन के पोर्स के आकार को कम करता है

पैक बनाने का तरीका
इस पैक को बनाने के लिए 140 ग्राम ताजे माखन को गर्म करके उसमें 11 ग्राम मैनफल चूर्ण और सेंधानमक को बराबर मात्रा में मिलाकर रख ले | ये त्वचा की जलन को शांत करता है और फटे हुए पैर मुलायम हो जाते है|

5.हनी आल्मड फेसपैक

WhatsApp Image 2021 09 08 at 2.09.16 PM
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

बादाम रंगत निखारने का काम करता है। बादाम त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें विटामिन, प्रोटीन और मिनरल जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसे लगाने से एजिंग की समस्या दूर होती है और सन टैन व कालेपन को भी दूर करने में मदद मिलती है।

पैक बनाने का तरीका
रात को 10 बादाम पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उसे छील कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाएं और इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाकर स्क्रब करें। इससे चेहरा गोरा और चमकदार बन जायेगा|

6.हल्दी फेसपैक

WhatsApp Image 2021 09 07 at 4.22.16 PM
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi


हल्दी एक प्राकृतिक औषधी है जो हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाए रखने में मदद करती है|त्वचा की रंगत को निखारने के लिए हल्दी एक सर्वोत्तम उपाय है। इसके अलावा यह हमारी त्वचा को गोरा बनाने और हमारी स्किन टोन को बेहतर करने के लिए भी कारगर उपायों में से एक है|

पैक बनाने का तरीका
पेस्ट बनाने के लिए हल्दी और बेसन या फिर आटे का प्रयोग करें। हल्दी में ताजी मलाई, दूध और आटा मिला कर गाढा पेस्ट बनाएं, इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।

7.गुलाब जल फेसपैक

WhatsApp Image 2021 09 08 at 2.09.18 PM 1
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

गुलाब जल विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से समृद्ध होता है, जिससे हमारी त्वचा कोमल और मुलायम बनाती है| साथ ही यह हमारी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने और त्वचा की tone को बेहतर करने में मदद करता है|

पैक बनाने का तरीका
इस पैक को बनाने के लिए 4 चम्मच जई को आधे घंटे के लिए गुनगुने पानी में भिगो दें, आधा घंटा हो जाने के बाद जई को पानी में से निकाल लें और फिर उसमें गुलाब जल और आधा चम्मच दही डालें| अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट के बाद अपनी त्वचा को पानी से धो लें

8.संतरा फेसपैक

WhatsApp Image 2021 09 08 at 2.09.18 PM
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

संतरा विटामिन-सी से भरपूर होता है जो हमारी त्वचा के लिए लाभदायक सिद्ध होता है| संतरे के उपयोग से आपकी त्वचा गोरी और चमकदार बनने में मदद मिलती है|

पैक बनाने का तरीका
इस पैक को बनाने के लिए संतरे के जूस को हल्दी पाउडर में मिला लें|अब इस मिश्रण को अच्छे से mix कर लें, जिससे कि एक पेस्ट तैयार हो जाएं| अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं और रातभर के लिए इसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें| सुबह अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से साफ़ कर लें|अच्छा परिणाम पाने के लिए आप इस उपाय का रोज़ाना प्रयोग कर सकते है|

9.बेसन का फेसपैक

WhatsApp Image 2021 09 08 at 2.09.24 PM
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

बेसन त्वचा को गोरा करने का अच्छा उपाय है| ये Exfoliator की तरह काम करता है ,जो tan को दूर करता है और किसी भी तरह के काले स्पॉट्स को कम करने में मदद करता है|

पैक बनाने का तरीका
इसके लिए 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच सरसों का तेल और थोड़ा सा दूध मिला कर पेस्ट बना लें। पूरे शरीर पर इस पैक को लगा लें। कुछ देर बाद हाथ से रगड कर छुडाएं और स्नान करें। इससे त्वचा गोरी व मुलायम हो जाएगी।

10.अखरोट फेसपैक

WhatsApp Image 2021 09 08 at 2.09.25 PM
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

अखरोट विटामिन और प्रोटीन से समृद्ध होते हैं जो आपकी त्वचा को स्वस्थ, गोरा और चमकदार बनाने में मदद करता हैं|

पैक बनाने का तरीका
पानी में भीगे हुए बादाम और अखरोट को अच्छे से पीस कर मिक्स कर ले|अब उसमें दही और अलसी को मिला दें| पेस्ट तैयार होने के बाद इसे अपनी त्वचा पर लगाएं| 10 मिनट के बाद फिर त्वचा को ठंडे पानी से साफ़ कर लें|

11.चिरौंजी का फेसपैक

WhatsApp Image 2021 09 08 at 2.09.17 PM
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

चिरौंजी में विटामिन सी, बी2, बी1 और नियासिन पाया जाता है और साथ ही साथ फैटी एसिड और प्रोटीन से भरपूर चिरौंजी स्किन को नेचुरल ऑयल देती है जिससे स्किन की रंगत निखरती है।

पैक बनाने का तरीका
गोरी त्वचा पाने के लिए चिरौंजी,मजीठ, हल्दी का पाउडर लें इसमें थोड़ा सा शहद, नींबू और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे, गरदन, बांहों पर लगाएं और एक घंटे के बाद चेहरा धो दें। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से चेहरे का रंग निखर जाएगा।

12.चुकंदर का फेसपैक

WhatsApp Image 2021 09 08 at 2.09.26 PM
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

चुकंदर, आयरन और विटामिन से समृद्ध होता है जिसकी मदद से हमारे छिद्र साफ़ होते हैं और त्वचा को एक प्राकृतिक गोरा निखार मिलता है|

पैक बनाने का तरीका
इसका प्रयोग करने के लिए एक कटोरी में चार चम्मच बेसन, दो चम्मच हल्दी पाउडर और ताज़ी क्रीम लें| अब चुकंदर को छीलकर उसे मिक्सर में पीस ले| अब इसका जूस एक कटोरे में निकाल लें|फिर इसमें बेसन, हल्दी और क्रीम को एक साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें|फिर इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें|इसके बाद अपनी त्वचा को ठंडे पानी से साफ़ कर लें|इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में तीन बार कर सकते है|

13.मसूर दाल फेसपैक

14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

मसूर दाल में फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयरन, सोडियम, पोटैशियम, सल्फर, कॉपर, जिंक, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट आदि जैसे तत्व पाए जाते हैं जो मुंहासे व उसके दाग-दब्बे, डलनेस दूर करने में बेस्ट माने जाते हैं।

पैक बनाने का तरीका
मसूर की दाल का पाउडर बना लें इसमें अंडे की जर्दी, नीबू का रस व कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। रोज इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं, सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे का रंग निखर जाएगा।

14.मुलेठी फेसपैक

14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi
14 Home Remedies For Glowing Skin In One Day In Hindi

मुलेठी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक गुण भी मौजूद होते हैं, जो संक्रमण से स्‍किन की रक्षा करते हैं। यह स्‍किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।

पैक बनाने का तरीका
मुलेठी का इस्तेमाल काफी सारी बीमारियों का उपचार करने के लिए उपयोग किया जाता है| मुलेठी का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले मुलेठी का जूस तैयार कर लें और रात को सोने से पहले जूस में रूई डुबाकर उसे अपनी त्वचा पर लगाएं और सो जाए|अगली सुबह त्वचा को गुनगुने पानी अच्छे से से धो लें|अच्छे परिणाम पाने के लिए इस उपाय को रोज़ाना किया जा सकता है|

Leave a Reply