10 Bollywood Actors And Actresses Who Got Married In 2021, Katrina Kaif, Vicky Kaushal, Malaika Arora

10 Bollywood Actors And Actresses Who Got Married In 2021, Katrina Kaif, Vicky Kaushal, Malaika Arora

10 Bollywood Actors And Actresses Who Got Married In 2021 क्या आपको पता है कि हर साल की तरह इस साल भी लोगों की नजर सिर्फ सेलिब्रिटीज कपल फिर थी कि कौन से सेलिब्रिटी बनने जा रहे हैं शादी के बंधन में इस साल आज के इस खास रिपोर्ट में हम आपको बी टाउन के उन कपल्स के बारे में बताएंगे जो अपनी न्यू जर्नी यानी कि शादीशुदा जिंदगी गुजारने जा रहे हैं पर आपको बता दें कि इस साल की शादी हमेशा से थोड़ी डिफरेंट थी क्योंकि कोविड-19 थे कपल्स ने सिर्फ क्लोज फ्रेंड और फैमिली के साथ ही सारे फंक्शंस किए

No-10. Varun Dhawan And Natasha Dalal

10 Bollywood Actors And Actresses Who Got Married In 2021
2021 की शादियों का शुरुआत किया बचपन के लव बर्ड वरुण और नताशा की शादी से दोनों एक दूसरे को सिक्स क्लास से जानते हैं नताशा एक फैशन डिज़ाइनर है जिसके ब्रांड का नाम है नताशा दलाल लेबल बचपन से लेकर एक दूसरे के क्रश होने का सफर आज हैपिली एवर आफ्टर तक की कहानी सब का सपना होता है दोनों ने कोविड-19 को मद्दे नजर रखते हुए अपने करीबी दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में ही अलीबाग में शादी की थी

No-9. Diya Mirza And Vaibhav Rekhi

diya
मशहूर अभिनेत्री दीया मिर्जा 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेकी के साथ शादी के बंधन में बंधी थी यह शादी दोनों की दूसरी शादी थी वैभव की पहली वाइफ से एक बेटी है जिसका दीया के साथ गहरा रिश्ता है दीया ने इस शादी से पहले साल 2014 में शादी की थी लेकिन 2019 में दिया ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया आपको बता देगी कन्यादान से लेकर और विदाई के रस्मो तक एक महिला पंडित को दिया ने एलाव किया था सिर्फ अपनी शादी में और फिर 14 मई को दिया ने एक बेटे को जन्म दिया

No-8. Puja Banerjee And Kunal Verma

actor
टीवी जगत की फेमस अभिनेता और अभिनेत्री पूजा और कुणाल के प्यार की दास्तान भी गजब की है दोनों की शादी अप्रैल 2020 में होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस थे दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और उसके बाद अक्टूबर 2020 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने लेकिन इसके बाद नवंबर 2021 में दोनों ने गोवा में बंगाली रिती रिवाज से फिर से शादी की जिस को उनके बेटे ने भी अटेंड किया

No-7. Yami Gautam And Aditya Dhar

yani
यामी और आदित्य के प्यार की कहानी फिल्म पूरी से शुरू हुई थी एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म उड़ी के डायरेक्टर आदित्य धार ने अपने शादी के खबर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और पूरे देश को अपने साधारण शादी से चौंका दिया Also Read:10 Bollywood Actresses Who Became Pregnant And Mothers In 2021

No-6. Rahul Vaidya And Disha Parmar

rahul
राहुल और दिशा के प्यार की कहानी एक सॉन्ग किस रूट से शुरू हुई थी जिसके बाद बिग बॉस फोटो में राहुल ने पूरे देश के सामने अपने टी-शर्ट पर मैरी में लिखकर दिशा को प्रपोज किया था और फाइनली खतरों के खिलाड़ी सीजन इलेवन के सूट के बाद दोनों ने बड़े धूम धाम से शादी कर ली

No-5. Rajkumar Rao And Patralekha

rajkumar
11 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों एक्टर एक्ट्रेस राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी कर ली दोनों ने अपनी शादी में सब्यसाची के आउटफिट पहने थे दोनों के शादी के शादी के वीडियो देखकर उनके प्यार की गहराई भी नजर आ रहे थे दोनों साथ में बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रहे थे

No-4. Katrina Kaif And Vicky Kauahal

katrina
1 कप आफ कॉफी से बहुत कुछ हो सकता है और इस बात को सही साबित किया कैटरीना और विकी की लव स्टोरी ने कॉफी विद करन के शो से हुई थी इनके प्यार की कहानी शुरु इनके प्यार की कहानी ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी लोग कहते हैं कि मोहब्बत इतनी खामोशी से करो कि आपकी शादी शोर मचा दे दोनों ने सुपर रॉयल अंदाज में राजस्थान सवाई माधोपुर बहुत साल पुराने किले में शादी की और दोनों के फंक्शन के फोटो ने पूरी तरह से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया

No-3. Aditya Seal And Anushka Ranjan

nidhi
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के एक्टर आदित्य और अनुष्का एक दूसरे को 3 साल से डेट कर रहे थे फिर साल 2021 में दोनों कपल ने शादी के बंधन में बनने का फैसला ले लिया और अचानक से शादी कर ली दोनों की शादी के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई दोनों के आउटफिट और कपल शूट लोगों को खूब पसंद आई और इन दोनों की शादी को बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने भी इनकी शादी को अटेंड भी किया था

No-2. Ankita Lokhande And Vicky Jain

ankita 9
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और फेमस सीरियल पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बहुत धूमधाम से बिजनेसमैन विकी जैन के साथ 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी थी दोनों की मुलाकात 2018 की एक पार्टी में हुई 2019 में विकी ने अंकिता को प्रपोज कर दिया और फाइनली दोनों की शादी हो गई

Leave a Reply